दीपावली पर्व पर हुआ विविध प्रतियोगिताओ का आयोजन


देवास। सतपुड़ा एकेडमी में दीपावली पर्व के अवसर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जहां बच्चो ने मंगल मिशन, धरती बचाओ, पर्यावरण हेतु पौधे लगाने, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को सार्थक करते हुए आकर्षक रंगोली बनाकर समाज में जन जागरण का संदेश देने का कार्य किया। रंगोली के माध्यम से बच्चो ने विविध प्रकार के सामाजिक समरसता के भाव को जागृत किया। वहीं शिशु वाटिका के बच्चो ने हिन्दी काव्यपाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियो ने दीपावली शुभकामना कार्ड, मोमबत्ती साज-सज्जा एवं दीप सज्जा की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी कलाओ का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसी के साथ अंत में भोजन के पूर्व हाथ धोने का महत्व भी बच्चो को शिक्षको ने बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने बच्चो को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि धर्म एवं संस्कृति की परम्पराओ को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए इसे जीवित रखे। तत्पष्चात बच्चो ने रंगारंग आतिषबाजी कर दीप पर्व पर षिक्षको का आषीर्वाद लिया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य नरेश पंचोली, संचालक भानुप्रतापसिंह सेंधव सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या मे विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय