खातेगांव जनपद सभागृह में किराना दूध सब्जी विक्रेताओं की बैठक संपन्न,,देश पर जो विपदा आई है उससे हम सबको मिलकर निपटना है! सावधानीपूर्वक काम कर सुरक्षा व डिस्टैसिग का विशेष ध्यान दें: एसडीएम संतोष तिवारी


अनिल उपाध्याय, खातेगांव/
सोमवार को जनपद पंचायत सभागृह में  एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार श्रीमती राधा महंत, सीएमओ आनंदी लाल वर्मा  नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार, सीईओ टीना पवार,की की उपस्थिति में आवश्यक मीटिंग हुई. मीटिंग में ऑपरेशन ढाल के वार्ड लीडर, सब्जी व किराना के थोक व्यापारी मौजूद रहे.
 जरूरी मुद्दों पर चर्चा की. जिसमे निष्कर्ष ये है कि  हम सभी वालेंटियर, वार्ड लीडर सावधानी पूर्वक अपना काम करें, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. बाजार में हम सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें, अन्य लोगों से भी करवायें.
 जिस व्यक्ति का भी सामान का आर्डर हमें मिले, पहले उसे फोन से कंफर्म करलें, सामान की कंपनी, दुकान का भी पूछ लें ताकि बाद में समस्या ना हो.
 हम वालेंटियर ईमानदारी रखें, बिल से ज्यादा पैसा ना लेवें.
 वालेंटियर भी तय समय सीमा के बाद घूमते पाए गए, कार्ड का दुरूपयोग करते शिकायत मिली तो उसके ऊपर भी प्रशासनिक कार्यवाही होगी. ग्रुप में जो सदस्य सक्रीय नही है, वार्ड का काम नही कर रहा है, उसे वार्ड लीडर तत्काल बाहर कर देवें, उसका कार्ड भी ले लेवें. जो काम नही करेगा उसे प्रमाण पत्र नही दिया जावेगा. बाजार में किराना, दूध, फल, सब्जी, दवा के अलावा अन्य कोई भी दुकान खुली मिले तो तत्काल सूचित करें.. बाजार, गली मोहल्ले में कोई किराना दुकान वाले तय कीमत से ज्यादा रेट लगाते हैं तो तत्काल सूचित करें.ये अभियान में हमारी सहभागिता भी हमें, परिवार, मोहल्ले और नगर को बचाएगी, क्योंकि हम जागरुकता के लिये कार्य कर रहे हैं, इसलिये सक्रीय रहें और सबकी रक्षा करें.
. जल्द ही हमारे साथियों के लिये मास्क, ग्लब्ज, सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. जरूरी सामान बुलवाने वाली लिंक को खूब शेयर करते रहें. लोगों को मोटिवेट करें. कल से सुरक्षा और तगड़ी होगी, नगर के वालेंटियर दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करवाने की भूमिका में रहेंगे.


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय