" कोरोना हेतु जनता कर्फ़्यू "


आरती अक्षय गोस्वामी 
देवास मध्यप्रदेश


द्वार हमारे खड़ा हुआ है शत्रु एक अनदेखा ,
इसको दूर भगाने हेतु खींचनी है लक्ष्मण रेखा ।
मानव जाति नष्ट करने आया अदृश्य दानव है ,
लील गया कितनी ही जानें संकट में मानव है ।
इसने ताण्डव बहुत मचाया कितने ही देशों में ,
अब भारतभूमि पर है आया जाने किन वेशों में ।
स्वच्छता का रखना ध्यान कई बार हाथ धोना है ,
हुई यदि लापरवाही तो अपनी जान को खोना है ।
न मिलना न हाथ मिलाना दूर ही से प्रणाम करो ,
पश्चिम का पीछा छोड़ अब सनातनी सम्मान करो।
एक मीटर की दूरी से हमको एकजुट होना है ,
मुँह पर मास्क हो हाथ सेनिटाइजर से धोना है ।
सूखी खाँसी और बुखार हल्के में मत लेना तुम ,
संक्रमण इसका गलती से भी मत ले लेना तुम ।
बारह घंटे के जीवन वाला होता है इसका विषाणु ,
उत्पात मचा रहा ऐसे जैसे हो यह कोई परमाणु ।
सम्पर्क यदि न होगा तो यह खुद ही मर जाएगा ,
बारह घंटे अकेले विषाणु जीवित न रह पाएगा ।
इसीलिए जनता कर्फ़्यू की युक्ति सुझाई है पंत प्रधान ने ,
जनता के लिए जनता से जनता का समय मांगा प्रधान ने ,
आह्वान हमारे नायक का है हमको पालन करना है ,
जनता कर्फ़्यू है ये जनता को ही सफल ये करना है ।
न उठाना है हथियार कोई न वार कोई भी करना है ,
चौदह घंटे घर में रहकर इस शत्रु को दुर्बल करना है ।
साथ ही साथ पाँच बजे एक काम और मिलकर करेंगे हम ,
ताली थाली झांझ मंजीरे बजा कर शंखों का नाद करेंगे हम ।
विपरीत स्थिति में भी लगे हुए हैं जो सेवा में ये उनके सम्मान में है ,
डॉक्टर पुलिस सफाईकर्मी धरती पर देवरूप लिए वर्तमान में है ।
न घबराना न ही डरना हमको घर से ही इससे लड़ना है ,
कोरोना को दूर करेंगे हम अब इसी लक्ष्य पर अड़ना है ।।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय