जिले में एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई है या नही ! नही हुआ है स्पष्ट, रिपोर्ट आने के बाद होगा स्पष्ट, पढ़िए पूरी जानकारी

जिला चिकित्सालय से रेफर इदरीस खान पिता अमन खान उम्र 55 वर्ष निवासी तिलक नगर कर्मचारी कालोनी देवास की मृत्यु इन्दौर के राजश्री अस्पताल में हुई । 
इदरीस खान पिता अमन खान की मृत्यु के संबंध मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बुलेटीन जारी निम्नानुसार जारी किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . आर . के सक्सेना ने बताया कि जिला चिकित्सालय देवास मे इदरीस खान पिता अमन खान उम्र 55 वर्ष निवासी तिलक नगर , कर्मचारी कालोनी देवास दिनांक - 29 . 03 . 2020 को सुबह 3 बजे भर्ती हुआ । डॉ . सक्सेना ने बताया कि इदरीस खान जन्मजात विकलांग थे इनको पिछले 6 माह से सांस की गंभीर बिमारी थी इनका स्वास्थ्य खराब होने से पुर्व मे दिनांक - 26 . 3 . 2020 को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे घबराहत के कारण भर्ती कर ड्यटी डाक्टर द्वारा इलाज किया गया स्वस्थ होने के कारण इनके परिजनो द्वारा दिनांक - 27 . 3 . 2020 को छुटटी करा ली गई पुनः तबीयत खराब होने पर दिनांक - 29 मार्च 2020 को वापस सुबह 3 बजे जिला अस्पताल देवास लाये ड्युटी डाक्टर द्वारा जॉच की गई इनकी , घबराहट व बेचनी एवं सांस की बिमारी थी , पल्स रेट 99 थी । प्राथमिक उपचार कर इन्हे एमवाय के लिये रेफर किया गया इनके परिजनो द्वारा एमवाय न ले जाकर राजश्री अस्पताल इन्दौर मे भर्ती कराया गया जहाँ इनकी मृत्यु हो गयी । राजश्री अस्पताल के चिकित्सको एतीयात के तौर पर कोविट - 19 नोवल कोरोना वायरस जॉच हेतु सेम्पल लिया गया है जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात ही मृत्यु के कारणो कि स्थिति स्पष्ट हो सकेगी । नोवल कोरोना वायरस की पुष्टी अभी नही हुई है । सावधानी बतोर इनके दो साथियो को कोरोन्टाईन मे रखा गया है । तथा घर वालो को भी होम कोरोनटाईन मे रखा गया है एवं घर को भी सेनेटराईज किया गया है । ज्ञात हो कि उक्त व्यक्ति की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के संदेश वायरल हो रहे हैं। इन्ही को लेकर यह स्थिति निर्मित हो रही है। इस स्थिति को स्पष्ट करने के लिए मेडिकल बुलेटिन प्रशासन के माध्यम से जारी किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय