कीटनाशक से बर्बाद हुई फसल किसान हो रहे परेशान नहीं हो रही सुनवाई

देवास। कोटिया पानी एवं भूरियापुरा के लक्षमण भिलाला, दिलीप, बलराम, जगदीश ने जिलाधीश को आवेदन देकर नर्मदा एग्रो एजेंसी के खिलाफ शिकायत कर बताया कि नर्मदा एग्रो एजेंसी द्वारा दिए गए कीटनाशक के छिड़काव के बाद किसानों की मक्का की पूरी फसल बर्बाद हो गई। इस बात से नर्मदा एग्रो एजेंसी संचालक को अवगत कराया तो उन्होंने किसानों से कहा कि तुम मुझ पर गलत इलजाम लगा रहे हो मेरा दिया हुआ कीटनाशक गलत नहीं है और तुमसे जो बने कर लो। किसानों द्वारा इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी बागली को की लेकिन इसके पश्चात भी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों ने जिलाधीश से मांग की है कि उक्त एजेंसी की कीटनाशक दवाईयों की जांच की जाए तथा दोषी पाये जाने पर उसे कड़ी सजा दी जाए एवं हमारी फसल का मुआवजा दिलवाया जाए। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया