रोटरी क्लब की सुरश्री प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा पांच लाख का इनाम


देवास । रोटरी डिस्ट्रिक 3040 अपने 100 से अधिक क्लबों के लिए एक खुली अंतरराष्ट्रीय सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है । देवास में युवा गायकों के लिए 22 को ऑडिशन होगा ।  प्रतियोगिता में 28 दिसंबर को भोपाल में होने वाले मेघा फाइनल का पहला पुरस्कार पांच लाख रुपयों का होगा जिसमे फि़ल्म संगीत जगत की नामचीन हस्तियां भाग लेंगी । देवास ऑडिशन में भाग लेने के इच्छुक सरस्वती विद्यापीठ लक्ष्मण नगर, सिटी कॉन्वेंट स्कूल राजारामनगर तथा किंडर स्कूल राजोदा रोड पर 20 सितंबर तक अपनी इंट्री करवा सकते है ।
देवास रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधीर पंडित व सचिव समरजीत जाधव ने बताया कि 22 सितंबर रविवार को परिणय वाटिका भोपाल चौराहे पर सुबह 9 बजे से ऑडिशन होगा जिसमें 15 से 21 वर्ष के गायक गायिकाएं भाग ले सकेंगे । सौ रुपये इंट्री फी एवम अंकसूची की प्रतिलिपि के साथ, इच्छुक परिणय वाटिका पर होने वाले इस ऑडिशन में भाग ले सकेंगे जहां प्रतियोगियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी ।
आयोजन के समन्वयक मोहन वर्मा तथा अजय सोलंकी ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक के इस अभिनव आयोजन का ये पांचवा वर्ष है । क्लब स्तर पर चुने गए विजेता दूसरे राउंड के लिए इंदौर तथा तीसरे राउण्ड के लिए भोपाल ले जाये जाएंगे। प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार 5 लाख,दूसरा 31 हज़ार और तीसरा 21 हज़ार का होगा । मेगा फिनाले 28 दिसंबर को भोपाल में होगा ।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग