सरहदों से अच्छी समाजसेवा की कोई पाठशाला नही हो सकती: मंत्री वर्मा

 



• देवास शहर सीनियर काजी रहे मरहूम निसार अहमद साहब के बरसी मौके पर सृष्टि क्लब मे सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मामहाराज विक्रमसिंह पवार, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अश्विनी उपाध्यायमहापौर सुभाष शर्मा, दूरदर्शन पूर्व अधिकारी डॉ. मजहर मेहमूदशहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, जाकीर उल्ला शेखअफजल खान प्रकाश, पत्रकार मदनसिंह धाकड़, जुबेर मदनीभाजपा महामंत्री फूलसिंह चावड़ा उपस्थित थे। अतिथियो का स्वागत काजी निसार अहमद एकेडमी अध्यक्ष नजर मेहमूद, सुल्तान अहमद अशरफी, सैय्यद जफर अली, शोएब अशरफी, फूलसिंह चावड़ा, भालचंद्र तिवारी, अशोक पेशवानी, नजीर सर अशरफी, सईद अशरफी, शाकीर ठेकेदार, सैय्यद मकसूद अली, जुबेर लाला, अखलाक अहमद हाथीवाले, नफीस खान आदि ने किया। अपने स्वागत भाषण मे शहरकाजी मौलाना इरफान अशरफी ने कहा कि 21 सालो से लगातार मेरे पिताजी की बरसी पर समाजसेवियो का सम्मान कर आने वाली पीढ़ी को नई दिशा दी जा रही है। इससे समाज मे जागरूकता आएगी। अपने अतिथि उद्बोधन मे महाराज विक्रमसिंह पवार ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम समाजसेवियो का सम्मान कर समाज मे एकता का प्रकाश फेलेगा। सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि जब ईश्वर ने हमे बनाने मे कोई फर्क नही किया तो हम दुनिया मे रहकर इतना भेदभाव क्यो कर रहे है। हमे मानवता को जीवित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए। डॉ. मजहर मेहमूद ने कहा कि सूफीज्म का तरीका यही है कि गंगा जमना तहजीब को आगे बढ़ाया जाए और गरीब नवाज के दर से निजामुद्दीन ओलिया के दर से एकता का जो संदेश सारे देश मे फेल रहा है, उसी का प्रतिबिम्ब आज का ये सम्मान समारोह है। सज्जन वर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सरहदो से अच्छी समाजसेवा की कोई पाठशाला नही हो सकती। हमे समाजसेवा का जज्बा कायम रखना है तो सरहदो पर जाना चाहिए और देश के जवानो से सीखना चाहिए। कार्यक्रम मे महापौर सुभाष शर्मा, मनोज राजानी ने भी अपनी बात रखी। समाजसेवा के क्षेत्र मे योगदान देने वाले शौकत हुसैन व धर्मेन्द्रसिंह बैस का सम्मान किया गया। ईद मिलादुनबी पर बेहतर घर सजाने पर जावेद बाबा को गुम्बदे खिजरा की कृति दी गई। कार्यक्रम मे कुरआन की तिलावत काजी नौमान अहमद अशरफी ने की व काजी हुसैन अहमद अशरफी ने नात के अशआर पढ़े। संचालन शकील पठान ने किया एवं आभार एकेडमी अध्यक्ष नजर मेहमूद ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग