Posts

ऑनलाइन गेम खेलने में लूट गई लाखों की दौलत, ऑनलाइन गेमों से हो जावें सावधान 

Image
सिंगापुर के बैंक खाते में जमा की गई रकम  बड़ी संख्या में लोगों से की गई ठगी देवास । आज तकनीक के युग में व्यक्ति का उठने से लेकर सोने तक केवल मोबाइल में ध्यान रहता है जिसमें वह विभिन्न प्रकार की एप्लीकेशन और गेमों को अपने मोबाइल में इंस्टाॅल कर मनोरंजित होते रहता है। इन्हीं एप्पलीकेशन और गेमों के माध्यम से यदि आपके खाते में पैसा आ जाये तो क्या बात ? लेकिन यदि इन्ही की वजह से आपके जीवन की गाढ़ी कमाई लूट जावे तो कैसा लगेगा ? कुछ ऐसा ही मामला देवास में देखने को मिला है जहां ऑनलाइन गेम खिलवाने पर एक अंक चुनना पड़ता है और जो अंक पर अधिक पैसा लगा हो उसे साफ्टवेयर कभी नहीं खोलता है। गेम खेलने वाला व्यक्ति आज नही तो कल जीतने की उम्मीद में लगातार पैसा लगाता रहता है और पूरा पैसा कंपनी हड़प कर जाती है।  एसपी सीएस सोलंकी ने बताया कि बागली में इस संबंध में धोखाधड़ी का मुकदमा इसी वर्ष अप्रैल माह में दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। फरियादी धर्मेन्द्र पटेल, निवासी-शिवाजी नगर इन्दौर ने लिखित आवेदन देकर बताया था कि उसे संजय शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा विश्वास मे लेकर उसे मोबाईल पर खेले जाने वाले आनलाइन गेम में रुप

राष्ट्रीय एकता दिवस पर चिमनाबाई की छात्राओ ने ली शपथ

Image
राष्ट्र की एकता और अखंडता में श्री पटेल का योगदान अविस्मरणीय है- एफबी मानेकर देवास। भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वी जयंती महारानी चिमनाबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। विद्यालय प्रांगण मेें प्राचार्य एफ.बी. मानेकर के मार्गदर्शन में दोपहर पाली प्रभारी श्रीमती सुनीता खाबिया ने छात्राओ एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। श्री मानेकर ने छात्राओ को संबोंधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं स्वतंत्रता पश्चात राष्ट्र की एकता और अखंडता में उनका योगदान अविस्मरणीय है। सरदार पटेल कहते थे कि आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए। तभी हम एक उन्नत देश की कल्पना कर सकते है। श्री मानेकर ने कहा कि पटेल के अनुसार इंसान को अपना अपमान सहने की कला भी आनी चाहिए। इस प्रकार सरदार पटेल के विचारों से एक नई ऊर्जा का संचार होता है। सरदार पटेल की एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और

जिला अभिभाषक संघ का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

Image
देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास का दीपावली मिलन समारोह 31 अक्टूम्बर को न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित थे। स्वागत भाषण जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल ने दिया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष व पुस्तकालय सचिव पंकज मंगरोलिया ने किया। संचालन जिला अभिभाषक संघ के सचिव प्रवीण शर्मा ने किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.के. पालीवाल जी द्वारा दीपावली पर्व के महत्व को बताते हुए न्यायालय की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला गया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश गंगाचरण दुबे जी ने दीपावली पर्व को रिश्तों व एकता का पर्व बताते हुए कहा की देश की प्रभुता व एकता की भावना से दीप जलाए। प्रधान न्यायाधीश मो. सैय्यद अबरार अंसारी जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला अभियोजन अधिकारी अजयसिंह भंवर जी व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिभाषकगण व महिला अभिभाषकगण सहित अभिभाषकगण उपस्थित थे। समस्त न्यायाधीशगण द्वारा अभिभाषकगणों व न्यायालय के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण को दीपावली महापर्व की शुभकामनाएं दी व आयोजन की प्रंशसा की। आभार जिला अभ

भाजपा की जिला बैठक और दीपावली मिलन आज

Image
देवास। भारतीय जनता पार्टी जिला देवास की जिला बैठक 1 नवंबर को शहर के जीतमल गार्डन में होगी। बैठक में आगामी 4 नवंबर को निकलने वाली किसान आक्रोश रैली के संबंध में चर्चा की जाएगी। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं का दिवाली मिलन समारोह भी होगा। बैठक में जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पाटीदार, सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी, भाजपा जिला प्रभारी श्री वीरेंद्र कावड़िया, विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, श्री आशीष शर्मा, पहाड़सिंह कन्नोजे, पूर्व विधायक श्री दीपक जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत, महापौर श्री सुभाष शर्मा, श्री सुरेश आर्य, श्री रायसिंह सेंधव, श्री नारायण व्यास, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दोलत तंवर, निगम अध्यक्ष अंसार अहमद उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिला कार्यसमिति सदस्य, मण्डल अध्य्ाक्ष, महामन्त्री, मोर्चे के जिला अध्यक्ष, महामन्त्री एवं प्रदेश पदाधिकारी, विभाग, प्रकोष्ठ, प्रकल्प के जिला संयोजक, प्रदेश संयोजक, सह सयोंजक, जिला पंचायत सदस्य, जनपत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस - एक नवम्बर, मुख्यमंत्री कमल नाथ दिलाएंगे मध्यप्रदेश के विकास की शपथ

Image
मुख्यमंत्री कमल नाथ प्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को प्रदेशवासियों को मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास में योगदान की शपथ दिलाएंगे। मंत्रालय के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में सुबह 11 बजे स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में राष्ट्रगीत एवं मध्यप्रदेश गान के बाद प्रदेश के विकास में जन-जन के योगदान की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद पुरस्कार एवं सम्मान-पत्र वितरण होगा। मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान बजाया जायेगा। स्थापना दिवस के मौके पर एक नवम्बर की रात प्रदेश के सभी मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर लाइटिंग की जायेगी। जिला स्तर पर भी होंगे समारोह स्थापना दिवसपर एक नवम्बर को राज्य-स्तरीय समारोह लाल परेड ग्राउण्ड पर शाम 6.30 बजे प्रारंभ होगा। जिला स्तर पर स्थापना दिवस कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से आयोजित किये जायेंगे। मंत्रि-परिषद के सदस्य उन्हें आवंटित जिले में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्रीय गान होगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन क

निलंबन के बाद एफआईआर का दबाव, पुलिस ने मामला लोकायुक्त को भेजा

Image
नवजीवन चिल्ड्रन्स होम संस्था से 50 प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप में निलंबित किए गए महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी अंशुबाला मसीह व सहायक संचालक हरीजिंदरसिंह अरोरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस ने लोकायुक्त को पत्र लिखा है। वाइस रिकार्डिंग में सहायक संचालक अरोरा द्वारा 51 लाख 76 हजार अनुदान राशि में से 50 प्रतिशत कमीशन का मामला है। इसलिए पुलिस भी सीधे तौर पर प्रकरण दर्ज करने से पहले अभियोजन व लोकायुक्त से पत्र व्यवहार कर रही है। नवजीवन चिल्ड्रन्स हाेम की संचालक सिस्टर एमिली की शिकायत पर जांच अधिकारी ने जांच पूरी कर कलेक्टर को प्रतिवेदन पेश किया। जिस अधार पर दोनों अधिकारियों को संभागायुक्त ने निलंबित कर दिया। उधर निलंबित जिला कार्यक्रम अधिकारी मसीह व सहायक संचालक अरोरा न्यायालय जाने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल मामला लोकायुक्त में पहुंच गया है। अगर अराेप सिद्ध होता है तो प्रकरण भी दर्ज हो सकता है। मामले को लेकर पुलिस अधिकारी भी बयानबाजी से बच रहे हैं, लेकिन लोकायुक्त तक पत्र व्यवहार किया गया है। इस कारण एफआईआर रुक गई है। मामले में एफआईआर की पूरी कोशिश की जा रही है। शिक

जिला बदर आरोपी ने कर रखा है सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

Image
देवास। हाउसिंग बोर्ड निवासी इति दत्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है कि कमलदास बैरागी ने हमारे मकान के सामने अवैध रूप से हाउसिंग बोर्ड कालोनी में निगम के पम्प हाउस की जगह पर पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है, उसके पुत्र कुणाल बैरागी को जिलाधीश द्वारा जिलाबदर किया गया है। कमलदास द्वारा हमसे बिना वजह झगड़ा किया जाता है, वो आए दिन मुझसे व मेरी बेटी से गाली गलौच करता है तथा धमकी देता है कि मैं तुम्हारी बेटी को उठवा लुंगा और तुम लोगों को मरवा दूंगा। आए दिन हमारे घर के सामने उसके आवारा दोस्त आते है एवं हंगामा करते है, कमलदास कहता है कि मेरे बेटे कुणाल को आने दो फिर तुम्हें देख लेंगे। कमलदास द्वारा यहां पर अवैध धंधा किया जाता है तथा वह हमें यहां से हटाना चाहता है। 7 अक्टूबर को कमलदास ने 10-12 गुंडों के साथ मेरी बेटी से बदतमीजी की, मेरी बेटी ने 100 डायल करके पुलिस की मदद ली लेकिन पुलिस के आने की जानकारी उसे पहले ही मिल गई और वे लोग वहां से भाग गए। उसका बेटा कुणाल भी आधी रात के बाद आता है। जब हम इसकी रिपोर्ट बावडिया थाने में करने गए तो लेकिन उन्होंने हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी। 28 अक्टूबर को

लाखों-करोड़ों की दुकानों पर सैकड़ों की गरीबी ! आबकारी अधिनियमों का बना मजाक

Image
ठेकेदार कर रहे नियमों के विरुध्द शराब का विज्ञापन प्रचार ! अधिकारियों का नही है खौफ राहुल परमार, देवास। आबकारी विभाग कितने जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं उसका उदाहरण देवास में देखने को मिल रहा है। देवास जिले में वैसे तो ठेके बंटवारे को 07 माह से अधिक हो चुके हैं उक्त ठेकों के मिल जाने के बाद आबकारी अधिनियम के तहत अपने ठेके के कई नियमों को ध्यान में रखना होता है । देवास शहर को मिलाकर ग्रामीण अंचल में ठेकेदार आबकारी अधिनियमों के उल्लंघन किये जा रहे हैं। अधिनियम के तहत इन पर कार्यवाही संबंधित अधिकारी द्वारा तुरंत की जानी चाहिये लेकिन संभवतः जिम्मेदार इन ठेेकों को आर्थिक अथवा राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाही नही करते । यहां बात की जाए नियमों की तो लाखों-करोड़ों की कीमत पर ठेका प्राप्त होने के बाद भी ठेकेदारों से 10 चौड़ाई 4 फीट लंबाई का बैनर लगाना होता है। जिस पर नियमानुसार लायसेंस क्रं., ठेकेदार का नाम आदि विशेष रुप से अंकित होना चाहिये। जो संभवतः देवास जिले की किसी दुकान पर नियमानुसार नही है। कई दुकानों के बोर्ड पर तो ' शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है' चेता

दीपावली पर्व पर हुआ विविध प्रतियोगिताओ का आयोजन

Image
देवास। सतपुड़ा एकेडमी में दीपावली पर्व के अवसर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जहां बच्चो ने मंगल मिशन, धरती बचाओ, पर्यावरण हेतु पौधे लगाने, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को सार्थक करते हुए आकर्षक रंगोली बनाकर समाज में जन जागरण का संदेश देने का कार्य किया। रंगोली के माध्यम से बच्चो ने विविध प्रकार के सामाजिक समरसता के भाव को जागृत किया। वहीं शिशु वाटिका के बच्चो ने हिन्दी काव्यपाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियो ने दीपावली शुभकामना कार्ड, मोमबत्ती साज-सज्जा एवं दीप सज्जा की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी कलाओ का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसी के साथ अंत में भोजन के पूर्व हाथ धोने का महत्व भी बच्चो को शिक्षको ने बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने बच्चो को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि धर्म एवं संस्कृति की परम्पराओ को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए इसे जीवित रखे। तत्पष्चात बच्चो ने रंगारंग आतिषबाजी कर दीप पर्व पर षिक्षको का आषीर्वाद लिया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य नरेश पंचोली, संच

"संस्था महात्मा" द्वारा "आनंद महोत्सव" की रंगारंग शुरुवात

Image
  देवास। सामाजिक क्षेत्र में निरन्तर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु परिचित संस्था महात्मा द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वंचित वर्ग के समूह वर्ग के बच्चो के साथ विश्व के सबसे बड़े पर्व दीपावली मानाने के अपने प्रण को साकार किया और आज देवास मध्यप्रदेश से एक सप्ताह चलने वाले "आनंद महोत्सव" की शुरुवात की।"आनंद महोत्सव" की विधिवत शुरुवात प्रातः 11 बजे स्थानीय आलोट पायगा स्कूल परिसर में शासकीय विधि महाविद्यालय देवास के प्राचार्य श्री अजय कुमार चौहान,सेल्स टैक्स अधिकारी श्री राकेश कुमरे उज्जैन,जिला परियोजना समन्वयक देवास राजीव सूर्यवंशी, क्षेत्रीय पार्षद पठान कुवा देवास किल हुसैन बोस, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक देवास विकासखण्ड दिनेश चौधरी, समाजसेवी शिक्षक महेश सोनी देवास,समाजसेविका एवं "ऐना वेलफेयर फाउंडेशन" की डायरेक्टर अनीता सूर्यवंशी इंदौर, समाजसेविका कु.कनिका नेगी, कु.कर्णिका नेगी, इंदौर, कु.मुस्कान सेम देवास, सहित गणमान्य नागरिकों, माताओ बहनों की गरिमामय उपस्तिथि में आज सम्पूर्ण पृथ्वी के प्रतीक "ग्लोब" का पूजन कर दिप प्रज्वलित कर भव्य "आनंद उत्

भगवान धनवंतरी की जयंती मनाई

Image
देवास। अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन जिला शाखा देवास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी की जयंती अध्यक्ष वैद्य बंशीलाल वर्मा के निवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में वैद्य सुभाष भार्गव, वैद्य रमेशचंद्र मालवीय, वैद्य आर.एन.तिवारी, वैद्य भालचंद्र तिवारी, वैद्य एम.एम. लोधी का अमृत कलश द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर वैद्य बी.के.तिवारी ने आयुर्वेद की जानकारी देते हुए बताया कि हम ऋतु अनुसार जीवन यापन कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। कार्यक्रम में वैद्य जे.सी. परिहार, वैद्य डी.एल. तकझरे, वैद्य बंशीलाल वर्मा, वैद्य राधेश्याम मुकाती, वैद्य सुधा वर्मा, वैद्य विद्यावती खत्री आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में आरोग्य आयुर्वेद भवन एवं डाबर इंडिया फार्मा का विशेष सहयोग रहा।