Posts

हिन्दू नववर्ष पर निकलने वाली भगवा यात्रा निरस्त

  देवास। देश-दुनिया में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बजरंग सेना प्रमुख व गौ सेवक उमेश चौधरी ने जनहित में निर्णय लेते हुए 25 मार्च को हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में निकलने वाली जिले की सबसे बड़ी भगवा यात्रा को नही निकालने का निर्णय लिया है। श्री चौधरी व बजरंग सेना के सभी कार्यकर्ताओ एवं नगरवासियों से जनता कफ्र्यू पालन करने का आग्रह किया। श्री चौधरी ने बताया कि बजरंग सेना लगातार 13 वर्ष से हिन्दू नववर्ष पर भव्य भगवायात्रा का आयोजन करती है। जिसमे में हजारो बजरंग सैनिक वाहन के साथ यात्रा में हिस्सा लेते है। लेकिन इस वर्ष पूरी तैयारी होने के बावजूद चौधरी ने यात्रा नही निकालने का निर्णय किया है। संस्था ने देश और दुनिया को इस खतरे से जल्द ही बाहर निकालने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है एवं प्रत्येक नागरिक से सरकार, डॉक्टर और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

प्रधानमंत्री के आव्हान पर गांवो में भी घंटी,ताली बजा कर दिया एकता का संदेश

Image
गूँजली:- जिले के ग्राम गूँजली में प्रधानमंत्री के आह्वान पर ग्राम के युवाओं ने देश मे फेले कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो के बचाव में लगे डॉक्टरों, नर्स, सफाईकर्मी,पुलिसकर्मी के अभिवादन के लिए ग्राम के राम मंदिर से घंटी,संख बजा कर पूरे ग्राम में घर घर ताली,थाली,घंटी बजा कर एकता का संदेश दिया गया। समाजसेवी विशाल राँड़वा ने बताया कि इस विपरीत परिस्थिति में भी देश मजबूती के साथ खड़ा है और आज पूरे देश मे एक समय पर अलग अलग स्थानों पर लोगो के द्वारा ताली,थाली बजाकर आमजन की सेवा में लगे लोगो का अभिवादन किया गया इस बीच सदाशिव राँड़वा, लवकुश राँड़वा,अखिलेश राँड़वा,दीपक खारिया,रामकिशन मुछाला, गणेश दोगाया आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 

जिले में फिलहाल कोई भी केस पॉजिटिव नहीं, वायरल वीडियो हैं मॉक ड्रिल का

Image
देवास । जिला अस्पताल में कोरोना महामारी को लेकर मॉकड्रिल किया गया जिसका वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया तथा उसे सर्कुलेट किया गया । आपको बता दें उक्त वीडियो मॉक ड्रिल का है जिससे कि समय पर इस महामारी से होने वाले नुकसान पर तुरंत कार्यवाही की जा सके। जनता से निवेदन है कि इस वीडियो को अधिक शेयर ना करें, साथ ही जो शेयर कर वीडियो के बारे में पूछ रहा है, उन्हें बताएं कि यह वीडियो मॉकड्रिल का है । जिले में अभी तक कोई भी कोरोना से पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है । वही मध्यप्रदेश में कुछ पॉजिटिव मरीजों के होने से प्रदेश के कई जिलों को लोक डाउन कर दिया गया है वही देवास जिले में अघोषित जनता कर्फ्यू 2 दिन के लिए बढ़ाया गया है।   

" कोरोना हेतु जनता कर्फ़्यू "

Image
आरती अक्षय गोस्वामी  देवास मध्यप्रदेश द्वार हमारे खड़ा हुआ है शत्रु एक अनदेखा , इसको दूर भगाने हेतु खींचनी है लक्ष्मण रेखा । मानव जाति नष्ट करने आया अदृश्य दानव है , लील गया कितनी ही जानें संकट में मानव है । इसने ताण्डव बहुत मचाया कितने ही देशों में , अब भारतभूमि पर है आया जाने किन वेशों में । स्वच्छता का रखना ध्यान कई बार हाथ धोना है , हुई यदि लापरवाही तो अपनी जान को खोना है । न मिलना न हाथ मिलाना दूर ही से प्रणाम करो , पश्चिम का पीछा छोड़ अब सनातनी सम्मान करो। एक मीटर की दूरी से हमको एकजुट होना है , मुँह पर मास्क हो हाथ सेनिटाइजर से धोना है । सूखी खाँसी और बुखार हल्के में मत लेना तुम , संक्रमण इसका गलती से भी मत ले लेना तुम । बारह घंटे के जीवन वाला होता है इसका विषाणु , उत्पात मचा रहा ऐसे जैसे हो यह कोई परमाणु । सम्पर्क यदि न होगा तो यह खुद ही मर जाएगा , बारह घंटे अकेले विषाणु जीवित न रह पाएगा । इसीलिए जनता कर्फ़्यू की युक्ति सुझाई है पंत प्रधान ने , जनता के लिए जनता से जनता का समय मांगा प्रधान ने , आह्वान हमारे नायक का है हमको पालन करना है , जनता कर्फ़्यू है ये जनता को ही सफल ये करना है

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने गौ माता की रक्षा के लिए लाल रेडियम का कार्य किया प्रारम्भ

  सर्वप्रथम राजधानी भोपाल इंदौर उज्जैन देवास से शुरूआत की अब ये अभियान आगामी दिनों मध्यप्रदेश के हर जिले में चलाया जाएगा शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष  पवन सोलंकी ने बताया कि गौ रक्षा सेवा और परोपकार का उल्लेख वेदों में भी किया गया है, मान्यता यह भी है कि गौ माता के सरस् शरीर मे सभी तीर्थों और देवी-देवताओं का निवास है । कलयुग में केवल गौ सेवा  से ही मोक्ष संभव है, और इस अमृत दायनी गौ माता की रक्षा और संरक्षण के लिये प्रयत्न तो कई महापुरुषों ने किया किन्तु जो शिवसेना उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने किया  वो किसी ने नहीं किया था, चाहे वो मंत्री हो या विधायक या फिर सांसद आज जो पवन सोलंकी ने कर दिखाया वो किसी ने सोचा तक नही था । लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे जिससे शिकार हो रहीं गौ माता इन हादसों को रोकने के लिए  शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने गौ माता के सींग पर लाल रंग का रेडियम लगा कर होने वाले हादसों को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है । शिवसेना जिला अध्यक्ष ज्योति पाठक ने बताया कि मुझे कई साल हो गए समाज सेवा करते करते पर आज तक कोई नेता ने रोड़ हादसों में मारी जा रही गौ माता के बा

जनता कर्फ्यू पर कहीं हुआ शंखनाद तो कही हुई अजान, थाली और ताली बजाकर कहा गो कोरोना, प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट

Image
देवास । भारत सहित समूचे विश्व में कोरोना वाइरस का कहर जारी है। सावधानी ही इस संक्रमण से हमें बचा सकती है। वायरस से बचने के कई उपाय प्रशासन द्वारा और विभिन्न माध्यमों से जागरुकों द्वारा बताये जा रहे हैं। वहीं शहर भर में शाम 5 बजे एक साथ लोगों ने ताली और थाली बजाकर उन लोगों को सम्मान दिया जो इस खतरनाक वायरस के होते हुए भी आम जनता के लिए कार्य कर रहे हैं। पुरे भारत में आज शाम 5 बजे सभी भारतवासियों ने डमरु, थाली, ताली और शंख आदि बजाकर अपनी जागरुकता का परिचय दिया। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए उद्बोधन अनुसार जनता कर्फ्यू का पालन भी किया। लोगों ने दिखा दिया कि भारतवासी इस महामारी से एकता और आत्मविश्वास के साथ लडे़गा।  दिन भर रहा शहर बंद  आम तौर पर अधिकांश समय शहर, जिला और देश बंद की खबरें किसी पार्टी, वर्ग अथवा समुह द्वारा दी जाती रही है। संभवतः पहला मौका है जब किसी बिमारी की जागरुकता के लिए स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू लगाया गया और यह काफी हद तक सफल भी रहा।  देश की जनता द्वारा जनता कर्फ्यू के सफलतम प्रयास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की    जनता कफ्र्यू

विश्व काव्य दिवस / शस्य श्यामला वसुंधरा -

Image
आरती अक्षय गोस्वामी , देवास मध्यप्रदेश शस्य श्यामला वसुंधरा माटी माँ मातृभूमि यहाँ हरिता है , युगों से जीवन सिंचित करती माँ भागीरथी यहाँ सरिता है , वेद पुराण ग्रंथ सब शोभित जैसे मुकुटमणि हों भारत के , सम्पूर्ण जगतको ज्ञान देती जीवंत माँ गीता यहाँ कविता है।। विश्व काव्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं