Posts

"सप्तम देवी माँ कालरात्रि की वंदना"

Image
  शुभ फल देने वाली माता शुभंकरी शुभदा रूप मातु का अति विकराल है , दैत्य असुरों का संहार करने वाली दानवी शक्तियों की बनी माता काल है , चतुर्भुजी माता के बिखरे हैं केश रूप वीभत्स कण्ठ चमके विद्युतमाल है , सप्तम रूप शक्ति का माता कालरात्रि तीन नेत्रधारी देवी प्रतीत होती महाकाल है ।। -आरती अक्षय गोस्वामी देवास मध्यप्रदेश 

जिले में एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई है या नही ! नही हुआ है स्पष्ट, रिपोर्ट आने के बाद होगा स्पष्ट, पढ़िए पूरी जानकारी

जिला चिकित्सालय से रेफर इदरीस खान पिता अमन खान उम्र 55 वर्ष निवासी तिलक नगर कर्मचारी कालोनी देवास की मृत्यु इन्दौर के राजश्री अस्पताल में हुई ।  इदरीस खान पिता अमन खान की मृत्यु के संबंध मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बुलेटीन जारी निम्नानुसार जारी किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . आर . के सक्सेना ने बताया कि जिला चिकित्सालय देवास मे इदरीस खान पिता अमन खान उम्र 55 वर्ष निवासी तिलक नगर , कर्मचारी कालोनी देवास दिनांक - 29 . 03 . 2020 को सुबह 3 बजे भर्ती हुआ । डॉ . सक्सेना ने बताया कि इदरीस खान जन्मजात विकलांग थे इनको पिछले 6 माह से सांस की गंभीर बिमारी थी इनका स्वास्थ्य खराब होने से पुर्व मे दिनांक - 26 . 3 . 2020 को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे घबराहत के कारण भर्ती कर ड्यटी डाक्टर द्वारा इलाज किया गया स्वस्थ होने के कारण इनके परिजनो द्वारा दिनांक - 27 . 3 . 2020 को छुटटी करा ली गई पुनः तबीयत खराब होने पर दिनांक - 29 मार्च 2020 को वापस सुबह 3 बजे जिला अस्पताल देवास लाये ड्युटी डाक्टर द्वारा जॉच की गई इनकी , घबराहट व बेचनी एवं सांस की बिमारी थी , पल्स रेट 99 थी ।

पैदल यात्रियों के लिए चापड़ा क्षेत्र के लोगों का अनूठा तरीका, हर घर से 10 रोटी एवं सब्जी पुलिस सहायता केन्द्र पर उपलब्ध कराई 

अनिल उपाध्याय, खातेगांव/ बाहर से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए चापड़ा क्षेत्र के लोगों ने अनूठा तरीका अपनाते हुए हर घर से 10 रोटी एवं सब्जी पुलिस सहायता केन्द्र पर उपलब्ध कराई गई जिससे पुलिस विभाग द्वारा पैदल यात्रियों को खाना खिलाया गया।  समाज सेवा ही एक मात्र लक्ष्य की भावना का परिचय देते हुए श्री मनोज पटेल ओरेन्जेस सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं उनकी टीम द्वारा यह संकल्प लिया गया कि वे अपने किरायेदारों से एक महीने का किराया नहीं लेंगे और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे। साथ ही उनके द्वारा अपील की गई कि जिले के सभी मकान मालिक इस तरह की मदद हेतु आगे आयें। नगर पालिक निगम देवास द्वारा 525 गरीब परिवारों को 1550 भोजन पैकेट बांटे गये । सी. एम.ओ. सोनकच्छ, टोंकखुर्द, कन्नौद, खातेगांव, बागली, हाटपिपल्या, सतवास, नेमावर, भौंरासा, कांटाफोड़, लोहारदा, पीपलरांवा द्वारा जिले के 699 गरीब/मजदूर परिवारों को 2468 भोजन पैकेट बांटे गये है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास, खातेगांव, सोनकच्छ द्वारा 399 गरीब/मजदूर परिवारों को 1086 भोजन पैकेट बांटे गये हैं।

खातेगांव मे , मूलभूत दैनिक जरुरत के समय घर बैठे पूरा करने के लिए खातेगांव प्रशासन की पहल ऑपरेशन ढाल 

अनिल उपाध्याय, खातेगांव शासन द्वारा आम नागरिकों को कोरोनावायरस संक्रामक रोग से बचाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है जिससे दिया गया है ऑपरेशन ढांल का नाम जिसमें नगर के नगर के युवाओं को वालंटियर  के रूप में प्रशिक्षित कर उन्हें आम उपभोक्ताओं के घर तक राशन सामग्री दूध सब्जी पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया है प्रशासन की इस पहल का आम नागरिकों ने स्वागत किया है खातेगांव नगर के 15 वार्डों में अब लोगों को घर बैठे आनलाईन आर्डर करने माञ कुछ समय मे घर आर्डर का समान पहुच रहा हे वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार के द्वारा घोषित लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने एवं संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जनता द्वारा पालन करते हुए अपने घरों में रहना आवश्यक है। इसी दौरान घोषित कर्फ्यू की स्थिति में भी बाहर नहीं जा सकते हैं यदि छूट की अवधि में बाहर जाते हैं तो सोशल डिस्टेंस का पालन ना होने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। अतः 21 दिन के लॉक डाउन का समस्त जनता द्वारा पालन सुनिश्चित करने एवं संक्रमण से सुरक्षित रखने की दिशा में “ऑपरेशन ढाल” कार्य योजना मुख्य कार

नगर पंचायत सभागृह में नगर के 15 वार्डो में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों की संयुक्त बैठक संपन्न! कोरोनावायरस को लेकर जिने जो दायित्व सौंपा गया है उन्हें ईमानदारी और बखूबी के साथ निभाए :सीएमओ आन्दीलाल वर्मा

Image
अनिल उपाध्याय, खातेगांव/ कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी को देखते हुए खातेगांव नगर के सभी 15 वार्डों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों की तैनाती की गई हे!आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को नगर पंचायत बैठक हाल में संपन्न हुई !बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने कहा कि डीएम देवास श्रीकांत पांडे के निर्देशन में एवं एसडीएम संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस बीमारी से सावधान रखने एवं रहने संबंध में शासन के नियमानुसार उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है! उन्हें बखूबी एवं इमानदारी से निभाई नगर के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन मानेट्रिक  हो कि कौन व्यक्ति  बाहर से आया है और कौन व्यक्ति व बाहर गया है !कितने लोग सर्दी खांसी और बुखार से पीड़ित है! उनका इलाज कहां हुआ है उनकी वर्तमान स्थिति क्या है! साथ ही वार्ड में कितने ऐसे परिवार हैं जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है! उनकी राशन की क्या व्यवस्था है!  उनकी सूची बनाकर प्रतिदिन उन्हें भोजन उपलब्ध कराना हम सबका दायित्व है !प्रतिदिन पूरे

खातेगांव नगर परिषद सीएमओ आंन्दीलाल वर्मा ने सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर,ग्लब्स मास्क एवं किट्स किए वितरित

Image
अनिल उपाध्याय खातेगांव/ कोरोना वायरस संक्रामक रोग से बचाव के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मियों को नगर परिषद के सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने सैनिटाइजर ग्लब्स मास्क एवं किड्स का वितरण करते हुए कहा कि नगर की साफ सफाई एवं स्वच्छता की जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उस कार्य को ईमानदारी एवं बखूबी से निभाए आपने यह भी कहा कि साफ सफाई करने के दौरान वगर सुरक्षा सामग्री के काम करने की कोताकी न बरतें, नगर परिषद खातेगांव के सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने एसडीएम संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में लगातार नगर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में कर्मचारियों की सुरक्षा की चिंता रखते उन्हें भी कोरोना वायरस से बचाव के दिशा निर्देश दिए l एसडीएम संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सक्रिय दिखाई दिए। नगर को साफ और स्वच्छ रखने वाले स्वच्छता सैनिकों को नगर परिषद कार्यालय में प्रातः सैनिटाइजर, मास्क किट वितरित किए और कहा कि सभी सफाई कर्मचारी अपनी भी सुरक्षा का ध्यान रखें और नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखें नागरिकों से अपील करें कि घरों से बाहर ना निकले l जो भी आवश्यक कार्य हैं । वह कर्फ्यू एवं

खातेगांव जनपद सभागृह में किराना दूध सब्जी विक्रेताओं की बैठक संपन्न,,देश पर जो विपदा आई है उससे हम सबको मिलकर निपटना है! सावधानीपूर्वक काम कर सुरक्षा व डिस्टैसिग का विशेष ध्यान दें: एसडीएम संतोष तिवारी

Image
अनिल उपाध्याय, खातेगांव/ सोमवार को जनपद पंचायत सभागृह में  एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार श्रीमती राधा महंत, सीएमओ आनंदी लाल वर्मा  नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार, सीईओ टीना पवार,की की उपस्थिति में आवश्यक मीटिंग हुई. मीटिंग में ऑपरेशन ढाल के वार्ड लीडर, सब्जी व किराना के थोक व्यापारी मौजूद रहे.  जरूरी मुद्दों पर चर्चा की. जिसमे निष्कर्ष ये है कि  हम सभी वालेंटियर, वार्ड लीडर सावधानी पूर्वक अपना काम करें, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. बाजार में हम सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें, अन्य लोगों से भी करवायें.  जिस व्यक्ति का भी सामान का आर्डर हमें मिले, पहले उसे फोन से कंफर्म करलें, सामान की कंपनी, दुकान का भी पूछ लें ताकि बाद में समस्या ना हो.  हम वालेंटियर ईमानदारी रखें, बिल से ज्यादा पैसा ना लेवें.  वालेंटियर भी तय समय सीमा के बाद घूमते पाए गए, कार्ड का दुरूपयोग करते शिकायत मिली तो उसके ऊपर भी प्रशासनिक कार्यवाही होगी. ग्रुप में जो सदस्य सक्रीय नही है, वार्ड का काम नही कर रहा है, उसे वार्ड लीडर तत्काल बाहर कर देवें, उसका कार्ड भी ले लेवें. जो काम नही करेगा उसे प्रमाण पत्र नही दिया जावेगा. बाज

ट्रक ओर टेंकर की भिड़ंत चालक की मौके पर मौत हेल्पर घायल

Image
  बडवाह - इंदौर इच्छापुर हाइवे पर खरगोन जिले के बडवाह से करीब 3 किमी दूर चोर बावड़ी के समीप एक डीजल टेंकर व ट्रक में जोरदार  भिड़ंत हो गई। जिसमे टेंकर चालक दीपक गुजर निवासी नांदिया खेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई व परिचालक अभय पवार घायल हुआ है। भिड़ंत से टेंकर में भरा डीजल रोड पर बह निकला। टेंकर में मौजूद अभय पवार ने बताया की टेंकर इंदौर के मांगलिया से डीजल भरकर बमनाला जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बडवाह पुलिस का अमला मौके पर पहुचा। घटना करीब 6 बजे की है और तकरीबन दो घन्टे तक मार्ग जाम रहा। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिये बडवाह के शासकीय अस्पताल पहुचाया। गनीमत रही की बंद के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ से आग की सम्भावना अधिक रहती है और यह हाईवे दुर्घटनाओ और व्यस्तता के लिए आये दिन सुर्ख़ियों में रहता है      

अंधाधुंध गति के कारण टेम्पो पुलिया से गिरा, एक की मौत, दो गंभीर

Image
ओम्कारेश्वर : - मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनावद जाने वाले मार्ग पर ग्राम कोठी में वाटर पार्क के पास तेज गति के चलते पीकप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ घटना मे छोटी खरगौन के संदिप कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई एवं वाहन में बैठे एक अन्य महिला और युवक को गंभीर घायलावस्था में जिला अस्पताल रैफर किया गया है चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का आरोप प्रत्यक्षदर्शियों ने लगाया है पुलिस मौके पर पहुंची एवं मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है      

गेहूं की नरवाई में अज्ञात कारणों से लगी आग, बड़ा हादसा टला !

टोंकखुर्द। //( रोहित सोलंकी )                             सोमवार को टोककला-रंधनखेड़ी मार्ग पर अज्ञात कारण से आग लग गई। दोपहर दो बजे गेहूं की नरवाई में आग लग ग ई आग लगने की तरह सूचना उपसरपंच बंसत सिंह राजपूत ने टोकखुर्द टीआई अविनाश सेंगर को सूचना दी। टीआई सेंगर ने कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। आग बुझाने देवास की दमकल पहुचीं, उसके पहले ग्रामीणों ने स्थानीय संसाधनो से आग बुझाने के प्रयास किये मौके पर पहुचीं दमकल ने आग बुझाई। समय रहते आग नहीं बुझती तो आसपास के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को आग लपेटे में ले लेती और बड़ा हादसा हो जाता। कोरोना वायरस के कारण लोग घरों में है। ऐसे में खेत पर लगी आग पर काबू पाना मुश्किल था। इधर तहसील स्तर की एक मात्र दमकल पिछले लगभग तीन महिने से खराब पड़ी है। नपा टोकखुर्द की सी एम ओ सविता सोनी ने बताया की नपा की दमकल खराब है। जिसकी सूचना वरिष्ठ कार्यालय को दे दी है। परंतु अब तक दमकल सुधारी नहीं सुधारी ग ई गौरतलब है कि गर्मी मौसम है ऐसे में  तहसील की एक मात्र  दमकल सहीी होना जरूरी है। जंगल में आग लगने की घटनााएं गर्मी के मौसम में ज्यादा होती है।     

जहाँ महकता था देसी घी का हलवा , अब सुनाई दे रही केवल लहरों की आवाज, जानिए क्या हुआ ऐसा ?

Image
लाकडाउन का पांचवा  दिन :सिंगाजी महाराज के समाधि स्‍थल पर  सन्‍नाटा  तरूण गुप्ता , सिंगाजी:-  निमाड की आध्यात्मिक धारा के चमत्कारिक निर्गुणी सन्त सिंगाजी महाराज का समाधि स्‍थल इन  दिनो तालाबन्दी के दोैर से गुजर रहा है  । मूल समाधि स्थल का प्रांगण पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है । 460 साल से यहां सतत प्रज्वलित अखण्ड ज्योत पहली बार अजीब सन्नाटे की गवाह बनी है । कोरोना महामारी के संकट ने इस आध्यात्मिक स्थल की चहल पहल को छिन लिया है  । आम तौर पर प्रतिदिन यहां सैकडो दो पहिया चार पहिया वाहन टूरिस्ट बसे पहुचती रही है प्रदेश व देश  के हर कोने से हजारो सिंगाजी भक्त अपने आराध्य की समाधि स्थल का दर्शन लाभ लेने के लिये पहुचते रहे है । तीज त्यौहार अमावस्या पूर्णिमा के अवसर पर यहां भारी भीड उमडती रही है ।प्रतिदिन भक्तो व्दारा बनाये जाने वाले हलुवा प्रसादी की महक नदारद है । अब सब कुछ शांत है । कोरोना महामारी से बचाव के लिये प्रधानमंत्री व्दारा 21 दिन के घोषित लाकडाउन का यहां भी पालन हो रहा है । समाधि स्थल के महन्त ने आदेश का पालन करते हुये समाधि स्थल पर ताला लगा दिया है भक्तो को दर्शन लाभ लेने की सुव