प्रधानमंत्री के आव्हान पर गांवो में भी घंटी,ताली बजा कर दिया एकता का संदेश


गूँजली:- जिले के ग्राम गूँजली में प्रधानमंत्री के आह्वान पर ग्राम के युवाओं ने देश मे फेले कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो के बचाव में लगे डॉक्टरों, नर्स, सफाईकर्मी,पुलिसकर्मी के अभिवादन के लिए ग्राम के राम मंदिर से घंटी,संख बजा कर पूरे ग्राम में घर घर ताली,थाली,घंटी बजा कर एकता का संदेश दिया गया। समाजसेवी विशाल राँड़वा ने बताया कि इस विपरीत परिस्थिति में भी देश मजबूती के साथ खड़ा है और आज पूरे देश मे एक समय पर अलग अलग स्थानों पर लोगो के द्वारा ताली,थाली बजाकर आमजन की सेवा में लगे लोगो का अभिवादन किया गया इस बीच सदाशिव राँड़वा, लवकुश राँड़वा,अखिलेश राँड़वा,दीपक खारिया,रामकिशन मुछाला, गणेश दोगाया आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया