राष्ट्रीय बालिका दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

देवास महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल ने बताया कि 24 जनवरी 2020 को राष्‍ट्रीय बालिका दिवस के अवसर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्‍म एवं शिक्षा को प्रोत्‍साहन करने के लिये दिनांक 20 जनवरी 2020 से 26 जनवरी 2020 अंतर्गत जिला एवं ब्‍लॉक स्‍तर पर विभिन्‍न्‍ विभागों जैसे महिला एवं 2020 तक बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आदि के सहयोग से विभिन्‍न्‍ गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


                                                                 






























प्रस्‍तावित गतिविधियॉ



1. जिला एवं ब्‍लॉक स्‍तरीय टॉस्‍क फोर्स की बैठक का आयोजन करना।


2. हस्‍ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण ।



3. परियोजना स्‍तर पर स्‍कूली बच्‍चों की बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं प्रभात फेरी का आयोजन शिक्षा विभाग के माध्‍यम   से करना।


4. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्‍य समुदाय के लोगों द्वारा परियोजना स्‍तर पर रैली का आयोजन महिला एवं   बाल विकास विभाग के माध्‍यम से किया जाना है।


5. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा के  ड्रॉप आउट बच्चियों के घर-घर जाकर शिक्षा के लिये प्रेरित करना एवं उनके घरों में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के स्‍टीकर चिपकाना ।



6. परियोजना स्‍तर पर किसी एक हायर सेकण्‍डरी स्‍कूल में बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओं से संबंधित शीर्षकों में निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयो‍जन करना एवं साथ ही प्रोत्‍साहन के रूप में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित करना ।



7. परियोजनावार कम लिंगानुपात वाले ग्राम पंचायतों के संरपंच एवं सचिवों व पंचों के सा‍थ बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के संबंध में प्रचार- प्रसार एवं जागरुकता हेतु बैठक का आयोजना करना



8. परियोजनावार ग्रामों में नवजात बालिका के नाम पर पौधारोपण करना एवं उन्हे स्‍वागतम किट प्रदान कर उनका स्‍वागत करना ।



9. प्रत्‍येक परियोजना स्‍तर पर बालिका लिंगानुपात ,बाल संरक्षण, स्‍वास्‍थ्‍य व पोषण संबंधी जानकारी हेतु  लोगों को जागरुक करने के लिये महिला सभा एवं ग्राम सभा का आयोजन



10. विभिन्‍न क्षेत्रों में जैसे खेल, अध्‍ययन, कला आदि क्षेत्रों में जिन बालिकाओें ने उत्‍कृष्‍ट कार्य किया है, उन्‍हें जिला एवं ब्‍लॉक स्‍तर पर सम्‍मानित करना ।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?