9 कोरोना विजेता अस्पताल से डिस्चार्ज होकर गए अपने घर


खंडवा:-  कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर 9 लोगों को सोमवार को कोविड केयर सेंटर खण्डवा से डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित डॉक्टर्स व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ताली बजाकर इन 9 कोरोना विजेताओं का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें अस्पताल से उनके घरों के लिए विदा किया गया। 



  कोरोना विजेताओं ने इस अवसर पर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, डॉक्टर्स का व्यवहार भी सराहनीय है। कोरोना विजेताओं ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में समय पर खाना और दवाईयां सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हुई। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने इन मरीजों को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी। सोमवार को जिन मरीजों को खण्डवा कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें माया, गीता, मो. शकील, शंकर, विक्की, सोनाली, सारिका, विनोद और राजकुमारी शामिल है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया