300 ठेका श्रमिकों को नही मिला वेतन, भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी


देवास। कोरोना काल की महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। श्रमिक अपने घरों की ओर पलायन कर रहे है। प्रदेश सरकार से लेकर केन्द्र सरकार श्रमिक हितो में निर्णय लेकर श्रमिकों की आर्थिक मदद कर रही है। ऐसे में कई कम्पनियां ऐसी है जहां श्रमिकों से काम लेने के बाद भी वेतन नही दिया जा रहा है। ऐसा ही ऐक मामला एच.एण्ड.आर. जॉनसन प्रा.लि. देवास का सामने का आया है, जहां 300 ठेका श्रमिकों को समय पर वेतन नही मिल रहा है, जिसका भीम आर्मी ने विरोध किया है और शीघ्र वेतन दिए जाने की मांग की है। भीम आर्मी जिला प्रभारी रामप्रसाद दुजावरा ने बताया कि एच.एण्ड.आर. जॉनसन प्रा.लि. की ठेका संस्थान रोनक इंटरप्राइजेस के अंतर्गतत कार्यरत श्रमिकों को माह अप्रैल 2020 से आज दिनांक तक का वेतन नही दिया गया है। अप्रैल माह का वेतन जो कि  5 मई को होना था, जो 20 दिन बाद भी लंबित है। श्रमिकों ने जिसकी शिकायत पूर्व में जिला कलेक्टर एवं श्रम आयुक्त से भी की। श्रम आयुक्त ने 3 दिवस का आश्वासन दिया था, लेकिन आज एक सप्ताह के बाद भी वेतन नही मिला है। श्रमिकों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे अपने परिवार का पालन-पोषण ठीक प्रकार से नही कर पा रहे है। भीम आर्मी ने कम्पनी प्रबंधक से अपील की है शीघ्र ही 300 ठेका श्रमिकों का वेतन दिया जाए, अन्यथा भीम आर्मी द्वारा श्रमिकों के हित में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदार कम्पनी प्रबंधक व प्रशासन की रहेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय