Posts

चाकू और फर्सी से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को सजा

शाजापुर / न्यायालय सुश्री हर्षिता सिंगार जेएमएफसी महोदय शाजापुर, द्वारा आरोपीगण (1) ज्ञानसिंह पिता देवीसिंह गुर्जर (2) देवीसिंह पिता नारायण सिंह गुर्जर (3) धनसिंह पिता देवीसिंह गुर्जर को भा.द.स. की धारा 324/34 (दो शीर्ष) के अपराध के लिये 1-1 माह के सश्रम कारावास एवं प्रत्येक को 1000-1000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।  मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, घटना दिनांक 10.11.2017 को दिन के करीब 2ः30 बजे फरियादी भंवरसिंह पिता गंगाराम गुर्जर नि. सांपखेड़ा, थाना कोतवाली, जब बिजली के खंबे पर तार जोड़ रहा था, उसी समय ज्ञानसिंह गुर्जर आया जिसके हाथ में देशी कट्टा था। ज्ञानसिंह ने फरियादी को गंदी-गंदी गलियां दी और खंभे से नीचे उतरने का बोलते हुये कहा कि तार उसकी जमीन से होकर नहीं निकलने देगा। फरियादी नीचे उतरकर आया तो धनसिंह ने चाकू से उसके साथ मारपीट की। दयाराम बचाने आया तो देवीसिंह ने उल्टी फर्सी से दयाराम के साथ मारपीट की। चिल्ला चोंट की आवाज सुनकर राधेश्याम गुर्जर, भारतसिंह गुर्जर आ गये जिन्होंने बीच - बचाव किया। तीनों आरोपीगण वहां से जाते - जाते बोल रहे थे कि आज के बाद डी

श्री मनकामनेश्वर महादेव का आज होगा विशेष श्रृंगार एवं महाप्रसादी का वितरण

  देवास। पुराना बस स्टेण्ड स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पं. कुलदीप मोदी ने बताया कि शिवरात्रि के महापर्व पर शुक्रवार को प्रात: 5 बजे श्री मनकामनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। दोप. में फरियाली खिचड़ी का वितरण होगा। शाम को महादेव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा व रात्रि 8.30 बजे महाआरती होगी।  मंदिर के कमलादेवी मोदी, ज्ञानेश्वर मोदी, ममता मोदी, सारिका मोदी, नितिन आहूजा, पं. विजय व्यास, अजय व्यास, पं. दीपेश व्यास, सत्यनारायण विजयवर्गीय, गोपाल पंडित, योगेश पंडित, राजेन्द्र जैन, अनिल तंवर, महेन्द्र चौहान, माखन चौकसे, गोलू पाठक, गणेश तिवारी, सुभाष पटेल, कमला विजयवर्गीय, उमा पंडित, कुसूमलता चौहान, हीरामणि शर्मा, भारती पाठक, अनिता राजपूत आदि ने शहर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से मंदिर में होने वाले आयोजनों में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है। 

31 मार्च 2020 के पश्चात बीएस-IV वाहनों का नहीं होगा पंजीयन

देवास/ जिला परिवहन अधिकारी देवास ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय में बीएस - IV वाहनों का पंजीयन किये  जाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये हैं।  माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि 31 मार्च 2020 के पश्चात कोई भी बीएस-IV वाहन पंजीकृत नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन जिनका विक्रय होने के पश्चात पंजीयन हेतु VID भले ही दिनांक 31 मार्च 2020 के पूर्व की जा चुकी हो किन्तु यदि उसका पंजीयन नहीं किया जा सका है तो ऐसे वाहनों को भी 31 मार्च 2020 के पश्चात् पंजीकृत नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि चैसिस के रूप में बिक्रित किये गये ऐसे वाहन जो 31 मार्च 2020 के पूर्व अस्थायी रूप से पंजीकृत किये गये हों तथा उसके पश्चात् उनके द्वारा बॉडी निर्मित कराये जाने हेतु, परिवहन प्राधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त की गई हो, को बॉडी निर्माण के पश्चात् 31 मार्च 2020 के बाद भी स्थायी रूप से पंजीकृत किया जा सकेगा।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2019 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र. 3 के 19 छात्रों का चयन

देवास। 3 नवम्बर 2019 को आयोजित की गई राष्ट्रीय मीन्स कम मेरीट परीक्षा (एनएमएमएस)2019 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र.3 में अध्ययनरत शहरी गरीब, प्लेटफार्र्म चाइल्ड, स्ट्रीट चाइल्ड, पन्नी बीनने वाले, एकल अभिभावक, माता पिता विहीन अध्ययन एवं छात्रावास में निवासरत बच्चों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा 39 छात्रों को तैयारी करवाई गई जिसमें से 19 छात्रों का चयन एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना के लिये हुआ। देवास जिले में 114 चयनित बच्चों में से 19 छात्र अकेले इसी विद्यालय के हैं तथाप्रदेश में किसी एक विद्यालय से इतनी संख्या में विद्यार्थियों का चयन नहीं हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय में 20 फरवरी को जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र देवास राजीव सूर्यवंशी एवं संकुल प्राचार्य राधाबाई देवास राजश्री काले, संदीप भटनागर सेवानिवृत्त प्रबंधक म.प्र. ग्रामीण बैंक इंदार एवं ए.पी.सी. जगदीश पंवार, जनशिक्षक ईश्वरलाल मण्डलोई ने पुरस्कृत किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक सुरेश ठाकुर ने किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में चयनित छात्रों को बधाई दी एवं जिन छात्रों का चयन नहीं हुआ उन्हें दुगने उ

मालवा कबीर महोत्सव के अवसर पर शीलनाथ धूनी संस्थान मल्हार पर कबीर भजनों की प्रस्तुति आज

देवास । मालवा कबीर महोत्सव के अवसर पर शीलनाथ धूनी संस्थान मल्हार पर कबीर आज भजनों का आयोजन रखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए रोशन रायकवार ने बताया कि श्री शीलनाथ धूनी संस्थान मल्हार पर शिवरात्रि महापर्व एवं महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर 21 फरवरी सुबह 10 बजे से 2 बजे तक देश व विदेश के प्रख्यात भजन गायकों द्वारा जिसमें पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया , मुरालाल मारवाड़ा गुजरात , श्रुति विश्वनाथ पुणे , शबनम विरमानी बंगलोर , डॉ. लिंडा हैज़ एवं सुनीता दत्ता अमेरीका , मंजिल मिस्टिक ग्रुप नई दिल्ली आदि कलाकारों की प्रस्तुति होंगी । श्री रायकवार ने बताया कि सद्गुरु कबीर और महात्मा गांधी की वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर परिचर्चा होगी । देवास की धर्मप्रेमी जनता एवं गुरुभक्तों से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की ।

सड़क हादसों को लेकर डीजीपी से मिलेंगे शिवसेना प्रदेेश उपाध्यक्ष

देवास। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया कि शहर व राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। जिससे कि लगातार गौ वंश इसका शिकार हो रहा है। इसी को लेकर म.प्र. डीजीपी से मिलकर चर्चा की जाएगी। गौ वंश के सिंग पर लाल रेडियम लगाकर इसे बहुत हद तक रोका जा सकता है। हमारे द्वारा पूरे जिले में अभियान चलाकर गौ वंश एवं अन्य पशुओं के सींग पर रेडियम लगाने का कार्य किया जाएगा। सोलंकी ने आमजन से अपील की है कि इस अभियान में सहयोग कर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में सहभागिता करें।

शिवाजी जयंती मनाई बड़ी धूमधाम से 

Image
बीड:- खंडवा जिले के पुनासा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले  ग्राम बीड़ में मराठा समाज के द्वारा शिवाजी जी की जयंती मनाई गई। मराठा समाज के द्वारा बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा  निकाली गई  जिसमें ग्राम के विभिन्न मार्गो से ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए जय शिवाजी जय भवानी के नारे लगाते हुए  ग्राम की गलियों से गुजरे। व मराठा समाज का गली गली पुष्प वर्षा व स्वागत किया गया । छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शाम को प्रतिभोज भी रखा गया जिसमें मान्धाता विधायक नारायण पटेल शामिल हुए। इस अवसर पर मान्धाता विधायक ने विधायक निधि से एक लाख देने की घोषणा की इस कार्यक्रम में सुरेन्द्र टूटेजा , विनय मंडोले, योगेश मराठे , विजय मराठे , सदन मराठे, संदीप  जायसवाल, बालकृष्ण अग्रवाल व अन्य गणमान्य व मराठा समाज उपस्थित रहे। 

महाशिवरात्रि पर कानून व्यवस्था के लिए खण्डवा शहर में तैनात रहेंगे अधिकारी

  खंडवा:- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व के दौरान खण्डवा शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा शहर के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा संजीव केषव पाण्डेय एवं तहसीलदार प्रतापसिंह आगास्या रहेंगे। सिटी केातवाली थाना क्षेत्र के लिए कुणाल अवास्या परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम श्री संजीव पाण्डे तथा तहसीलदार  प्रताप आगास्या सम्पूर्ण खण्डवा शहर में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। हरसूद, पंधाना व पुनासा  के एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे।

सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी टोककला। शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरित प्रधान अध्यापक लक्ष्मणसिंह मालवीय जो की 29 फरवरी 2020 को सेवानिवृत होने वाले हैं। ग्राम पंचायत के उपसरपंच संजयसिंह पंवार  के नेतृवत में उनके सेवानिवृत होने के पहले एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य एस.एन.प्रजापति थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता टीआई अविनाश सिंह सेंगर ने की । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण से की गई। सेवानिवृत हो रहे  मालवीय को शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहारों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एकीकृत शाला माध्यमिक विद्यालय पोलाय द्वारा उन्हें शॉल,श्रीफल एवं घड़ी दे कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विक्रमसिंह पंवार, मोड़सिंह पंवार,दिलीप सिंह पंवार,उदयसिंह पंवार,कमलसिंह टांक, मनोज बैरागी,सुभाष मंडलोई,जयरामसिंह मालवीय,राकेश मालवीय,एच. एल.चौहान,नरेन्द्रसिंह चावड़ा,हिम्मत गोस्वामी,नाजमा परवीन शेख,तेरेजा इक्का सहित ग्रामीणजन उपस्तिथ थे । संचालन माखनदास वैष्णव ने किया तथा आभार उपसरपंच संजयसिंह पंवार ने म

बस में ज्वलनषील पदार्थ लेकर जाने वाले आरोपी को तीन माह का कारावास 

देवास । न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी टोंकखुर्द जिला देवास द्वारा अभियुक्त मेहरबान पिता देवीसिंह गुर्जर, उम्र-40 वर्ष, निवासी- ग्राम गलखेड़ी, तहसील टोंकखुर्द जिला देवास को  भा.दं.सं. की धारा 285, 337 (काउंट-9) के अंतर्गत दंडनीय अपराध के आरोप में दोषी पाते हुए 3 माह का कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।   उप संचालक (अभियोजन) जिला देवास, श्री अजयसिंह भंवर एवं एडीपीओ सुश्री मधुलिका मेव सहायक मीडिया सेैल प्रभारी जिला देवास द्वारा बताया कि दिनांक 09.09.2007 को फरियादी धर्मेन्द्र ने थाना पीपलरावां में इस आषय की रिपोर्ट कराई कि वह बैरागी बस सर्विस में चैबाराधीरा से अपने मामाजी के यहां बडलिया जा रहा था। बस में और भी सवारी बैठी थी। उक्त बस में अभियुक्त मेहरबान, निवासी गलखेडी का एक कुप्पी लेकर बैठा था और बस जैसे ही खाडी के पास पहुंची तो कुप्पी का ढक्कन खुल गया जिसमें से ज्वलनषील पदार्थ निकलकर उसके उपर तथ बस में बैठी और सवारियों पर गिरा तथा कुप्पी बस मे नीचे जमीन पर गिर गई, जिसमें रखा ज्वलनषील पदार्थ फैल गया। ज्वलनषील पदार्थ लोगों के उपर गिरने से वे लोग जल गये व कपड़े भी जल गय

लकड़ी से मारपीट करने वाली महिला को सजा

शाजापुर /  माननीय न्यायालय (श्री संजीव कुमार पालीवाल) न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शाजापुर द्वारा आरोपी मोहिनी बाई पति महेश नि0 ग्राम सिरोलिया को धारा 323 भादवि में न्यायालय उठने तक की सजा व 1000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया।  मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, घटना दिनांक 11.02.2018 को सुबह करीब 8 बजे की बात है फरियादी पवित्रा बाई पति ताराचंद की पडोसी आरोपी मोहिनी बाई,  पवित्रा बाई की लड़की शिवकन्या के साथ गाली गलोच कर रही थी। फरियादीया ने गाली देने से मना किया तो आरोपी मोहिनी बाई ने लकडी से उसके सर में मारा और कहा कि आइंदा कभी मुझे कुछ बोला तो जान खत्म कर दूंगी।  फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना बेरछा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 33/18 पर धारा 323, 294, 506 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। सक्षम न्यायालय में आरोपी के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान प्रस्तुत किये जाने पर अभियोजन की ओर से गवाह कराये गये। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवीकर्ता सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती ममता पाराशर द्वारा किये गये तर

मारपीट कर गंभीर चोट पहुॅचाने वाले आरोपीगण को 3-3 माह की सजा 

शाजापुर।   न्यायालय जेएमएफसी (श्रीमान महेश कुमार माली) महोदय शाजापुर, द्वारा आरोपी लाखन पिता प्रहलाद गुर्जर नि0 आसेर सुन्दरसी जिला शाजापुर एवं भेरूसिंह पिता नारायण सिंह गुर्जर नि0 आगरी पिपलरवाँ जिला देवास को भा.द.स. की धारा 325/34  के अपराध के लिये 3-3 माह के कठोर कारावास एवं 1000-1000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।  मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर द्वारा बताया गया कि, दिनांक 06.04.2016 को फरियादी हरिसिंह पिता धन्नाजी गुर्जर ने थाना सुन्दरसी पर आकर रिपोर्ट लिखाई कि घटना दिनांक से करीब 3-4 दिन पहले ठेले में पानी भरने की बात को लेकर फरियादी की पत्नि व फरियादी के भाई की पत्नी रामकुंवर बाई की आपस में कहा सुनी हो गई थी इसी बात को लेकर घटना दिनांक को फरियादीयॉ के भाई का लडका लाखन फरियादी के पास आया और बोला तुम कुॅए पर चलो। फरियादी ने उससे कहा कि में भैंस चरा रहा हॅॅू नहीं जा सकता। तभी भेरू सिंह पिता नारायण सिंह भी आ गया था दोनो आरोपी, फरियादी को मां बहन की नंगी नंगी अश्लील गालियां देने लगे। लाखन के पास कुल्हाड़ी थी जिसे उसने उल्टी तरफ से मारी जिससे फरियादी के बाऐं पैर की पिड़ली मे

मारपीट के मामले में न्यायालय ने दी सजा 

शाजापुर।  न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाजापुर द्वारा आरोपी जितेन्द्र पिता मेहरबान सिंह जाति राजपूत नि0 ग्राम कैथलाय अकोदिया को भादवि की धारा 323 में न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। मिडिया प्रभारी एडीपीओ सचिन रायकवार ने बताया कि, दिनांक 18.01.2017 को फरियादी तेजूबाई पति रामिंसह ने थाना अकोदिया पर आकर रिपोर्ट लिखाई थी। उसके घर पर शौचालय बनाने का काम चल रहा था तभी फरियादी के भतीजे के लडके जितेन्द्र ने बोला कि यह और जगह छोडो तो फरियादी ने कहा कि हम हमारी जगह में शौचालय बना रहे है। इसी बात को लेकर दिनांक 18.01.2017 को सुबह करीबन 08 - 08ः30 बजे जब फरियादी पानी भरने हेण्डपंप जा रही थी तो उसके घर के सामने रोड पर आरोपी जितेन्द्र उसे मॉ बहन की नंगी नंगी अश्लील गालियां देता हुआ आया। जब फरियादीयॉ ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी जितेन्द्र ने उसके साथ थप्पड मुक्को से मारपीट कर नीचे गिरा दी व लात से मारा जिससे फरियादियॉ को दोनो हाथ, पैरो पर चोटे आई। बीच बचाव प्रहलाद व मेहरबान सिंह ने किया। आरोपी जितेन्द्र ने जाते-जाते कहा कि जान से खत्म कर दूंगा।  फरि