Posts

आत्मा की शुचि/निर्मलता ही मोक्ष का मार्ग है- पंडित प्रबल जी शास्त्री

Image
देवास। दिगंबर जैन समाज के दश लक्षण पर्व के चतुर्थ दिन पंडित प्रबल जी शास्त्री ने उत्तम शौच धर्म का महत्व समझाते हुए कहा कि  उत्तम शौच धर्म में शौच/शुचि का अर्थ होता है शुद्धि/पवित्रता।  सबसे पहली बात तो यह जान लेना चाहिए कि गंगादि में हज़ारों स्नान करने से शौचधर्म नहीं होता है।  वह मिथ्यादृष्टि हैं जो इस शरीर को स्नानादि से साफ़ कर लेने को शौच मानते हैं, जबकि ज्ञानी-जन कहते हैं कि शरीर को शुद्ध मानना वृथा है ।शौचधर्म का प्रयोजन तो आत्मा को पवित्र करने से होता है, इसका इस देह से कोई सम्बन्ध नहीं मानना।  अनादि काल से यह आत्मा लोभ रूपी मल से मलिन हो रखा है उसे पवित्र करना तथा करने का भाव आना ही शौचधर्म है।  लोभ 4 प्रकार होता है - जीवन को लोभ, निरोगता का लोभ, इन्द्रियों का लोभ, भोग्य सामग्री का लोभ। इन सभी 4 प्रकार लोभ का अत्यंत अभाव हो जाना ही शौच धर्म है ! लोभ-रूप मैल को धोने का जल - जो समभाव और संतोष रूपी जल से इस लोभरूपी मल को धोता है, उसी के निर्मल शौचधर्म होता है ! दूसरे का वैभव, ऐश्वर्य, यश, ज्ञान, पुण्य का उदय, प्रभाव, स्त्री, संतान, धन, संपत्ति इत्यादि देख कर कभी ईर्ष्या नहीं रखन

बारीश में जिला अस्पताल की हालत खस्ता, जगह-जगह दीवारो से टपक रहा पानी करंट फैलने एवं छत का भारी हिस्सा गिरने की आशंका

Image
देवास। बारीश के दिनो में जिला अस्पताल की हालत काफी खस्ता है। ग्राउंण्ड फ्लोर से ऊपर की मंजिल तक छतो से पानी टपक रहा है। प्रतिदिन मरीज व परिजन फिसलने से गिर रहे है। करंट फैलने का खतरा है। नगर जनहित सुरक्षा समिति अध्यक्ष अनिलसिंह बैस, विनोदसिंह गौड़ ने बताया कि जिला अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में चारो ओर छत का पानी टपक रहा हैं। मरीजो के बैठने व्यवस्था तक नही बची है। परिजन मरीजो को संभलकर निकाल रहे है। दोनो को ही गिरने का डर रहता है। संभलकर निकलना पड़ता है। खासकर प्रसूति महिलाओ को निकलने में काफी परेषानी खड़ी हो रही है। पानी टपकने से नीचे लगे टाईल्स पर गिरने की आशंका बनी हुई। जहां पानी टपक रहा है उसके ऊपर शौचालय बना हुआ हैं, जिसका गंदा पानी छत से रिसकर तेजी से नीचे आ रहा हैं। जिससे गंभीर बीमारी व संक्रमण फैलने की संभावना है। समिति विजयसिंह तंवर एवं सुभाष पहलवान वर्मा ने बताया कि पहली मंजिल पर पानी रिसाव होने के कारण गर्भवती महिलाओ के पीपीट को बंद कर ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित किया गया है, जिस कारण मरीजो व परीजनो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। पानी रिसने के कारण छत का भारी हि

बच्चों ने बनाए मिट्टी के गणेश, घर में करेंगे पूजा

Image
देवास। सरस्वती विद्या मंदिर भोंसले कालोनी देवास में मिट्टी से गणेश जी बनाओ कार्यशाला संपन्न हुई । उसमें शिशु वर्ग के 51 छात्र छात्राओं एवं बाल वर्ग के कक्षा षष्टी से अष्टम् तक के छात्र छात्राओं ने सुंदर आकर्षक गणेश प्रतिमाओं को आकार दिया कार्यक्रम में मुख्यतिथि गोपाल माहेश्वरी कार्यकारी संपादक देवपुत्र पत्रिका इंदौर तथा विशेष अतिथि सुनील सोनी प्रबंधक प्रशिक्षण केन्द्र थे। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य माधवानंद दुबे ने दिया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती के द्वारा शिक्षा के साथ भैया बहिनों मे सृजनात्मक एवं कलात्मक गुणों का विकास हो उस दृष्टि से  विद्यालय में ऐसी गतिविधियां संचालित की जाती है। बच्चों द्वारा बनाए गए मिट्टी के गणेश जी की दस दिनों तक घरों में पूजा की जाएगी। 

क्षमा धर्म हमें सहनशीलता से रहने की प्रेरणा देता है - प्रतिष्ठाचार्य पंडित प्रबल जी शास्त्री

दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण पर्व का प्रथम दिन -उत्तम क्षमा धर्म देवास । पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कवि कालिदास मार्ग पर पर्युषण के प्रथम दिन पं. प्रबल जी शास्त्री द्वारा उत्तम क्षमा धर्म का अर्थ समझाते हुए कहा गया कि क्षमावाणी पर्व का अपना एक अलग ही महत्व होता है । क्षमा पर्व हमें सहनशीलता से रहने की प्रेरणा देता है। अपने मन में क्रोध पैदा न होने देना और अगर हो भी जाए तो अपने विवेक से, नम्रता से उसे विफल कर देना क्षमा धर्म है। अपने भीतर आने वाले क्रोध के कारण को ढूंढकर क्रोध से होने वाले अनर्थो के बारे में सोचना और अपने क्रोध को क्षमारूपी अमृत पिलाकर अपने आप को और दूसरों को भी क्षमा की नजरों से देखना चाहिए। अपने से जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए खुद को क्षमा करना और दूसरों के प्रति भी इसी भाव को रखना इस पर्व का महत्व है। क्षमा पर्व मनाते समय अपने मन में छोटे बड़े का भेदभाव न रखते हुए सभी से क्षमा मांगना इस पर्व का उद्देश्य है। हम सब यह क्यों भूल जाते है कि हम इंसान है और इंसानों से गलतियां हो जाना स्वाभाविक है। यह गलतियां या तो हमसे हमारी परिस्थितियां करवाती है या अज्ञानतावश हो

सीएम हैल्पलाईन एवं जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी निराकरण नही होने से ग्रामीण होने लगे मायूस शासन की योजना आवास

Image
, शौचालय निर्माण एवं पट्टे का नही मिल रहा लाभ देवास। सीएम हैल्पलाईन एवं जनसुनवाई प्रशासन द्वारा लोगो की त्वरित समस्याएं हल करने के लिए बनाई गई है। लेकिन इन पर हजारो की संख्या में शिकायते दर्ज होने के बाद भी अधिकारियो द्वारा लोगो की समस्याओ का निराकरण नही हो रहा है। आमजन अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। ग्राम नागुखेड़ी के ग्रामीणो ने पचासो बार सीएम हैल्पलाईन एवं 6 से 8 बार जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी समस्याओ का निराकरण नही किया जा रहा है। कलेक्टर सहित आला अधिकारियो द्वारा सीएम हैल्पलाईन की लंबित समस्याओ को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए जाते है, लेकिन वे निर्देश सिर्फ औपचारिकता के रूप में ही रहते है, उन पर पूर्ण रूप से अमल नही होता। यदि लोगो की समस्याओ के शीघ्र निराकरण शासन के अधिकारियो द्वारा किए जाते तो आज जनसुनवाई में लोगो की इतनी भीड़ नही लगती और नाही सीएम हैल्पलाईन पर एक व्यक्ति द्वारा 4 से 5 बार शिकायते दर्ज कराई जाती। मंगलवार को ग्राम नागूखेड़ी (दुर्गानगर) तहसील देवास के पात्र व्यक्तियों को शासन द्वारा दी जा रही शासकीय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण की राशि ए

संस्था सेवनमाईंड सीक्रेट द्वारा पर्सनालिटी डेवलपेंट शिविर संपन्न, बच्चों ने सीखे मेमोरी बढ़ाने के गुर

देवास। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 पर सेवनमाईंड सीक्रेट संस्था द्वारा पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काउंसलर डिंपल शर्मा ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए याददाश्त बढ़ाने, बातचीत करने तथा बॉडी लेग्वेज के बारे में विस्तार से बताया।  स्टे्रस मेनेजमेंट, टाईम मैनेजमेंट, स्टेज फियर के साथ साथ अपने मन के डर को कैसे समाप्त किया जाए। आपने बताया कि हमें खुद पर विश्वास होना आवश्यक है अगर हम अपने विश्वास को मजबूत बनाएंगे तो कोई काम मुश्किल नहीं हो सकता आपका विश्वास मजबूत है तो हर चीज आपके लिये संभव है।  आपने जीवन को संयमित करने तथा जीवन में प्रगति करने के गुर भी बताए। कार्यक्रम का संचालन संगीता सोलंकी ने किया। 

कीटनाशक से बर्बाद हुई फसल किसान हो रहे परेशान नहीं हो रही सुनवाई

देवास। कोटिया पानी एवं भूरियापुरा के लक्षमण भिलाला, दिलीप, बलराम, जगदीश ने जिलाधीश को आवेदन देकर नर्मदा एग्रो एजेंसी के खिलाफ शिकायत कर बताया कि नर्मदा एग्रो एजेंसी द्वारा दिए गए कीटनाशक के छिड़काव के बाद किसानों की मक्का की पूरी फसल बर्बाद हो गई। इस बात से नर्मदा एग्रो एजेंसी संचालक को अवगत कराया तो उन्होंने किसानों से कहा कि तुम मुझ पर गलत इलजाम लगा रहे हो मेरा दिया हुआ कीटनाशक गलत नहीं है और तुमसे जो बने कर लो। किसानों द्वारा इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी बागली को की लेकिन इसके पश्चात भी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों ने जिलाधीश से मांग की है कि उक्त एजेंसी की कीटनाशक दवाईयों की जांच की जाए तथा दोषी पाये जाने पर उसे कड़ी सजा दी जाए एवं हमारी फसल का मुआवजा दिलवाया जाए।