बच्चों ने बनाए मिट्टी के गणेश, घर में करेंगे पूजा


देवास। सरस्वती विद्या मंदिर भोंसले कालोनी देवास में मिट्टी से गणेश जी बनाओ कार्यशाला संपन्न हुई । उसमें शिशु वर्ग के 51 छात्र छात्राओं एवं बाल वर्ग के कक्षा षष्टी से अष्टम् तक के छात्र छात्राओं ने सुंदर आकर्षक गणेश प्रतिमाओं को आकार दिया कार्यक्रम में मुख्यतिथि गोपाल माहेश्वरी कार्यकारी संपादक देवपुत्र पत्रिका इंदौर तथा विशेष अतिथि सुनील सोनी प्रबंधक प्रशिक्षण केन्द्र थे। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य माधवानंद दुबे ने दिया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती के द्वारा शिक्षा के साथ भैया बहिनों मे सृजनात्मक एवं कलात्मक गुणों का विकास हो उस दृष्टि से  विद्यालय में ऐसी गतिविधियां संचालित की जाती है। बच्चों द्वारा बनाए गए मिट्टी के गणेश जी की दस दिनों तक घरों में पूजा की जाएगी। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय