हिन्दू नववर्ष पर निकलने वाली भगवा यात्रा निरस्त

 

देवास। देश-दुनिया में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बजरंग सेना प्रमुख व गौ सेवक उमेश चौधरी ने जनहित में निर्णय लेते हुए 25 मार्च को हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में निकलने वाली जिले की सबसे बड़ी भगवा यात्रा को नही निकालने का निर्णय लिया है। श्री चौधरी व बजरंग सेना के सभी कार्यकर्ताओ एवं नगरवासियों से जनता कफ्र्यू पालन करने का आग्रह किया। श्री चौधरी ने बताया कि बजरंग सेना लगातार 13 वर्ष से हिन्दू नववर्ष पर भव्य भगवायात्रा का आयोजन करती है। जिसमे में हजारो बजरंग सैनिक वाहन के साथ यात्रा में हिस्सा लेते है। लेकिन इस वर्ष पूरी तैयारी होने के बावजूद चौधरी ने यात्रा नही निकालने का निर्णय किया है। संस्था ने देश और दुनिया को इस खतरे से जल्द ही बाहर निकालने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है एवं प्रत्येक नागरिक से सरकार, डॉक्टर और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?