मड हिल रन मे फॉरेस्ट ब्युटी, रिवर क्रासिंग, कीचड़ मे दौड़े, पहाड़ पर चढ़े और जंगल किया पार

फारेस्ट मड हिल रन में देवास के अजयसिंह राठौड़ को मिला प्रथम स्थान



देवास।  रविवार की सुबह एडवेंचर की एक्टिविटी  के नाम रही। शहर में फिटनेस की अवेरनेस के लिए काम कर रही संस्था वल्र्ड ऑफ फिटनेस की फिटनेस फिक आरती महेश्वरी ने इस बार कुछ अनूठा आयोजन इंदौर के बैटमा मे किया। इसका नाम था फॉरेस्ट मड हिल रन इसमे सेंकड़ों धावको ने भाग लिया। इसमे इंदौर और देवास के अलावा आस-पास के  क्षेत्र के लोग भी शामिल हुवे। आयोजन मे 12 साल के बच्चों से लेकर 65 साल के बुजुर्ग भी सामिल हुवे। नेहरू युवा केंद्र, खेल मंत्रालय ( भारत सरकार ) ने विजेताओं और ए आई ऐम रनिंग गु्रप देवास के कोच जितेंद्र गोस्वामी को सम्मानित किया। कोच जितेंद्र गोस्वामी ने बताया प्रकृति को बचाने और संवारने की थीम को लेके इस रन का आयोजन किया गया। उन्होंने ने बताया कि आयोजन की शुरुआत सुबह 6 बजे हुई। लोगों ने अलग-अलग केटेगरी मे भाग लिया और अलग - अलग टास्क को पूरा किया।  सबसे पहले दस और 5 किलोमीटर की मड में हुई। इसमे धावकों को कीचड़ मे दोड़कर, चलकर, लेटकर, टायर के साथ आगे बढ़कर गंतव्य तक पहुचना था। इसके बाद रिवर क्रासिंग हुई। नदी पर बंधी रस्सी से लटक कर प्रतिभागियों को एक से दूसरे किनारे तक पहुचना था। इसके बाद फॉरेस्ट रन जंगल को पार कर धावकों को पहाड़ पर चड़कर प्रतिभागियों ने पौधा रोपण किया। देवास से करीब 20 लोगो ने हिस्सा लिया। डॉ बालू सिंह, डॉ वालिंबे, एस.के शुक्ला, संदीप वर्मा, दीपिका पटवारी, मनमीत कोर, आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस आयोजन मे 100 से अधिक आर्मी ऑफिसर्स और जवान भी शामिल हुवे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में