Posts

मंत्री जीतु पटवारी ने कलेक्ट्रेट के ओटले पर बैठकर सुनी दिव्यांगो की समस्याएं

Image
देवास। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मंत्री तथा देवास जिला प्रभारी जीतु पटवारी रविवार को कलेक्टर कार्यालय में बैठक लेने पहुंचे। बैठक के पूर्व दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के जिलाध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में मंत्री पटवारी को दिव्यांग को उनका हक दिलाने व शहर में आ रही विभिन्न समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री श्री पटवारी ने दिव्यांगो की समस्याओ को कलेक्टर कार्यालय के ओटले पर बैठकर ध्यानपूर्वक सुना। दिव्यांगो ने मंत्री पटवारी को बताया कि दिव्यांग अधिनियम 2016 के अंतर्गत दिए जाने वाली सुविधा को धरातल पर लाने के लिए देवास जिले में समस्त बस स्टेण्ड पर दिव्यांगो को किराए में रियायत का सूचना बोर्ड लगाया जाए। बसो में 1 से 5 तक आरक्षित सीट के लिए निर्देशन अनिवार्य किया जाए। दिव्यांग को 50 प्रतिशत किराए में रियायत का स्टीकर भी समस्त बसो में लगा होना चाहिए, ताकि कोई भी बस ऑपरेटर किसी भी दिव्यांग से बहस न कर सके। देवास जिला अस्पताल मेडीकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग को रेल्वे रियायत के लिए प्रमाण पत्र नही बनाया जा रहा है। रेल्वे नियमानुसार 40 प्रतिशत दिव्यांगो को हर यह स

अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरे और किताबों पर पढ़ने वाले संकट के बादल मंडरा रहे हैं

Image
साहित्य संस्कृति और अभिव्यक्ति के वैचारिक तीन दिवसीय सत्र में प्रगतिशील लेखक संघ का 17वां राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में संपन्न देवास। आज सारे मुल्क में जो हालात है, वह आजादी के पहले कभी नहीं थे। देष बदल गया है, भारतीयता की पहचान खत्म हो रही है। भारत धर्मनिरपेक्षता की जान पहचान भी खोता जा रहा है। भारत ने जो सपने देखे थे वे अब नहीं है। देश में फांसीवाद और पूंजीवाद का खतरा बढ़ रहा है। भारत के लोकतंत्र और संविधान पर भी खतरे मंडरा रहा है। अभिव्यक्ति की आजादी भी गहरे संकट में है। हमें फांसीवादी ताकतों से लडने के लिए आंदोलित होना पड़ेगा। यह बात प्रगतिशील लेखक संघ संघ के 17वें अधिवेशन जयपुर के तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष पुन्नीलन ने अपने भाषण में कही।      उद्घाटन सत्र अभिव्यक्ति के खतरे उठाने होंगे विषय पर बोलते हुए भाषाविद एवं विचारक गणेश एन. देवी ने कहा कि साहित्य खुद अपने आप में संघर्ष कर लड़ाई लड़ रहा है। आज कहीं साहित्यकर्मी जेल में बंद है तो कोई मारे जा रहे हैं। अभिव्यक्ति की विरासत मिटाई जा रही है तो मंदी के दौर में रोजगार गायब होते जा रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्य

किसान के बेटे ने रचा इतिहास, थाईलैंड में जीता स्वर्ण पदक

Image
देवास। एशियन तटीय नोकायान चौंपियनशीप पटाया थाईलैंड में सम्पन्न हुई। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे आर्मी रोइंग नोड पुणे से ब्रिगेड ऑफ द गार्ड रेजीमेंट के 17 गार्ड लांस नायक राजकुमार परिहार ग्राम मुंडला आना ने क्वार्ट्ज में स्वर्ण पदक जीता। परिहार की उपलब्धि में आर्मी रोइंग नोट कोचेस स्टॉप और ब्रिगेड ऑफ द गार्ड रेजीमेंट का अहम योगदान रहा। परिहार ने समाज ही नही अपितु देश एवं प्रदेश सहित परिवार का नाम रोशन किया। परिहार सेवा सहकारी संस्था आमलाताज प्रबंधक भीमसिंह परिहार के भतीजे है। परिहार की इस उपलब्धि पूर्व विधायक तेजसिंह सेंधव, इंदरसिंह गौड़, संतोष शुक्ला, पूर्व पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, मेहरबानसिंह रलायति, आयुस पाटनी, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक देवगढ प्रकाशचन्द्र कारपेंटर, सैल्समेन जवाल क्षसिंह ठाकुर, जसमतसिंह सायल, प्रबंधक देवगढ, धीरजसिंह फागटी, बाबूलाल मेहता, सत्यनारायण चौधरी, सोनु पाटीदार, रविराजसिंह ठाकुर सहित ग्रामीणों ने राजकुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

ग्राहक को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने पर उपभोक्ता फोरम ने बैंक पर लगाया जुर्माना

देवास । अपने ग्राहक को संतोषजनक सेवा न देकर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के एक मामले में देवास में उपभोक्ता फोरम ने प्रकरण में बैंक को अपने ग्राहकों के साथ सेवा सुधारने के निर्देशों के साथ जुर्माना लगाया है ।  देवास में नर्मदा झाबुआ बैंक गोया स्थित ब्रांच की एक ग्राहक श्रीमती अनिता चव्हाण ने अपने बेटे की ट्यूशन की छह हजार रुपयों की फीस जमा करने के लिए एक चेक जारी किया जो खाते में पर्याप्त से अधिक राशि होने के बावजूद बैंक ने रेफर तो ड्रावर होने के नाम पर खारिज कर दिया जिसकी सूचना ग्राहक को महीनों बाद मिली । जब श्रीमती चव्हाण ने इस मामले में बैंक में पूछताछ की तो  उन्हें न तो संबंधित अधिकारी से और न ही उच्च अधिकारियों से कोई संतोषजनक जवाब  मिला । लगातार फॉलोअप के बाद ग्राहक को अपने खाते का रिकार्ड दिखने से पता चला कि उसमें से बैंक द्वारा राशि डेबिट और क्रेडिट की गई है तथा उसका शुल्क भी उनके खाते से काटा गया है। जब इस मामले में संबंधित अधिकारी से पूछताछ की गई तो अपनी गलती स्वीकार न करते हुए कहा कि आपको चेक जारी करने से पहले हमसे पूछना चाहिए । थक हारकर श्रीमती चव्हाण ने सारे मामले से

मड हिल रन मे फॉरेस्ट ब्युटी, रिवर क्रासिंग, कीचड़ मे दौड़े, पहाड़ पर चढ़े और जंगल किया पार

Image
फारेस्ट मड हिल रन में देवास के अजयसिंह राठौड़ को मिला प्रथम स्थान देवास।   रविवार की सुबह एडवेंचर की एक्टिविटी  के नाम रही। शहर में फिटनेस की अवेरनेस के लिए काम कर रही संस्था वल्र्ड ऑफ फिटनेस की फिटनेस फिक आरती महेश्वरी ने इस बार कुछ अनूठा आयोजन इंदौर के बैटमा मे किया। इसका नाम था फॉरेस्ट मड हिल रन इसमे सेंकड़ों धावको ने भाग लिया। इसमे इंदौर और देवास के अलावा आस-पास के  क्षेत्र के लोग भी शामिल हुवे। आयोजन मे 12 साल के बच्चों से लेकर 65 साल के बुजुर्ग भी सामिल हुवे। नेहरू युवा केंद्र, खेल मंत्रालय ( भारत सरकार ) ने विजेताओं और ए आई ऐम रनिंग गु्रप देवास के कोच जितेंद्र गोस्वामी को सम्मानित किया। कोच जितेंद्र गोस्वामी ने बताया प्रकृति को बचाने और संवारने की थीम को लेके इस रन का आयोजन किया गया। उन्होंने ने बताया कि आयोजन की शुरुआत सुबह 6 बजे हुई। लोगों ने अलग-अलग केटेगरी मे भाग लिया और अलग - अलग टास्क को पूरा किया।  सबसे पहले दस और 5 किलोमीटर की मड में हुई। इसमे धावकों को कीचड़ मे दोड़कर, चलकर, लेटकर, टायर के साथ आगे बढ़कर गंतव्य तक पहुचना था। इसके बाद रिवर क्रासिंग हुई। नदी पर बंधी रस्सी

गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज का पैर हुआ सुन्न, मरीज ने डॉक्टर के खिलाफ दिया जिलाधीश को आवेदन

देवास। न्यू देवास झोन क्र. 2 निवासी आरती चौहान ने जिलाधीश को आवेदन देकर डॉ शेरसिंह के खिलाफ शिकायत की है। आरती चौहान ने बताया कि मेरी तबियत खराब होने से मै श्रीकृष्ण मेडिकल न्यू देवास झोन क्र. 2 देवास पर डॉ. शेरसिंह के पास इलाज करवाने गई थी। डॉ. शेरसिंह ने मेरा इलाज किया और इलाज के दौरान मुझे एक इंजेक्शन लगाया जिससे कि मेरा पूरा पैर सुन्न हो गया है। डॉ. शेरसिंह ने मुझे गलत इंजेक्शन लगाया तथा मेरे इलाज में लारवाही की है। डॉ शेेरसिंह द्वारा ही श्रीकृष्ण मेडिकल का संचालन भी किया जाता है। डॉ. शेरसिंह के पास किसी भी प्रकार की एमबीबीएस की डिग्री नहीं है उसके द्वारा एमबीबीएस का बोर्ड लगा रखा है और वह मेडिकल व क्लिनिक दोनों का संचालन कर रहा है ओर आमजन का इलाज भी कर रहा है, जिससे कि आमजन की जान को खतरा हो सकता है। आरती चौहान ने जिलाधीश से मांग की है कि उक्त डॉक्टर की जांच करवाई जाए ताकि आमजन की जान बच सके। उन्होंने कहा कि मेरा पैर डॉ. शेरसिंह की वजह से खराब हुआ है अत: डॉ. शेरसिंह से मुझे मेरेे इलाज का खर्च दिलवाया जाए एवं उस पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। 

रोटरी क्लब की सुरश्री प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा पांच लाख का इनाम

Image
देवास । रोटरी डिस्ट्रिक 3040 अपने 100 से अधिक क्लबों के लिए एक खुली अंतरराष्ट्रीय सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है । देवास में युवा गायकों के लिए 22 को ऑडिशन होगा ।  प्रतियोगिता में 28 दिसंबर को भोपाल में होने वाले मेघा फाइनल का पहला पुरस्कार पांच लाख रुपयों का होगा जिसमे फि़ल्म संगीत जगत की नामचीन हस्तियां भाग लेंगी । देवास ऑडिशन में भाग लेने के इच्छुक सरस्वती विद्यापीठ लक्ष्मण नगर, सिटी कॉन्वेंट स्कूल राजारामनगर तथा किंडर स्कूल राजोदा रोड पर 20 सितंबर तक अपनी इंट्री करवा सकते है । देवास रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधीर पंडित व सचिव समरजीत जाधव ने बताया कि 22 सितंबर रविवार को परिणय वाटिका भोपाल चौराहे पर सुबह 9 बजे से ऑडिशन होगा जिसमें 15 से 21 वर्ष के गायक गायिकाएं भाग ले सकेंगे । सौ रुपये इंट्री फी एवम अंकसूची की प्रतिलिपि के साथ, इच्छुक परिणय वाटिका पर होने वाले इस ऑडिशन में भाग ले सकेंगे जहां प्रतियोगियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी । आयोजन के समन्वयक मोहन वर्मा तथा अजय सोलंकी ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक के इस अभिनव आयोजन का ये पांचवा वर्ष है । क्लब स्तर पर चुने गए व

युवाओं को किताबों की दुनिया में वापस लाने के लिए देश के विभिन्न भागों में प्रवासरत पुस्तक यात्रा देवास पहुंची

Image
- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने पुस्तक यात्रा के आगमन पर किया गोष्ठी का आयोजन देवास। रविंद्रनाथ टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केंद्र, वनमाली सृजन पीठ की पहल और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देवास के तत्वावधान में पुस्तक यात्रा का देवास में आगमन पर अभिनंदन समारोह और साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन हुआ।  देवास पहुंचने पर बैंक नोट प्रेस श्रम कल्याण केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएनपी  महाप्रबंधक राजेश बंसल, विशेष अतिथ उप महाप्रबंधक एस महापात्रा एवं अन्य अतिथि विक्रमसिंह गोहिल, नवीन मयूर उपस्थित थे। अध्यक्षता नराकास के नगर सचिव संजय भावसार ने की। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उसके पश्चात पुस्तक यात्रा के सभी सदस्यों का अतिथियों द्वारा पुष्पमाला से स्वागत कर सम्मान किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री बंसल ने अपने उद्बोधन  में पुस्तक को अपना मित्र बताते हुए पुस्तक के बारे मे बताया यात्रा का शुभारंभ भोपाल, बिलासपुर, खंडवा, वैशाली, हजारीबाग से एक साथ प्रारंभ की गई। यह शहरों कस्बों गांव से गुजरते हुए लोगों को पुस्तक और संस्कृति से जुडने क

देवास की बेटी रोमा रघुवंशी ने मिसेस एमपी का खिताब जीता

Image
देवास। जिंदगी में जीतने का जज्बा हो तो देखे गए ख्वाब कभी न कभी पूरे जरूर होते है। एक बार फिर मप्र देवास की बेटी रोमा रघुवंशी ने मिसेस एमपी का खिताब जीतकर प्रदेश, शहर व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उक्त जानकारी देते हुए वैभव शर्मा ने बताया कि ए.आर. मिसेस इंडिया 2019 विगत दिनो मुंबई में सम्पन्न हुआ। जिसमें रोमा ने मध्यप्रदेश का ताज जीत कर एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया। एआर मिसेस इंडिया 2019 के ऑडिशन्स मेें 20 राज्यो के अलग-अलग हिस्सो में हुए थे। मध्यप्रदेश के भोपाल में 7 अगस्त को आयोजित ऑडिशन्स में भाग लेकर रोमा रघुवंशी ने टॉप 60 में अपनी जगह बनाई। फिर ग्रैंड फिनाले के लिए उन्हें मुम्बई बुलाया गया। जहा 11 से 14 सिंतबर तक होटल रिट्रीट में ग्रुमिंग क्लासेस चली और 15 सिंतबर को ग्रैंड फिनाले में मिसेस मध्यप्रदेश के ताज को अपने नाम किया। इस खिताब के साथ ही उन्हें ए.आर. मिससे ब्यूटीफुल हेयर इंडिया का भी खिताब मिला। इस प्रतियोगिता के आयोजक मिस्टर आशीष राय थे, जो एआर एंटरटेनमेंट ग्रुप के फाउंडर भी है। महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए एआर एंटरटेनमेंट ग्रुप ने एआर मिससे इंडिया 2019 का आयोजन किया।

हिंदी हमारी मातृभाषा है, इससे मां की तरह प्यार करें और वैसा ही जुड़ाव रखें

Image
-सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी में मनाया गया हिन्दी दिवस देवास। हिंदी हमारी मातृभाषा है, इससे मां की तरह प्यार करें और वैसा ही जुड़ाव रखें। दूसरी भाषाएं हमारे लिए मौसी की तरह हो सकती है और बेहतर भविष्य के लिए उनसे जुड़े रहना भी जरूरी है। मगर किसी भी कीमत पर हिंदी का मान कम करके नही। यह बात अतिथि वक्ताओ ने रचनात्मक कार्यों एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अग्रणी संस्था सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल में हिन्दी दिवस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कही। हिंदी भाषा को लेकर हुए इस अनुपम कार्यक्रम में अतिथि रूप में ख्यात उपन्यास और कहानीकार डॉ. प्रकाश कांत, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय एवं रचनाकार मोहन वर्मा थे। कार्यक्रम को देख अतिथि अद्भूत, आश्चर्यजनक, अकल्पनीय जैसे शब्दो से कार्यक्रम को सराहा। अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक शकील कादरी ने किया। कहानीकार डॉ. कांत ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति हिंदी के मान को बनाये रखने के लिए नई पीढ़ी द्वारा किये जा रहे प्रय्यासों की बानगी है जो निश्चित ही हिंदी के भविष्य को लेकर आश्वस्त करती है। रचना

जी लाईफ ग्रुप्स ऑफ कंपनी के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर दिया ज्ञापन

देवास। जी लाईफ ग्रुप्स ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (मुख्य आरोपी) की गिरफ्तारी की मांग लेकर आवेदको ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी के नाम ज्ञापन दिया।  आवेदक सुरेन्द्रसिंह सेंधव ने बताया कि गिरीराज पांडे, सुनील पिता आनंदीलाल शर्मा, मनोज कुमार पांडे तथा प्रमोद कुमार पांडे एवं पप्पू पवार तथा अशोक शर्मा पिता राधेश्याम शर्मा लाईफ ग्रुप्स ऑफ कंपनी के डायरेक्टर होने के नाते महत्वपूर्ण आरोपी है, उदयपुर पुलिस राजस्थान के द्वारा गिरीराज पांडे को जुलाई 2019 में गिरफ्तार कर लिया है तथा तब से ही आरोपी गिरीराज पांडे उदयपुर पुलिस के अधीनस्थ अपराध क्रं. 8ध्2018 में प्रतापनगर थाना जिला उदयपुर में न्यायिक हिरासत में है। गिरीराज पांडे मुख्य आरोपी है तथा बीएनपी थाने देवास द्वारा अपने अनुसंधान के दौरान उसकी अनुपस्थिति में चालान पेश किया गया है, वर्तमान में थाना बीएनपी देवास को यह जानकारी होने के बाद भी कि मुख्य आरोपी गिरीराज पांडे गिरफ्तार हो चुका है, उसको प्रोडक्शन वारंट से देवास लाने अथवा उसकी गिरफ्तारी के कोई प्रयास नही किए जा रहे हे। इसके कारण न्यायालय के समक्ष प्रचलित प्रकरण में भी प्रगति नही ह