जिला बदर आरोपी ने कर रखा है सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा


देवास। हाउसिंग बोर्ड निवासी इति दत्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है कि कमलदास बैरागी ने हमारे मकान के सामने अवैध रूप से हाउसिंग बोर्ड कालोनी में निगम के पम्प हाउस की जगह पर पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है, उसके पुत्र कुणाल बैरागी को जिलाधीश द्वारा जिलाबदर किया गया है। कमलदास द्वारा हमसे बिना वजह झगड़ा किया जाता है, वो आए दिन मुझसे व मेरी बेटी से गाली गलौच करता है तथा धमकी देता है कि मैं तुम्हारी बेटी को उठवा लुंगा और तुम लोगों को मरवा दूंगा। आए दिन हमारे घर के सामने उसके आवारा दोस्त आते है एवं हंगामा करते है, कमलदास कहता है कि मेरे बेटे कुणाल को आने दो फिर तुम्हें देख लेंगे। कमलदास द्वारा यहां पर अवैध धंधा किया जाता है तथा वह हमें यहां से हटाना चाहता है। 7 अक्टूबर को कमलदास ने 10-12 गुंडों के साथ मेरी बेटी से बदतमीजी की, मेरी बेटी ने 100 डायल करके पुलिस की मदद ली लेकिन पुलिस के आने की जानकारी उसे पहले ही मिल गई और वे लोग वहां से भाग गए। उसका बेटा कुणाल भी आधी रात के बाद आता है। जब हम इसकी रिपोर्ट बावडिया थाने में करने गए तो लेकिन उन्होंने हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी। 28 अक्टूबर को लेबर कालोनी के बजरंगबली मंदिर के पास मेरे पति जयंत दत्ता एवं बंगाली समाज के कुछ लड़कों को जान से मारने की धमकी दी जिसकी सूचना हमने फिर पुलिस थाना बावडिया में दी । बावडिया थाने से दो जवान कालोनी आए और लेकिन उन्होंने अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं की तथा हमें डरा धमका कर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये। मैं और मेरा परिवार इन लोगों के कारण भयभीत है तथा मेरे परिवार को जान का खतरा है। मेरे एवं मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ अगर कोई घटना घटित होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी कमलदास बैरागी की होगी। इति दत्ता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मेरे एवं मेरे परिवार की जान की रक्षा की जाए तथा अपराधियों पर उचित कार्यवाही कर सजा दी जाए। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय