विज्ञान भवन में सम्पन्न हुआ नशा बंदी एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन वर्ष का नियमित 95 वां आयोजन

जो राष्ट्र व्यसन से बचाता है एवं सृजन में लगाता है वही राष्ट्र प्रगति करता हैं - आचार्य पं. श्री राम शर्मा

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एवं गायत्री शक्तिपीठ देवास युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में श्रीमंत तुकोजीराव पँवार शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय में नशा बंदी एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन बड़े उत्साह एवं जोश के साथ शपथ पूर्वक संपन्न हुआ । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार की छात्राओं द्वारा निरंतर स्कूल कॉलेजों में नशा बंदी एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन की श्रृंखला चलाई जा रही हैं इसी के तहत श्रीमंत तुकोजीराव पवार शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय में नशा बंदी एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन किया गया जिसमें देव संस्कृति विश्व विद्यालय की छात्राएं जागृतिमयी दाश, अवन्तिका पांडे और सत्यांजलिसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जब हमारे धर्मो में, किताबों में एवं महापुरुषों ने नशे का विरोध किया हैं, तब हम नशा क्यों करें । गुरु नानकदेव जी ने तो यहाँ तक कहा कि - जो नशा पान करेगा उसका उपर वाले के दरबार में कोई स्थान नही, अल्लाह ताला ने शराब पर लानत फरमाई हैं, महात्मा गांधी ने कहा कि जो राष्ट्र नशे पर अधिक व्यय करता है वह राष्ट्र उन्नति नही कर सकता है, वही गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी ने कहा कि जो राष्ट्र व्यसन से बचाकर सृजन में लगाता है वही राष्ट्र सदैव प्रगति करता हैं । आयोजन में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. मंजु ठाकुर सहित छात्र विनोद राठौड़, राहुल राणावत, भूपेन्द्रसिंह, धीरज राठौड़ सहित सैंकड़ों विद्यार्थियों ने नशे के विरुद्ध समाज जन को समझाने की एवं बताने की शपथ ली । आयोजन में गायत्री परिवार के रमेशचन्द्र मोदी, देवकरण कुमावत, सालिगराम सकलेचा, विकासगिरी, आशीष वर्मा का विशेष सहयोग रहा । नशा मुक्ति एवं व्यक्तित्व विकास आयोजन का संचालन युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रमोद निहाले ने किया एवं आभार प्रोफेसर प्रमोद पलासिया ने माना ।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?