399 रुपये वर्गफीट में प्लाट बेचने वाली आनंद फॉर्म के कार्यालय पर प्रशासन की दबिश


देवास। प्रदेश सरकार एक और जहां भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहीं हैं, वहीं दूसरी और अब भी कुछ लोग कालोनी डेवलपमेंट के नाम पर आमलोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहें हैं।


देखिये खबर का पूरा वीडियो -



ऐसा ही एक ताजा मामला देवास में फिर सामने आया हैं। जहां पूर्ण सुविधायुक्त कालोनी विकसित किए जाने का सपना दिखाकर सैकड़ो लोगों को चूना लगाया गया हैं। दरअसल इस मामले में अभिभाषक मनोज वर्मा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में एक शिकायत की गई थी। शहर के पास स्थित ग्राम खजुरिया जागीर में तनीषा बिल्डकॉन नामक फर्म द्वारा आनंद फार्मस नाम से एक कालोनी काटी गई हैं। इस भूमि के मालिक इंदौर निवासी सोहन नांदेल और शिप्रा निवासी अंकित अग्रवाल व अनिता अग्रवाल हैं। मामले में अभिभाषक वर्मा ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कालोनी संबंधित जानकारियां उनके द्वारा एकत्रित की गई थी। जिसके अनुसार जिस फर्म द्वारा इस कालोनी में लोगों को प्लाट विक्रय किए जा रहें हैं उन्होंने संबंधित विभागों व अधिकारियों से किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली हैं। 
बताया जा रहा हैं कि इस कालोनी में पिछले करीब दो वर्ष से आमलोगों को प्लाट बेचे जा रहें हैं और यहां डेवलपमेंट के नाम पर बस सड़क को दर्शाता हुआ मुरम ही दिखाई दे रहा हैं। आपको बता दे उक्त कॉलोनी ने कई मार्केटिंग के युवकों को काम पर लगा रखा था जो शहर के विभिन्न स्थानों पर पर्चे बाटकर कॉलोनी के प्रचार करते थे। उक्त पर्चो में कॉलोनी मालिक ने नाम भी उन्ही युवकों का लिखवाया जिनके माध्यम से पर्चे बाटे जाते थे।


देखिये पूरा वीडियो - 




अभिभाषक मनोज वर्मा की शिकायत के बाद एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने तत्काल नायब तहसीलदार को जांच के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद नायब तहसीलदार पूनम तोमर जांच के लिए देवास के राजोले मार्केट स्थित आनंद फार्मस के ऑफिस पहुँची। जहां उन्हें कालोनी की वैधता सम्बंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। फिलहाल अधिकारी मामले में आगे जांच कर रहें हैं। एडीएम सुर्यवंशी के मुताबिक जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी।



देखिये पूरा वीडियो -



 


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?