Posts

मानव अधिकार आयोग 22 जनवरी को देवास में सुनवाई करेगा

देवास मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा मानवाधिकार हनन के मामलों की जिलास्तर पर सीधी सुनवाई की जा रही है। आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोग की फुल बैंच द्वारा 22 जनवरी 2020 बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में मानवाधिकार हनन के लम्बित एवं मौके पर प्राप्त नये मामलों की सीधी सुनवाई की जायेगी। सुनवाई में आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन, माननीय सदस्यद्वय श्री मनोहर ममतानी एवं श्री सरबजीत सिंह सहित आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस सीधी सुनवाई में मानवाधिकार हनन से पीड़ित जिले का कोई भी व्यक्ति या समूह अपना नया आवेदन भी दे सकेंगे। आयोग की अनुशंसा के परिपालन में प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश जारी  मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने दण्डित बंदी गणेश पिता मुकुंद की उपचार के दौरान एमवाय अस्पताल इन्दौर में 19 मार्च 2016 को मृत्यु हो जाने के संबंध में आयोग में दर्ज प्रकरण क्रमांक 2291/इंदौर/2016 में सतत् सुनवाई उपरांत 06 अगस्त 2019 को निम्न तीन अनुशंसाएं की थीं:- (1) जेल विभाग अपने आदेश क्रमांक-10/वारण्ट-3/ब.मृ./2015, भोपाल, दिनांक 25.02.2017

शासकीय कर्मचारियों का  स्वास्थ्य परीक्षण

देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकांत  पांडेय के निर्देशानुसार  आज शनिवार को कलेक्टर कार्यालय देवास में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण निरोगी काया अभियान अंतर्गत स डॉ0 आयुष आचार्य एवं टीम के द्वारा  किया गया ।      स्वास्थ्य परीक्षण में पैथॉलॉजिस्ट डॉ. सैयद हमीन द्वारा ब्लडप्रेशर, शुगर एवं लिपिड प्रोफ़ाइल की जांच की गई तथा दवा का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर कार्यालय अधीक्षक  मोहनलाल परिहा , दिनेश जिनवाल, रमेश चंद्रावत, नरेन्द्र सिंह राजपूत, राधा लक्ष्मी दीपक अग्रवाल, अय्यर, उदय गोंदकर, दिनेश वर्मा,गौरव तारे, जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रह्लाद यादव, चंद्रेश कुशवाह, प्रशांत दुबे इत्यादि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

देवास महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल ने बताया कि 24 जनवरी 2020 को राष्‍ट्रीय बालिका दिवस के अवसर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्‍म एवं शिक्षा को प्रोत्‍साहन करने के लिये दिनांक 20 जनवरी 2020 से 26 जनवरी 2020 अंतर्गत जिला एवं ब्‍लॉक स्‍तर पर विभिन्‍न्‍ विभागों जैसे महिला एवं 2020 तक बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आदि के सहयोग से विभिन्‍न्‍ गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।                                                                   प्रस्‍तावित गतिविधियॉ 1. जिला एवं ब्‍लॉक स्‍तरीय टॉस्‍क फोर्स की बैठक का आयोजन करना। 2. हस्‍ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण । 3. परियोजना स्‍तर पर स्‍कूली बच्‍चों की बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं प्रभात फेरी का आयोजन शिक्षा विभाग के माध्‍यम   से करना। 4. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्‍य समुदाय के लोगों द्वारा परियोजना स्‍तर पर रैली का आयोजन महिला एवं   बाल विकास विभाग के माध्‍यम से किया जाना है। 5. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एव

आयकर विभाग की कार्यशाला संपन्न

Image
देवास। आयकर  विभाग द्वारा 16 जनवरी  को 11.30 बजे होटल रामाश्रय पेराडाईस में आयकर दाता कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में आयकर विभाग की ओर से मुख्य आयकर आयुक्त इंदौर डी. पी. हॉकिब व प्रधान आयकर आयुक्त उज्जैन एस. एल. मीना , आयकर अधिकारी जयश्री चौहान एवं दिलीप पाटिल ने देवास जिले के व्यापारियों एवं बार एसोसीएशन के सदस्यों को अग्रिम कर एवं आयकर के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया और साथ ही आयकर से होने वाले देश के विकास के बारे में भी बताया तथा कर दाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्रों के जवाब देकर उनकी समस्याओं को हल किया। 

यातायात सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत विद्यार्थियो को दी यातायात के नियमो की जानकारी, बांटे पर्चे

Image
देवास। रोका बाथरूम प्रोडेक्ट प्रा.लि. के द्वारा 16 जनवरी को एडवांस इंफारमेशन मैनेजमेंट सोसायटी के सहयोग से विकास नगर स्थित आईटीआई कॉलेज में 31वां राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत संस्था के परियोजना प्रबंधक एवं आउटरीच वर्कर ने यातायात जागरूकता को लेकर जानकारी देते हुए कॉलेज के विद्यार्थियो को बताया कि वाहन चलाते किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए। जिससे हम दुर्घटना से बचेंगे और शहर का यातायात सुधरेगा। तत्पश्चात रोका कम्पनी के एचआर तनवीर अहमद खान ने यातायात नियमो के पालन हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम समापन पश्चात इंदौर-भोपाल बायपास स्थित टोल टैक्स पर यातायात नियमो की जानकारी के पर्चो का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कृष्णा सर, संस्था के सैय्यद तस्कीन अली, आशीष सोनी, माजिद हुसैन, दिनेशसिंह राजपूत सहित यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

भगवान शिव की कथा से प्राणी की व्यथा दूर हो जाती है- विदुषी ऋचा गोस्वामी

Image
देवास। हरि अनंत हरि कथा अनंता भगवान शिव देवाधिदेव है। उनकी कथा अनंत है। शास्त्र में वर्णित कथा उनकी कृपा का अंश मात्र है। महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित शिव महापुराण की कथा का श्रवण करने से मनुष्य की हर प्रकार की व्यथा दूर हो जाती है। यहां विचार केला देवी मंदिर में सात दिनों से चल रही शिव महापुराण के विश्राम दिवस पर कथा वाचिका युग विदुषी ऋचा गोस्वामी ने व्यक्त करते हुए भगवान शिव के स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों की उत्पत्ति की कथा का श्रवण कराते हुए ओंकारेश्वर में नर्मदा के तट पर मांधाता पर्वत पर स्थित ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के रहस्यों को प्रकट किया। इसी तरह हिमालय में स्थित केदारनाथ, पुणे के पास सहृाद्री पहाड़ी पर स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, उत्तरप्रदेश के काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र के नासिक में त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति में महर्षि गौतम की तपस्या का वर्णन करते हुए गोदावरी नदी के उद्गम का वर्णन किया। रावण द्वारा स्थापित भगवान वेदनाथ के ज्योतिर्लिंग की कथा, दक्षिण में स्थित प्रभु श्रीराम द्वारा स्थापित रामेश्वर ज्योतिर्लिंग, भगवान घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा गुजरात प्रां

मोबाइल न देखने पर बच्चों को शाला में दिया जाता है इनाम, माता पिता को प्रणाम करने पर मिलते है अतिरिक्त अंक

Image
पं. श्रीराम शर्मा बाल संस्कार शाला अभियान, पहली 24 बच्चों की बेच पायलेट प्रोजेक्ट की तरह है देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देशभर में बच्चों को संस्कार देने के उद्देश्य से शक्तिपीठों पर बाल संस्कार शालायें चलाई जा रही है उसी क्रम में देवास गायत्री शक्तिपीठ पर भी प्रतिदिन दोपहर 2 से 4 बजे तक बाल संस्कार शाला चलाई जाती हैं । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि यह शाला आचार्य पं. श्रीराम शर्मा द्वारा बताई गई विधि द्वारा संपन्न हो रही है जिसमें एक घंटे बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ अंग्रेजी, कंप्यूटर का ज्ञान भी दिया जाता है फिर बाद का समय पूर्ण रूप से भारतीय संस्कार और सभ्यता के उपर लिया जाता हैं जिसमें प्रतिदिन बच्चों को घर के होमवर्क में मोबाइल न देखना, माता पिता के दिन में कोई 5 कार्य करना, सुबह जल्दी उठना, घर में आप कर संबोधित करना और अपना समान व्यवस्थित रखना जैसे कार्य करना होते है जिसमें बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए टेस्ट में इन कार्यो को करने मे बच्चों को अतिरिक्त अंक दिया जाता है जिससे बच्चे खु