Posts

बच्चों में पढ़ने की आदत पैदा करती हैं कहानियाँ : डॉ. चौधरी

  स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ . प्रभुराम चौधरी ने प्रगत शैक्षिक शिक्षा महाविद्यालय में राज्य स्तरीय कहानी उत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि कहानियाँ भारतीय संस्कृति एवं परम्परा का अभिन्न अंग रही हैं। कहानी के माध्यम से घर के बुजुर्ग बच्चों को नैतिक शिक्षा एवं ज्ञान से परिचित कराते थे। डॉ . चौधरी ने कहा कि आजकल बच्चों का कहानी से जुड़ाव कम हो रहा है। इसे जीवंत रखने के लिये स्कूलों में कहानी उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों ने रोचक एवं शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनाईं। मंत्री डॉ . चौधरी ने कहा कि कहानी के माध्यम से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ती है , किताब पढ़ने की आदत विकसित होती है। उन्होंने कहा कि कहानी के माध्यम से मिला ज्ञान और शिक्षा जिन्दगी भर याद रहती है। उन्होंने पंचतंत्र , कछुआ - खरगोश की कहानी , अकबर - बीरबल आदि रोचक कहानियों के माध्यम से मिली शिक्षा का जिक्र किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बच्चों को एक कहानी सुनाकर जीवन

नये उच्चदाब विद्युत कनेक्शन पर ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट : ऊर्जा मंत्री सिंह

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही उद्योगों को भी सहूलियत दी गयी है। उन्होंने बताया कि नये उच्चदाब कनेक्शनों को ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत, अधिकतम एक रुपये प्रति यूनिट की छूट 5 वर्ष तक देने का निर्णय लिया गया है। विद्यमान निम्नदाब उपभोक्ता द्वारा उच्चदाब कनेक्शन में परिवर्तन करवाने पर ऊर्जा प्रभार में एक रुपये प्रति यूनिट की छूट दी गयी है। मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि ऑफ-पीक अवधि में (रात 10 से सुबह 6 बजे तक) बिजली खपत पर ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट दी गयी है। ग्रामीण फीडरों पर जुड़े उच्चदाब औद्योगिक उपभोक्तओं को न्यूनतम खपत में 20 प्रतिशत और नियत प्रभार में 5 प्रतिशत की छूट दी गयी है। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के अन्तर्गत उच्चदाब संयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन भुगतान पर कनेक्शन देने की सुविधा दी गयी है। उद्योगों को मात्र 2 दस्तावेजों, पहचान-पत्र और मालिकाना/कब्जे के प्रमाण-पत्र के आधार पर नवीन बिजली कनेक्शन की सुविधा दी गयी है। तैंतीस के.व्ही. तक के बिजली कनेक्शनों के लिए बिजली निरीक्षक

नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में आगे बढ़ता मध्यप्रदेश

28 दिसम्बर 2019/ मध्यप्रदेश में पारम्परिक ऊर्जा उत्पादन के साथ ही नवकरणीय ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों से ऊर्जा उत्पादन के प्रयासों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में नित नये नवाचार भी किये जा रहे हैं। बीते एक वर्ष में प्रदेश में ग्रिड कनेक्टेड और ऑफ ग्रिड परियोजनाओं ने आकार लिया है। इस समय प्रदेश में सौर, पवन, बायोमास, लघु जल विद्युत परियोजनाओं से कुल 668.64 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। प्रदेश में तीन नए सोलर पार्क भी विकसित किए जा रहे हैं। नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में देश में मिसाल कायम करने की दिशा में मध्यप्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की बंजर भूमि पर नवकरणीय ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना शुरू की गई है। रीवा और मंदसौर परियोजना स्थल भी पूर्व में बंजर भूमि के कारण जाने जाते थे। आगर, शाजापुर, नीमच सोलर पार्क के लिए भी बंजर भूमि का ही चयन किया गया है। रेस्को निविदाओं में छोटे निवेशकों को हिस्सेदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नवम्बर 2018 तक प्रदेश में सौर ऊर्जा से 1537 मेगावाट बिजली मिल रही थी, जो इस साल बढ़कर करीब 2200 मेगावाट हो गई है। बायोमास

गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक 30 दिसम्बर को

         देवास 28 दिसम्बर 2019/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार 30 दिसम्बर को टीएल बैठक के पश्चात किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने सभी अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के ‍निर्देश दिए हैं।

विज्ञान भवन में सम्पन्न हुआ नशा बंदी एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन वर्ष का नियमित 95 वां आयोजन

Image
जो राष्ट्र व्यसन से बचाता है एवं सृजन में लगाता है वही राष्ट्र प्रगति करता हैं - आचार्य पं. श्री राम शर्मा देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एवं गायत्री शक्तिपीठ देवास युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में श्रीमंत तुकोजीराव पँवार शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय में नशा बंदी एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन बड़े उत्साह एवं जोश के साथ शपथ पूर्वक संपन्न हुआ । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार की छात्राओं द्वारा निरंतर स्कूल कॉलेजों में नशा बंदी एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन की श्रृंखला चलाई जा रही हैं इसी के तहत श्रीमंत तुकोजीराव पवार शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय में नशा बंदी एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन किया गया जिसमें देव संस्कृति विश्व विद्यालय की छात्राएं जागृतिमयी दाश, अवन्तिका पांडे और सत्यांजलिसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जब हमारे धर्मो में, किताबों में एवं महापुरुषों ने नशे का विरोध किया हैं, तब हम नशा क्यों करें । गुरु नानकदेव जी ने तो यहाँ तक कहा कि - जो नशा पान करेगा उसका

गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस में नाम दर्ज कराने पर गौरव आनंद परमार का संस्था कर्मयोग ने किया सम्मान

Image
देवास। संस्था कर्मयोग के वसीम शेख में बताया कि संस्था द्वारा हमेशा जरूरतमंद लोगो मे खुशियां बाटी जाती है, और नेक काम करने वाले एवं कुछ अलग कर गुजऱ कर अपने देश का नाम रोशन करने वालो को प्रोत्साहित किया जाता है। संस्था कर्मयोग के साथी शक़ील क़ादरी के जन्मदिन के अवसर पर अलोट पायेगा स्कूल में बच्चों को नाश्ता,जलेबी और गज़क खिलाकर खुशिया बांटी गयी औऱ हाल ही में अपने जोश और जुनून से कुछ नया कर गुजऱने वाले गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाले देवास के युवा आनंद परमार और उनकी टीम का सम्मान भी किया गया। उन्होंने भी बच्चों के साथी खुशियां बाटी। इस अवसर पर संस्था कर्मयोग के अफज़़ल गाज़ी, शोएब शेख, मलिक शेख, जितु प्रजापति, इरफान शेख, सरफऱाज़ पठान, रियाज़ शेख, समीर अली, फ़ारुख शेख, मुस्तफा शेख, रोहित पोरवाल, सौरभ सूर्यवंशी, अर्जुन सोलंकी, जितेंद्र पोरवाल एवं अभय सिंग राजपूत आदि सभी साथी उपस्थित थे।

राजपूत को मिला स्व.गोवर्धन चौमाल स्मृति सर्वोच्च सम्मान

देवास। 24-25 दिसम्बर को भीलवाड़ा राजस्थान के विनायक विद्यापीठ आश्रम में सातवें अन्तराष्ट्रीय हम सब साथ साथ सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन 2019 का आयोजन किया गया । जिसमें भारत के अनेकों प्रान्तों के साथ ही शिकागो, नेपाल, फिजी, ऑस्ट्रेलिया के गायन, वादन, नृत्य, अभिनय, साहित्य, संगीत चित्रकारी, संवाद, मिमिक्री आदि अनेकों विधाओं से जुड़े 100  चयनित कलाकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम का उदघाटन विकास शर्मा एसडीएम गंगापुर , विनोद बब्बर सम्पादक राष्ट्र किंकर पत्रिका दिल्ली, सन्त बाल योगी जी संरक्षक , प्रसिद्ध ओजकवि योगेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र कुमावत संचालक विनायक विद्यापीठ, श्याम पुरोहित समाज सेवी नाथद्वारा ,वरिष्ठ साहित्यकार  डॉ. रघुनाथ मिश्र सहज कोटा, डॉ अरविन्द त्यागी दिल्ली आदि गणमान्यजनों के हाथों दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । चार सत्रों में दो दिन चले इस महाआयोजन में टी. वी. सीरियलों, फि़ल्मों, और देश के सुप्रसिद्ध मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों,साहित्यकारों, मीडियाकर्मियों, पत्रकारों ने अपनी सुन्दर व मनमोहक प्रस्तुतियों व संचालन से सबका दिल जीत लिया । कार्यक्रम के अन्तिम सत्र म

शहर जिला कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग ने मनाया स्थापना दिवस

Image
देवास। कांगे्रस स्थापना दिवस पर शहर कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग ने उज्जैन रोड स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर सभी ने मिठाई वितरित कर सभी को कांगे्रस स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विभाग के शहर महामंत्री संजय रेकवाल, जयप्रकाश मालवीय, बाबूलाल मालवीय, राधाकिशन सोलंकी, आत्माराम परिहार, बनेसिंह अस्ताया, दिलीप रेकवाल,अशोक मालवीय, संतोष अस्ताया,विजय अस्ताया, राजेन्द्र परमार,अशोक चौहान ,सुनील शिंदे,हेमंत शिंदे,अनिल शिंदे,सुनील मालवीय एवं बड़ी संख्या में कांगे्रस अनसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

महिदपुर में नारायणी सेना प्रदेश प्रवक्ता का स्वागत 

Image
उज्जैन / महिदपुर।  महिदपुर में वरिष्ठ पत्रकार नागु  वर्मा को नारायणी सेना सेन समाज के प्रदेश प्रवक्ता पद पर नियुक्त होने के बाद प्रथम महिदपुर नगर आगमन पर राज कछवाय मित्र मंडली द्वारा महिदपुर सिविल हॉस्पिटल के बाहर पुष्प मालाओं एवं ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया।  इस दौरान  नागु वर्मा ने बताया कि सेन समाज काफी बड़ी है हमें सबको साथ लेकर चलना है एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है।  हम सब एक समान है हमें कोई ऐसा नहीं लगना चाहिए कि कोई सेन समाज में बड़ा या छोटा है हम सब  भाई भाई है और समाज के साथ चले संगठन को मजबूत करें। इस अवसर पर  राज कछवाय,  कृष्णा गोस्वामी वसीम खान, अंकित गोस्वामी, ओम प्रकाश, रफीक खान, राजेश, रवि, सुभाष, जस्सू, दुर्गेश राव, जितेन दायमा , अशोक वर्मा, बबलू टेलर, ईश्वर लाल वर्मा, पवन वर्मा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी पवन परमार भीमाखेड़ा द्वारा दी गई।

20 वर्ष तक माफियाओं ने किया कब्जा, भूमाफिया कहते थे जेसीबी बुलाकर जिंदा गाड़ देंगे, प्रशासन ने बुलवाई जेसीबी फिर हुआ क्या ? 

Image
देवास। शहर के एक छोर पर कालुखेड़ी निवासी विक्रमसिंह सिसौदिया की लगभग 8.5 बीघा जमीन सरदार गैंग के सलीम, हाफिज आदि लोगों ने लगभग 20 वर्षों से कब्जा कर रखी थी जिसके लिए विक्रमसिंह ने कोर्ट तक के दरवाजे खटखटाये और वहां से केस भी जीत गये। बावजूद माफियाओं के हौंसलें इतने बुलंद थे कि उन्होंने कब्जा नही छोड़ा। विक्रमसिंह ने कई विभागों और पुलिस प्रशासन के चक्कर भी लगायें लेकिन उन्हें उनका अधिकार न मिल सका। माफियाओं ने उक्त जमीन पर कब्जा कर पोल्ट्र फार्म डाल रखा था । साथ ही इस स्थान पर वे कई अवैध कार्य भी करते थे। हालांकि पुलिस ने इन माफियाओं को लिस्टेड गुण्डा बताया है। लेकिन ये कब से लिस्ट में है यह नही बताया। किसान विक्रमसिंह अपनी जमीन पाकर बहुत खुश हुए और उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद किया।  पुलिस ढूंढ रही सरदार गैंग के गुण्डों को  सरदार ग्रुप के माफियाओं के पहले ही कई अपराध पंजीकृत हैं वहीं इन पर विभिन्न धाराओं पर केस दर्ज होने से जिलाबदर और रासुका जैसी कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही है। साथ ही किसान की जमीन हथियाने पर भी पुलिस ने पहले ही अपराध पंजीकृत किया जा चुका है। अब पुलिस

अखिल भारतीय बलाई महासंघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक गांधी पार्क में संपन्न

शुजालपुर / बैठक में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, आर एस नगराज, प्रदेश अध्यक्ष  हिम्मत सौराष्ट्रीय  , दिनेश सिंदल, भेरूलाल , पूर्व जनपद अध्यक्ष रामसिंह मालवीय, मण्डी उपनिरीक्षक मोहन मालवीय  के साथ ही समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस दौरान समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष परमार ने महासंघ की नगर कार्यकारिणी व तहसील कार्यकारिणी गठित की तथा उन्होंने दलित चेतना हेतु  जनजागृति अभियान भी  चलाया  ।  परमार ने  महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष लता मालवीय की अनुशंसा पर शुजालपुर तहसिल मीडिया प्रभारी पद पर अमित मालवीय पत्रकार को नियुक्त किया है तो वहीं  शुजालपुर युवा  शक्ति पद पर  राहुल मालवीय , ग्राम अध्यक्ष ओमप्रकाश मालवीय , तहसील अध्यक्ष कमल मालवीय सचिन चौहान उपाध्यक्ष तथा चेतन सौराष्ट्री को नगर युवाशक्ति अध्यक्ष बनाया है साथी विष्णु प्रसाद मालवीय व अजय गुणवान ,जितेंद्र मालवीय खेड़ी नगर , दीपक नवादा , पंकज मालवीय आदि को तहसील कार्यकारिणी में शामिल किया गया है इनकी नियुक्ति पर सभी समाज जनों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है। इस दौरान एडवोकेट मांगीलाल मालवीय मोर सिंह मालवीय रमेश ज