Posts

कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरी सावधानियां रखें, रविवार को अनावश्‍यक बाहर न निकले

Image
देवास जिले में रविवार को अनावश्‍यक घुमने वालो पर होगी कार्यवाही कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने की देवास जिले के सभी नागरिकों से रविवार को अनिर्वाय रूप से घर रहने अपील देवास / कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने देवास जिले के नागरिकों से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरी सावधानियां रखें अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, जरूरत के लिए बाजार और अन्य गतिविधियां शुरू की है। राज्‍य शासन द्वारा एडवायजरी जारी कर बताया गया है कि रविवार के दिन अधिक भीड़ हो जाने और आवश्यक सावधानियाँ नहीं बरती जाने से कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने की दृष्टि से लोगों को घरों से अनावश्यक रूप से बाहर निकलने के लिये हतोत्साहित किया जाना उपयुक्‍त होगा। उन्‍होंने कहा कि इस रविवार विशेष अभियान चलाया जायेगा। यदि कोई व्‍यक्ति बिना मास्‍क के तथा गैर वाजिब कारण के बाजार में घुमता पाया जाता है तो कार्यवाही की जायेगी। वायरस की चेन को रोकने के लिए आवश्‍यक है कि रविवार को सभी नागरिक घर में ही रहे। जब तक कोई अतिआवश्‍यक कार्य न हो घर से न निकले। जिले के सभी नागरिक शासन के निर्देशों का पालन करेंगे और महामारी से लडने

इनरव्हील क्लब ने किया डॉक्टर डे पर डॉक्टरों का सम्मान

Image
देवास। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सुनिता पाटिल एवं सचिव ममता गुप्ता द्वारा देवास के डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया।  बैंक नोट प्रेस में चिकित्सक डॉ पीयूष आचार्य एवं डॉ  भार्गव, डॉ पी एन दुबे, डॉ प्रमोद जैन, डॉ हिमांशु जैन एवं महिला चिकित्सक डॉ सुलभारानी को सम्मान पत्र, शाल श्रीफल पृुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लता सोनी, राजेश्वरी जोशी, शीला श्रीवास्तव, सावित्री जायसवाल, आशा जैन सदस्य उपस्थित रहीं।

सारोलिया सोशल मीडिया महासचिव नियुक्त

देवास। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश, अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी सचिव सज्जनसिंह वर्मा एवं म.प्र. आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी, जिला (शहर)कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी की सहमती से आईटी एवं सोशल मीडिया सेल जिला अध्यक्ष प्रमोद सुमन ने रत्नेश सारोलिया को शहर आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग का महासचिव नियुक्त किया है। सारोलिया की नियुक्ति पर अनिल गोस्वामी, राहुल पवार, प्रवीण श्रीवास्तव, ललिना सारोलिया, रोहित शर्मा, संतोष मोदी, जाकिर उल्लाह, अजीत भल्ला, निखिल नायडु, योगेश परिहार, अक्षय भदोरिया, सुनील सोलंकी आदि कांगे्रसजनों ने बधाई दी।

महिला बाल विकास विभाग से सेवानिवृत्त होने पर श्री वर्मा को समारोह पूर्वक सम्मानित किया

Image
देवास । श्री सत्यनारायण वर्मा, महिला बाल विकास विभाग  देवास  में सहायक ग्रेड वन के पद से 36 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर परिजनों तथा इष्ट मित्रों द्वारा ढोल धमाके के साथ समारोह पूर्वक श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर देवास पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्व श्री सुमेर सिंह ठाकुर, राजेश राठौर, अशोक गोस्वामी (मामू), विनोद दुबे, बाबूलाल जी जैन, पंडित गणेश दुबे, दिनेश जाट, संतोष चौधरी, रमेश विजयवर्गीय, दिलीप विजयवर्गीय, सुरेश चंद्र शर्मा, शंकर लाल वर्मा, अनूप पुरोहित, श्याम परमार, ओम प्रकाश चौधरी (बांगर), गिरधर त्रिवेदी, मुकेश पंवार, आलोक जाधव, सोहन सिंह ठाकुर, दिनेश चौधरी, दिवाकर रोजस्कर, जगदीश चंद्र जोशी, राजेंद्र चौधरी (राजोदा) आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी विजय जाट द्वारा दी गई।

ड्यूटी के 90 दिनों बाद घर लौटने पर कोरोना योद्धा शिवानी सुधाकर झरबड़े का किया सम्मान

Image
देवास। अपने सुख-चैन का त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करने वाले चिकित्सकों के जज्बे को सलाम है। वर्तमान में ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि चिकित्सकों का हमारे जीवन में काफी महत्व है या ये कह सकते हैं कि हमें स्वस्थ रखने में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका होती है। कोरोना संकट में हमारे लिए अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह वो अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, वो समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसी ही एक कोरोना वारियर्स नर्सिंग कालेज की शिक्षिका शिवानी सुधाकर झरबड़े, जो देवास शहर की रहने वाली है और अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर में अपनी सेवाएं दे रही थी। मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवाएं देने के 90 दिनो बाद कोरोना योद्धा डॉक्टर शिवानी दीदी अपने निज निवास इटावा निमाड़ नगर पहुंची। जहां संस्था श्री सिद्धेश्वर द्वारा संयोजक मनीष डांगी के नेतृत्व में स्मृति चिन्ह एवं पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। संस्था ने आग्रह किया कि ऐसे ही देशहित के लिए काम करते रहे। इस अवसर पर नीलेश खाड़े, हर्ष चढोकर, मोहन चौधरी, हेमन्त भोरपि, निखिल खाड़े, चंचल ठाकरे, निखिल झड़बड़े, मयंक साहू, मोनिका साहू, उपासना ठाकर

पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि व अन्य समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन

Image
देवास। आम आदमी पार्टी ने देश सहित प्रदेश में बढ़ते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में जिलाध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर एवं अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष जाकीर खान के नेतृत्व में गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए मीडिया प्रभारी रविन्द्र उपाध्याय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घट रहे कच्चे तेल के दाम के बावजूद मोदी सरकार द्वारा बेतहाशा पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि की जा रही है, हालात यह हैं कि पेट्रोल से अधिक दाम डीजल के है। यह मोदी सरकार की नाकामी है कि वह पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दाम पर अंकुश लगाने के बजाय उसे बढ़ाने पर आमादा है, आप पार्टी इसे जनहित का मुद्दा मानती है और मांग करती है कि बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल के दाम वापस लिए जाएं। प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार व बिजली बिल भी भारी भरकम रूप से आ रहे है, जिससे आमजनता त्रस्त है। वैश्विक महामारी के इस दौर में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, परंतु भाजपा सरकार उस पर लगाम लगाने में असमर्थ दिख रही है। पिछले दिनों आप पार्टी ने हाटपीपल्या विधानसभा के ग्रामों का दौरा किया तो ग्रामीणों ने अपनी समस्या

राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने मृतक दम्पति के घर पहुँच बंधाया धीरज निभाया मुखिया होने का फर्ज

Image
27 जून को मऊ नदी में डूब कर मृत पाए गए..   देवास। मृतक पति तुलसीराम व पत्नी ज्योतिबाई के घर ग्राम गोला तहसील हाटपिपल्या जिला देवास मैं अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने पहुंचकर परिवार जनों को सांत्वना दी तथा हर सम्भव मदद दिलाने का अपना वचन दोहराया। उल्लेखनीय हैं कि दो दिन पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय द्वारा अखिल भारतीय बलाई महासंघ की पूरी जिला कार्यकारिणी के साथ कलेक्टर ऑफिस में प्रदर्शन कर सम्बल योजना के तहत दोनों बालक बालिका को चार चार लाख की राशि की मांग तुरंत जिला कलेक्टर महोदय चंद्रमौली शुक्ला द्वारा स्वीकृत कराई गई थी तथा मृतिका ज्योति की लाश हेतु सर्चिंग पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए इंदौर की टीम की मांग की थी। साथ ही आवास योजना के तहत मकान बनाने का भी आश्वासन ज़िलाधीश महोदय द्वारा दिया गया। फिर स्वंय परमार पूरी टीम के साथ घटना स्थल मऊ नदी पंहुचकर चार घंटे से ज्यादा सर्चिंग स्वंय की मौजूदगी में कराई थी।   आज मनोज परमार पूरी टीम के साथ गोला पँहुचे और समाजहित में ठोस कदम उठाते हुए वही से जनपद सीईओ महोदय बागली को फोन लगाकर सहायता शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा

मुलताई के दो युवा पत्रकारो को पुलिस ने जिला मुख्यालय पर किया सम्मानित

Image
बैतूल। आज जिला मुख्यालय पर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस विभाग द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस कांफ्रेंस को बैतुल जिले में बढ़ रही आत्महत्याओ से चिंतित होते हुए पुलिस विभाग द्वारा इसकी रोकथाम के लिए "आसपास" नाम से एक पहल की शुरुआत की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य आपके संकट पर आपके साथ बताया गया। इस हेतु 24 घण्टे हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है।    इसी तारतम्य में मुलताई के दो युवा पत्रकार एडवोकेट कुलदीप पहाड़े एवं पाशा खान को सम्मानित भी किया गया क्योंकि इन दोनो के अथक प्रयासों से एक युवक को बचा लिया गया। पूरी घटना कुछ इस तरह है कि आमला के पास एक गांव के युवक ने मंगलवार रात लगभग 10:30 पर फेसबुक पर एक पोस्ट की जिसमे उनसे लिखा कि "मैं आज आत्महत्या कर रहा हु, सभी साथियो को अलविदा, कुछी देर में लाइव वीडियो पर आपको सब दिखेगा।" जैसे ही मुलताई के हमदर्द ग्रुप के दो युवा पत्रकारों को पोस्ट के 11 मिनट बाद जानकारी मिली उसके तत्काल बाद से दोनो की सक्रियता के कारण उक्त युवक के आसपास रहने वाले कुछ शुभचिंताको से सम्पर्क किया गया और उन्हें पोस्ट की जानकारी देते हुए उक्त य

चौधरी राष्ट्रीय महामंत्री और कलमोदिया जिलाध्यक्ष बने

Image
देवास। अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम बाग वाले ने धर्मेंद्र चौधरी राजोदा को राष्ट्रीय महामंत्री एवं डालचंद कलमोदिया देवास को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। इनकी नियुक्ति पर इष्ट मित्रों ने बधाई पे्रेषित की ।

सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी बिदाई 

Image
देवास। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में कार्यरत कनिष्ठ लेखाधिकारी ज्ञानेन्द्रसिंह एवं लेखापाल प्रभाकर खिरे 30 जून को सेवानिवृत्त होने पर विभाग द्वारा बिदाई समारोह आयोजित किया गया। श्रीमती सपना खर्ते चौहान सहायक संचालक द्वारा ज्ञानेन्द्रसिंह को शाल-श्रीफल एवं चामुण्डा-तुलजा माता का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर बबली बर्डे, हरिनारायण अकोदिया, शरद तिवारी, सुदामाप्रसाद शर्मा, शिवानी, धर्मेन्द्र पटेल, देवकरण मालवीय, गौरव पवार, रामचंद्र धानुक, लता बाई ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। सपना मेडम ने ज्ञानेन्द्रसिंह द्वारा निष्ठापूर्वक कार्य करने पर प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन हरिनारायण अकोदिया ने किया।

अभिभाषक प्रिया कुशवाह को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर सजा दी जाए - जिला अभिभाषक संघ ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। जिला अभिभाषक संघ की सदस्या श्रीमती प्रिया कुशवाह ने ससुराल पक्ष की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या कर ली। जिसके संबंध में उन्होंने अपनी मृत्यु पूर्व लिखे गए पत्र में ससुराल पक्ष के दादी सास, सास, ससूर, काका ससूर, देवर, देवरानी, ननंद आदि के बारे में लिखा है तथा इनके पति की मृत्यु कुछ माह पूर्व हो गई थी। इसके बाद से ही इन्हें प्रताडि़त किया जा रहा था, जिसके कारण प्रताडऩा से तंग आकर श्रीमती कुशवाह ने आत्महत्या कर ली। जिससे समस्त अभिभाषकों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल, सचिव प्रवीण शर्मा, सहसचिव चंद्रपालसिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी, पुस्तकालय सचिव पंकज मंगरोलिया ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर को सौंपते हुए घटना की जानकारी से अवगत कराया और मांग की है कि सोसाईट नोट के आधार पर इनके ससुराल पक्ष के सभी लोगों के खिलाफ तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर अभिभाषक अर्जुनसिंह रावत, अवधेश श्रीवास्तव, पद्मा आचार्य, कमलकिशोर शुक्ला, अभिनव व्यास, अरविंद तिवारी, शाहीद शेख, शहजाद खान, विजय दुबे, सादीक