Posts

अधिक राशि के बिजली बिल पर घिरायी बिजली कंपनी, अब संशोधन को बुला रही मैसेज से

Image
बिजली कंपनी ने इस बार उपभोक्ताओं को जो अनाप शनाप बिजली बिल भेजे थे अब उनमें सुधार शुरू हो  गया है। कम्पनी ने उपभोक्ताओं को बिल सुधार और किश्तों में जमा करने संबंधी एस एम एस भेजे हैं। गौरतलब है कि जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बिल सुधार के लिए सेल्फी विथ इलेक्ट्रिसिटी बिल अभियान शुरू किया था। आपको बता दें बिजली कंपनी का विरोध करने पर उनके विरुध्द लॉकडाउन उल्लंघन का प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया था। उनके प्रयास से देवास की जनता को राहत भरी खबर मिली है। विभाग द्वारा आज से बिजली उपभोक्ताओं को  एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलना शुरू हो चुकी है। मैसेज में बढ़े हुए बिजली बिलो को सुधारने के साथ ही बिल का भुगतान भी किश्तों में करने की सुविधा दी गयी है। जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि संघर्ष जारी रहेगा और 3 माह के बिजली बिलों को माफ करवाने का प्रयास किया जाएगा।  यह भी पढे़ें -  बढ़ते बिजली बिल के विरोध मे मनोज राजानी डटे, कलेक्टर-बिजली अधिकारी को दिया ज्ञापन। -   https://bharatsagar.page/article/badhate-bijalee-bil-ke-virodh-me-manoj-raajaanee-date-kalektar-bijalee-adh

सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना : श्रमिको ने एसडीएम पुनासा को वेतन सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया 

Image
पीएम मोदी के आव्हान के विपरीत श्रमिको के साथ हो रहा है खिलवाड मूंदी तरूण गुप्ता,   देश मे कोरोना संकट के कारण जारी लाकडाउन मे श्रमिको के साथ अच्छा व्यवहार हो उनके आर्थिक हितो की सुरक्षा की जाये । यह आव्हान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था लेकिन सिंगाजी ताप परियोजना मे पसीना बहा रहे है मेल्को कम्पनी के मजदूरो का वेतन मनमाने ढंग से काटा जा रहा है उनका वेतन भी रोक लिया गया । हालात यह है कि साईड पर 45 डिग्री तापमान मे पसीना बहा रहे है श्रमिको को कम्पनी की लापरवाही से कण्ठ तर करने के नाम पर ओवर हेण्ड टेंक का गर्म पानी पीने को मजबूर होना पड रह है । कल श्रमिको ने मांधाता विधायक नारायण पटेल को ज्ञापन देकर पीडा बताई थी वही श्रमिक आज तेज धूप मे पुनासा पहुचे और एसडीएम डा0 ममता खेडे को पीडा बताकर आर्थिक हितो के साथ मेल्को कम्पनी मे हो रहे खिलवाड पर रोक लगाने की मांग की श्रमिको ने कहा कि हमारे साथ हो रहे अन्याय पर शिकंजा कसा जाये  एसडीएम ने श्रमिको की बात को ध्यान सुना है और उन्हे भरोसा दिया कि   उनके आर्थिक हितो को सुरक्षा देने का पूरा प्रबन्ध किया जायेगा । हालाकि कम्पनी के साईड इंचार्

ईद पर मिले पैसे बच्चों ने सीएम रिलीफ फंड में दिए.....

Image
सोनकच्छ - सोनकच्छ  में रहने वाले महज 12  साल के मोहम्मद फैजल कुरेशी छोटी बहन रीमशा कुरेशी ईद पर नाई पोशाक बनाने और ईद के के रूप में मिले  4360  रुपये कोरोना रिलीफ फंड में दिये। सोशल मीडिया पर इस नन्हे कर्मवीर की खूब सराहना हो रही है। सोनकच्छ  एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपने पैर जमाने में लगा हुआ है, वहीं देश-प्रदेश के कर्मवीर इसे पस्त करने की हर संभव कोशिश में जी जान से जुटे हुए हैं। इस समय देशभर में पुलिस और चिकित्सकों की भूमिका तो सराहनीय है ही, साथ ही कई लोग ऐसे भी हैं जो इस वैश्विक महामारी के बीच मानवता की मिसाल पैश कर रहे हैं। इन कर्मवीरों में सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि मासूम बच्चे भी अपने स्तर पर कोरोना से जंग लड़ने का प्रयास कर रहे हैं।  ऐसे ही दो मासूम भाई बहन है जिन्होंने ईद के लिए अपने लिए नाई पोशाक नही खरीदी  और परिजनों से पोशाक के बदले  नगद रुपये ले लिये ईद के दिन घर के  बडे सदस्यों से ईदी के रूप में।मिले रुपये को इकट्ठा कर कोरोना रिलीफ फंड में।जमा करने के लिए तहसील  ऑफिस पहुँचे ओर तहसीलदार जीएस पटेल  को रिलीफ फंड के रुपए सोपे फैजल कुरेशी ने बताया

सफाई कर्मचारियों के हित में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Image
देवास। नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रागवे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सफाई कर्मचारियों के लिए पत्र लिखा जिसमें उन्होंने मांग की है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में कार्य कर रहे सफाई कर्मी जो योद्धाओं के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे उनको तोहफे के रूप में नियमितिकरण का लाभ दिया जाए जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो और वे अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दिला सकें। श्री रांगवे ने बताया कि कई सफाईकर्मचारी वर्षो से नियमितिकरण के लाभ से वंचित है।

300 ठेका श्रमिकों को नही मिला वेतन, भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी

Image
देवास। कोरोना काल की महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। श्रमिक अपने घरों की ओर पलायन कर रहे है। प्रदेश सरकार से लेकर केन्द्र सरकार श्रमिक हितो में निर्णय लेकर श्रमिकों की आर्थिक मदद कर रही है। ऐसे में कई कम्पनियां ऐसी है जहां श्रमिकों से काम लेने के बाद भी वेतन नही दिया जा रहा है। ऐसा ही ऐक मामला एच.एण्ड.आर. जॉनसन प्रा.लि. देवास का सामने का आया है, जहां 300 ठेका श्रमिकों को समय पर वेतन नही मिल रहा है, जिसका भीम आर्मी ने विरोध किया है और शीघ्र वेतन दिए जाने की मांग की है। भीम आर्मी जिला प्रभारी रामप्रसाद दुजावरा ने बताया कि एच.एण्ड.आर. जॉनसन प्रा.लि. की ठेका संस्थान रोनक इंटरप्राइजेस के अंतर्गतत कार्यरत श्रमिकों को माह अप्रैल 2020 से आज दिनांक तक का वेतन नही दिया गया है। अप्रैल माह का वेतन जो कि  5 मई को होना था, जो 20 दिन बाद भी लंबित है। श्रमिकों ने जिसकी शिकायत पूर्व में जिला कलेक्टर एवं श्रम आयुक्त से भी की। श्रम आयुक्त ने 3 दिवस का आश्वासन दिया था, लेकिन आज एक सप्ताह के बाद भी वेतन नही मिला है। श्रमिकों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे अपने

होशंगाबाद में सेवाश्री संस्था जरूरतमंदों की कर रही मदत 

Image
होशंगाबाद- देश में कोरोना बीमारी से सभी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है लोग घर पर रहने को मजबूर है वही सेवाश्री संस्था अपनी लगातार जरूरतमंदों को सेवा दे रही है खाद्य भोजन वितरण करने के साथ-साथ सेवाश्री द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन करना इन सब बातों की जानकारी भी दी जा रही है    सेवाश्री संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तिवारी और राष्ट्रीय महासचिव फैज खान ने बताया कि हमारी पूरी टीम शहर में घर घर जाकर और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर इस बीमारी के बारे में लॉगौ को जानकारी दे रहे हैं साथ ही आज सब्जी मंडी में सब्जी व्यापारियों के साथ-साथ नगरपालिका के कर्मचारियों को भी सेनेटाइज कराया गया साथ ही सेवाश्री के कोषाध्यक्ष राकेश धुर्वे और सेवाश्री के सदस्यों द्वारा लोगों से यह अपील की गई है अति आवश्यक कार्य के लिए ही घर से निकलें अन्यथा ना निकलें सेवाश्री संस्था द्वारा यह काम आगे भी लगातार किया जाएगा।

पथ विक्रेता एवं फल सब्जी बेचने वाले ज्ञापन देने पहुंचे तहसील      

Image
मुलताई, हरमीत ठाकरे मुलताई नगर के पथ विक्रेता एवं फल सब्जी बेचने वालों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी समस्या लेकर तहसील पहुंचकर ज्ञापन दिया जहां उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम पथ विक्रेता एवं फल सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारी हैं आज इस लॉक डाउन के समय दुकान कहां लगाएं क्योंकि इसके लिए कोई जगह निर्धारित नहीं की गई है शासन ने सारी बडी दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं लेकिन हम छोटे व्यापारी कहां जाए इतनी गर्मी में हमें घूम के सब्जी फल बेचने को कहा जा रहा है अपनी परेशानियां बताते हुए उन्होंने यह भी कहा की गर्मी ज्यादा होने के कारण वहां गलियों में भी नहीं घूम पा रहे हैं। ज्ञापन देने पहुंचने वालों में सुमन बाई, सेवंती बाई ,गीताबाई ,शेख शराफत ,शेख इमरान , रामकला पाजी फुला हेमलता आदि शामिल थे      

कोरोना की सोनकच्छ में आमद, भाजपा नेता हुए संक्रमित, देवास में एक साथ 16 लोगों के पॉजिटीव होने की खबर की असलियत

Image
आज आए जुड़े अन्य 2 प्रकरण मिलाकर कुल 86 हुआ देवास का आंकड़ा, 9 मौत   भारत सागर न्यूज  देवास । देवास जिले में सुबह रिपोर्ट न आने के कारण जिले के लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन आज दुर्भाग्य से देवास में कोरोना ने इन्दौर के माध्यम से अपने आंकड़े बढ़ा दिए। सोनकच्छ के ग्राम पिलवानी में एक भाजपा नेता को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनका ईलाज इन्दौर में जारी है। उनके अनुसार वे 2 माह से कहीं नही गये फिर भी कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। साथ ही उनके घर के पास पानी का हैंडपंप होने से संक्रमण की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है उक्त हैंडपंप पर पलायन कर रहे किन्हीं यात्री द्वारा पानी पिया गया। लेकिन इस बात की किसी भी प्रकार की पुष्टि अभी तक नही हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त भाजपा नेता के संपर्क की सूची में देवास-शाजापुर सांसद भी है। हालांकि सांसद ने स्वयं की जांच करवा ली है तथा होम क्वारेंटाइन भी हो चुके हैं। वहीं पूर्व में आये एक प्रकरण जो कि बजरंगबली नगर का था, कि मृत्यु हो चुकी है। उनका नाम भी आज देवास की सूची में जोड़ा गया है। वहीं डबलचौकी के समीप ग्राम पनवासा निवासी एक व्य

कॉलेज में अंतिम वर्ष व सेमेस्टर की परीक्षाएँ 29 जून से 31 जुलाई के बीच होंगी

  राज्यपाल लाल जी टंडन की अध्यक्षता में स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं एवं अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथियों के संबंध में राजभवन में आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि उच्च शिक्षा की स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष व सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई, के बीच आयोजित की जाएगी। यह व्यवस्था सभी निजी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों पर भी लागू होगी। उच्च शिक्षा की प्रथम, द्वितीय वर्ष की कक्षाओं व पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएं स्थिति सामान्य होने पर आयोजित की जायेंगी। स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के फाइनल इयर व सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफ लाइन मोड में परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी की सावधानियों का पूरा पालन परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।  स्नातकोत्तर कक्षाओं के पूर्वार्द्ध और स्नातक कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष व सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में एक सितम्बर, 2020 से नये सत्र में प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष स्नातकोत्तर पूर

9 कोरोना विजेता अस्पताल से डिस्चार्ज होकर गए अपने घर

Image
खंडवा:-  कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर 9 लोगों को सोमवार को कोविड केयर सेंटर खण्डवा से डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित डॉक्टर्स व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ताली बजाकर इन 9 कोरोना विजेताओं का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें अस्पताल से उनके घरों के लिए विदा किया गया।    कोरोना विजेताओं ने इस अवसर पर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, डॉक्टर्स का व्यवहार भी सराहनीय है। कोरोना विजेताओं ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में समय पर खाना और दवाईयां सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हुई। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने इन मरीजों को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी। सोमवार को जिन मरीजों को खण्डवा कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें माया, गीता, मो. शकील, शंकर, विक्की, सोनाली, सारिका, विनोद और राजकुमारी शामिल है।

मूंदी मे सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज अदा की गई, पांच लोेगो ने ईद की नमाज मे लिया भाग

Image
मूंदी - तरूण गुप्ता मूंदी मे ईद की नमाज सुबह 8.30बजे ईदगाह  पर अदा की गई  मौलाना मुबिन सा.  की अगुवाई मे पांच लोगो ने सोषल डिस्टेंस का पालन करते हुये ईद की नमाज अदा की । देश मे अमन चैन और खुशहाली की कामना की । कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्वेनजर ईदगाह पर सिर्फ पांच लोग नमाज के लिये उपस्थित हुये । कोरोना आपदा को देखते हुये नगर मे मुस्लिम धर्मावलम्बियो ने अपने अपने घरो मे नमाज अदा की । कोरोना आपदा की वजह से मुस्लिमजनो ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर ईद की मुबारकबाद दी । इसी तरह ग्राम बीड,मोहद जामन्या, आदि ग्रामो मे ईद का त्यौहार कोरोना आपदा के खतरे को देखते हुये सादगी से मनाया गया .