Posts

वाहन चालको के नेत्र परीक्षण के शिविर का आयोजन 

Image
नेवरी फाटा/ देवास भोपाल कॉरिडोर (फोरलेन) के भौरासा टोल टैक्स पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन परियोजना संचालक आशीष सिंह व किरण भावों बाबू के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी कुलवंत सिंह के मार्गदर्शन व नेत्र चिकित्सालय अलेक्स जोसफ के सहयोग से किया गया है सी.एस. आर. मैनेजर उमाशंकर पांडेय ,आजिंक्या व एन.एम. पटेल ने बताया कि कई बार ट्रक ड्राइवर वहाँ वाहन चालक अपनी व्यस्तता ,थकान वहाँ छुट्टी नहीं मिल पाने से क्यों आँखों की तीव्रता वह उनके जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है वहाँ ध्यान नहीं दे पाते है तथा दुर्घटना के शिकार होते हैं।  यही सब ध्यान में रखते हुए आज सामाजिक व्यवसायिक योजना है के अंतर्गत हमारे प्रबंधक द्वारा समाज के समय समय पर कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है जिसमें सामाजिक दायित्व की पूर्ति की जा सके इस मौक़े पर सभी सम्मानीय उपस्थित थे। 

गुरूजी के चरणों में भजनों पर झूमे भक्त, मालवा कबीर यात्रा पहुंची देवास

Image
देवास। महाशिवरात्रि के पर्व पर श्री शीलनाथ धुनी संस्थान मल्हार पर पूज्य श्री शीलनाथ जी महाराज का दुग्धाभिषेक, काकड़ आरती व विशेष महाआरती शुक्रवार को प्रात: 9 बजे की गई। तत्पश्चात मालवा कबीर महोत्सव चेतना यात्रा द्वारा देश विदेश के ख्यात भजन गायकों द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई। प्रख्यात कबीर भजन गायक प्रहलादसिंह टिपानिया ने भजन गुरूजी के चरणों में गाया तो सभी मंत्र मुग्ध हो गए। राधिका सूदनायक मुम्बई ने जब बुल्लेशाह का सूफियाना कलाम पढ़ा तो उपस्थितजन झूम उठे, पुणे की श्रुति विश्वनाथ ने कबीर भजनों को क्लासिकल में गाकर सभी को सम्मोहित कर दिया वहीं बैंग्लौर की शबनम मिरवानी ने भी भजनों पर खूब दाद बटोरी । कार्यक्रम का संचालन कबीर यात्रा संयोजक रोशन रायकवार ने किया । इस अवसर पर पूर्व महापौर रेखा वर्मा, शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, गुरूचरण सलूजा, जयप्रकाश शास्त्री, प्रयास गौतम, मनोज हेतावल, अनिल पटेल, ओम जोशी, अर्जुन चौधरी, सुभाष वर्मा, सुभाष यादव, धुनी संस्थान के भगवानसिंह चावड़ा, हुकुम पटेल, अजीत भल्ला, राजा महंत, नरेन्द्र रघुवंशी, संदीप नाईक, शहंशाह मिर्जा, बाबूलाल मालवीय नईम एहमद, इ

देवास पुस्तक एवं स्टेशनरी संघ ने शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

Image
देवास। देवास पुस्तक एवं स्टेशनरी संघ ने शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नवीन सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 1 अपै्रल से प्रारंभ होने जा रहे है। जिसकी सभी पुस्तकें बाजार में समस्त पुस्तक विक्रेताओं के यहाँ उपलब्ध हो सके इस हेतु 45 से 60 दिन पूर्व पुस्तकों की सूची शिक्षा विभाग एवं देवास पुस्तक एवं स्टेशनरी संघ को उपलब्ध कराई जाए। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कुछ चुनिंदा पुस्तक विक्रेताओं को कुछ स्कूल संचालकों द्वारा पुस्तकों की सूूची दी गई है। इस एकाधिकार व्यापार से पालकों का शोषण होता है एवं पुस्तकों की उपलब्धता में समस्या आती है। जल्द से जल्द पुस्तक एवं स्टेशनी संघ को पुस्तकों की लिस्ट पहुंचाई जाए तथा इस एकाधिकार को समाप्त किया जाए।  

गणेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया 151 किलो खिचड़ी का वितरण 

Image
देवास । राजाराम नगर स्थित गणेश मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि महापर्व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय रहवासियो द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर समिति सचिव बाबूलाल पवार ने बताया कि स्थानीय बालिकाओ द्वारा गणेश्वर महादेव का फूलो से आकर्षक श्रृंगार किया गया। प्रात: से ही महिलाओ द्वारा भजन-कीर्तन व जमकर नृत्य किए। दोपहर में गणेश मंदिर समिति एवं अशोक निगम के सानिध्य में शुक्रवार को 151 किलो फरियाली खिचड़ी की महाप्रसादी का वितरण किया। इस अवसर पर पं. सत्येन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश माहेश्वरी, अशोक कुमार चौधरी, अशोक झाला, कर्णसिंह दरबार, पीएस खत्री, जयनारायण उपाध्याय, मुकेश जैन, रोहित चौधरी, शिवाजीराव जाधव, ममता जैन, सुनीता जैन, कुं. टीना चौधरी, मनोरमा काकी, श्रीमती खत्री सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।   

चौपाल महोत्सव का शुभारंभ, कृषि वैज्ञानिको ने दी जानकारी 

Image
देवास। आईटीसी चौपाल सागर द्वारा तीन दिवसीय चौपाल महोत्सव का शुभारंभ एबी रोड़ ग्राम लोहारपीपल्या के सामने स्थित चौपाल सागर पर हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भूतपूर्व कमिश्नर रविन्द्र कस्तोरी ने किया। महोत्स्व के प्रथम दिवस शुक्रवार को किसान संगोष्ठी हुई, जिसमें कृषि वैज्ञानिक नरेन्द्र तांबे ने किसानो को कृषि संबंधित जानकारी दी। डॉ. अनुपम जैन ने छोटे बच्चो का नि:शुल्क हैल्थ चैकअप किया गया एवं डांसिग के गुर सिखाए। तत्पश्चात डांसिंग एवं सिंगिग प्रतियोगिता हुई, जिसमें बच्चो ने अपनी प्रस्तुति दी। बच्चो को उपहार भी दिए गए। महोत्सव 22 और 23 फरवरी को सुबह 11 से 6 बजे तक चलेगा। 

संत रामपाल महाराज के भक्तों ने दी सहयोग राशि

Image
देवास । संत रामपाल जी महाराज की प्रेरणा से उनके भक्तो ने नई पहल करते हुए सोनकच्छ तहसील के ग्राम बिसाखेड़ी के भगत भाई राहुल सिंह चावड़ा का दुर्घटना होने से पैर में फ्रेक्चर का ऑपरेशन देवास हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में हुआ तो उनके भगत भाई चेतन दास,सुरेश दास,अंकित दास, नर्मदाप्रसाद दास,आदि अन्य भक्तों ने मिल कर भाई  राहुल सिंह चावड़ा को सहयोग राशि देकर समाज मे एक नई पहल शुरु की और समाज को संदेश दिया कि ऐसे ही प्रेरणा  पाकर सभी को एक दूसरे की जरूरत के समय मदद करनी चाहिए।

महाशिवरात्रि पर्व पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, भक्त पैदल पहुंचे बिलावली मंदिर

Image
देवास । शहर में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर में विभिन्न धार्मिक आयोजन किये गए।  बिलावली स्थित शिव मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह ही श्रद्धालुओं की भीड़ थी। भक्त विभिन्न मार्गो से होते हुए  दर्शन के लिए पैदल मंदिर तक पहुंचे।  बताया जाता है मंदिर पर शिवलिंग का आकर प्रतिवर्ष तिल आकार का बढ़ता है साथ ही मान्यता है कि यहाँ पहुँचने वाले भक्तो की प्रार्थनाए  पूरी होती है।              वही महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मानस भवन शिव मंदिर बीएनपी गेट राधागंज रोड़ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महाशिवरात्रि पर्व  बड़े उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया । मानस भवन शिव मंदिर समिति के सचिव विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व के अवसर पर 21फरवरी को प्रात: 5 बजे से देवाधिदेव भगवान सिद्धेश्वर महादेव का रूद्धाभिषेक पं. गजेन्द्र शास्त्री ने किया गया। प्रात: 10.30 बजे से हिम्मसिंह दरबार के कर कमलों से साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद वितरण का शुभारंभ हुआ जो कि निरंतर चलता रहा। प्रात:11 बजे से गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओं द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात बैंक नोट प

किसान नरवाई जलायें नहीं बल्कि रोटावेटर से उसे खेत में मिला दें तो लाभ होगा 

  खेत में लगे गेहूं  एवं गन्ना की कटाई के पश्चात् अवशेष रही नरवाई किसान भाई नही जलायें, क्योकि इससे जहां खेत की मिट्टी कड़क हो जाती है वही भूमि के आवश्यक तत्व भी जलकर नष्ट हो जाते है। जिससे अगली बोई जाने वाली फसल का उत्पादन भी प्रभावित होता है। अतः किसान भाई नरवाई को जलाने के स्थान पर उसे रोटावेटर से मिट्टी में मिलाए, जिससे यह जैविक खाद मे परिवर्तित होकर खेत को लाभ पहुंचाये। उप संचालक कृषि आर.एस. गुप्ता ने बताया कि खरीफ में इस वर्ष अच्छी वर्षा होने से किसान भाईयो द्वारा जिले के विस्तृत क्षेत्र में गेहूं की बोवनी की गई है। क्षेत्र वृद्धि के साथ ही साथ गेहूं फसल बहुत अच्छी रही है एवं अच्छे उत्पादन की आशा की जा रही है। उप संचालक कृषि आर.एस. गुप्ता ने बताया कि गेहूं की फसल काटने के पश्चात् तने के जो अवशेष बचे रहते है, उन्हे नरवाई कहते है। नरवाई जलाने से भूमि की उपरी परत में उपलब्ध आवश्यक तत्व जलकर नष्ट हो जाते है, भूमि कठोर हो जाती है और भूमि की जल धारणा क्षमता कम हो जाती है, जिससे फसले जल्दी सूखती है। इसके अलावा नरवाई जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है, तथा  खेत के साथ साथ खेत की मेढ़ पर

विश्व न्याय दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Image
  खरगोन :- विश्व न्याय दिवस के अवसर पर  स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनंद विभाग के जिला प्रोग्राम लीडर केबी मंसारे ने बताया कि अध्यात्म विभाग द्वारा आनंद व खुशी के वातावरण के साथ ही समाज में समता बंधुत्व, सद्भाव तथा सबको न्याय मिल सके। आज का दिन विश्व न्याय दिवस के रूप में संपूर्ण मप्र में मनाया जा रहा है। मानव मानव एक समान है सबका खून एक ही रंग का है। हमें जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद वह किसी भी प्रकार से भेदभाव नहीं करें। हमारा देश लोकतंत्र शासन प्रणाली का है।

बोरगांव खुर्द में जिला स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
बोरगांव खुर्द: - शासकीय उद्यान रोपणी बोरगांव खुर्द में जिला स्तरीय कृषक प्रशिक्षण एवं प्रदर्षनी का आयोजन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा मुख्य आतिथि के रूप उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष चन्द्रकला पटेल ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार पटेल भी मौजूद थे। उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एस. मुजाल्दा ने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषकों को कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. यू.पी.एस. भदौरिया ने मृदा एवं मौसम विज्ञान से संबंधित जानकारियां दी। डॉ. सतीष परसाई ने उद्यानिकी फसलों में लगने वाले कीटों की पहचान एवं उनके नियंत्रण के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. एम. के. तिवारी ने फल एवं सब्जियों के विपणन उचित ढंग से कर अधिक लाभ अर्जित करने की जानकारियां दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान ने कृषि यंत्रीकरण के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. रश्मि  शुक्ला ने फल एवं सब्जियों के परीक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण की तकनीकी जानकारियां दी। डॉ. एस.एस. च

गणेश पूजन और वैदिक मंत्रों द्वारा आरंभ किया शिव पार्वती का पूजन, विस्तार से बताया शिव रात्रि का महत्व

Image
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शंकर जी का गुणगान कीर्तन प्रसिद्ध तिरखा कॉलोनी के श्री 11 रुद्र शिव मंदिर में किया गया जिसमें तिरखा कॉलोनी की सभी बहनों ने भगवान शंकर का गुणगान कीर्तन भजन किया इसमें  केला देवी, पुष्पा देवी, लीलावती , कविता, योगिता ,बबीता, पूजा रानी सुमित्रा, सुमन  समस्त तिरखा कॉलोनी की बहनों ने भगवान शंकर का गुणगान किया इस कीर्तन की मुख्य यजमान कविता देवी ने अपने पुत्री के विवाह के मांगलिक उत्सव को मंगलमय करने के लिए कीर्तन भी किया गया अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष पंडित तरसेम वत्स ने शिव रात्रि का महतत्व विस्तार से जानकारी दी और बताया कि 21 फरवरी को शाम को 5 बजकर 20 मिनट से 22 फरवरी, शनिवार को शाम सात बजकर 2 मिनट तक विशेष महत्व होगा  पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी पावन रात्रि को भगवान शिव ने संरक्षण और विनाश का सृजन किया था। मान्यता यह भी है कि इसी पावन दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का शुभ विवाह संपन्न हुआ था  ईशान संहिता के अनुसार ‘फाल्गुनकृष्णचर्तुदश्याम् आदि देवो महानिशि। शिवलिंगतयोद्भुत: कोटिसूर्यसमप्रभ:। तत्क

399 रुपये वर्गफीट में प्लाट बेचने वाली आनंद फॉर्म के कार्यालय पर प्रशासन की दबिश

Image
देवास। प्रदेश सरकार एक और जहां भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहीं हैं, वहीं दूसरी और अब भी कुछ लोग कालोनी डेवलपमेंट के नाम पर आमलोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहें हैं। देखिये खबर का पूरा वीडियो - ऐसा ही एक ताजा मामला देवास में फिर सामने आया हैं। जहां पूर्ण सुविधायुक्त कालोनी विकसित किए जाने का सपना दिखाकर सैकड़ो लोगों को चूना लगाया गया हैं। दरअसल इस मामले में अभिभाषक मनोज वर्मा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में एक शिकायत की गई थी। शहर के पास स्थित ग्राम खजुरिया जागीर में तनीषा बिल्डकॉन नामक फर्म द्वारा आनंद फार्मस नाम से एक कालोनी काटी गई हैं। इस भूमि के मालिक इंदौर निवासी सोहन नांदेल और शिप्रा निवासी अंकित अग्रवाल व अनिता अग्रवाल हैं। मामले में अभिभाषक वर्मा ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कालोनी संबंधित जानकारियां उनके द्वारा एकत्रित की गई थी। जिसके अनुसार जिस फर्म द्वारा इस कालोनी में लोगों को प्लाट विक्रय किए जा रहें हैं उन्होंने संबंधित विभागों व अधिकारियों से किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली हैं।  बताया जा रहा हैं कि इस कालोनी में पिछले करीब दो वर्ष से आमलोगों को प्ला

नौसिखिए डॉक्टरों ने लगाया गलत इंजेक्शन, हो गई मासूम की मौत..!

Image
दूसरा मामला आया सामने, अमलतास अस्पताल की लापरवाही फिर आई सामने देवास। शहर से 8 किमी की दूरी पर स्थित अमलतास हॉस्पिटल हमेशा विवादों के घेरे में रहा है। डेढ़ वर्ष पहले भी गलत इंजेक्शन देने पर एक युवक विशाल यादव की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने न्याय की गुहार कलेक्टर से लगाई थी लेकिन अब तक वह न्याय के लिए तरस रहे हैं। इसी के चलते आज एक तेरह माह की बच्ची जैनब पिता अब्दुल रहीम निवासी मल्हार कॉलोनी का ऑपरेशन 20 फरवरी को किया गया था। बताया गया है कि बच्ची के हाथों की उंगलियां चिपकी हुई थी और हाथों में 6 उंगलियां होने से उसका ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद बच्ची को एनआईसीआयू में भर्ती किया गया था, जहां आज सुबह 4 बजे उसकी मृत्यु हो गई। बताया गया है कि परिजनों से अस्पताल प्रबंधक ने 70 हजार रुपये लिए थे। जबकि मृतिका की माता का आयुष्मान योजना अंर्तगत कार्ड भी बना हुआ था। जहाँ चिकित्सको ने कार्ड होने के बावजूद 70 हजार रुपये परिजनों से लिये। मामले को लेकर क्षेत्रीय पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी अमलतास अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से मांग की है कि जो भी दोषी चिकित्सक हो उस प