Posts

न्यायालयीन कार्य को प्रारंभ करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। कोरोना महामारी के कारण सम्पूर्ण देश में लोकडाउन किया गया था, जिसके अंतर्गत न्यायालयों में भी अत्यावश्यक कार्य को छोडक़र न्यायालय में न्यायिक कार्य बंद है। लेकिन सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कारखानों तथा सभी शासकीय कार्यालय प्रारंभ कर दिए है। जिसमें नियमित कामकाज किया जा रहा है। जिला अभिभाषक संघ के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश अनुसार प्रदेश के सभी न्यायालयों में लॉकडाउन है, जिसके चलते प्रकरणों की सुनवाई नही हो पा रही है। सिर्फ अतिआवश्यक मामले की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की जा रही है। ऐसी परिस्थिति में अधिवक्ताओं को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं आम व्यक्ति न्याय से वंचित हो रहा है। आने वाले समय में इससे न्यायालयीन कार्य का भार बड़ेगा और प्रकरणों की भी संख्या बड़ती जा रही है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला अभिभाषक संघ देवास के अध्यक्ष मनोज हेतावल, उपाध्यक्ष चंद्रपालसिंह राजपूत (चंदू दरबार), सचिव प्रवीण शर्मा, सहसचिव चंद्रपालसिंह राठौड़ ने माननीय जिला एव

न्‍याय की बात जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्‍य है- पुरूषोत्‍तम शर्मा

Image
लोक अभियोजन अधिकारियों को दिया गया सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार का प्रशिक्षण म.प्र. लोक अभियोजन ने आज दिनांक 07.08.2020 को ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से ‘’विभाग के कार्यो के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग’’ विषय पर प्रशिक्षण श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. की अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया। श्रीमती मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन म.प्र. मुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में व्‍याख्‍यान दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्‍यक्ष महोदय का स्‍वागत एवं परिचय मो. अकरम शेख म.प्र. राज्‍य समन्‍वयक NDPS एक्‍ट/डीपीओ इंदौर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीम‍ती मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन म.प्र. द्वारा तैयार की गई तथा कार्यक्रम का संचालन भी किया गया। प्रशिक्षण में म.प्र.लोक अभियोजन के सभी विभागीय जनसंपर्क अधिकारी, मीडिया सेल प्रभारी एवं समस्‍त जिला लोक अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए। श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा ने सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहां कि आज के इस आधुनिक युग में किसी व्‍यक्ति के वि

उज्जैन राघवी थाना प्रभारी कोहली की दुर्घटना में मौत

Image
  Ujjain : उज्जैन जिले के राघवी थाना प्रभारी रामचंद्र कोहली का 4 दिन पहले राऊ से उज्जैन आते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई थी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी को इलाज इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था जिसके चलते आज उनकी मौत हो गई है। बताया जाता है कि थाना प्रभारी  राऊ किसी विभाग काम से गए थे।

दो माह के शिशु ने हराया कोरोना को, माँ का दूध बना सबसे बड़ा सहारा 

Image
शिशुओं में कोरोना के उच्च जोखिम वाले धारणाओं के विपरीत खजुराहों में दो माह के बच्चे ने कोविड-19 के संक्रमण को हराया है। सबसे अहम बात यह है कि इस शिशु के अभिभावकों ने इस संक्रमण के दौरान भी माँ के दूध का महत्व समझा और बच्चे को इससे वंचित नहीं किया। छतरपुर जिले के खजुराहों में रहने वाले एक दंपत्ति जो दिल्ली में काम करते है, के यहाँ 13 जून को शिशु का जन्म हुआ। उस वक्त माँ कोरोना से संक्रमित थी। जन्म के कुछ समय बाद वह अपने गाँव लौट आए। एक महिने के बाद जब बच्चा बीमार हुआ तो उसका कोविड टेस्ट करवाया गया। शिशु की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर उसे खजुराहों कोविड केयर सेंटर में रखा गया। सेंटर के प्रभारी डॉ. विनीत शर्मा ने बताया कि चूंकि छ: माह तक शिशु को केवल स्तनपान दिया जाना चाहिए, और बच्चा पूरी तरह माँ के दूध पर आश्रित था, इसलिये उसकी माँ और शिशु के लिए सेंटर में खास इंतजाम किए गए। इलाज के दौरान भी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शिशु को स्तनपान जारी रखा गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमानुसार भी नवजात को किसी भी अवस्था में मॉ का दूध देने की अनुशंसा की जाती है और इससे शिशु की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़

ऐसे होते है राम के दीवाने | मंदिर निर्माण हेतु मात्र आधे घंटे में राम भक्तों ने 10लाख 78 हजार की दान राशि की एकत्र

Image
खातेगांव, सत्तार खान वर्षों से राम मंदिर की बाट जो रहे राम भक्तों की 5 अगस्त को खुशी का ठिकाना ना रहा कन्नौद खातेगांव सहित हरणगांव में भी प्रभु श्री राम के मंदिर  भूमि पूजन के अवसर पर जगह-जगह सुंदरकांड और रामायण पाठ आयोजित किए गए मिठाइयां बांटी गई तथा एक दूसरे को बधाइयां दी गई अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन के साथ ही ग्राम हरण गांव में भी राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया इतना ही नहीं हरणगांव के लोगों का भक्ति भाव देखिए कि मात्र आधा घंटे में ही मंदिर निर्माण के लिए 10 लाख 78 हजार की राशि दान के रुप में एकत्र की गई हरणगांव के सरपंच श्री मदन लाल मालवीय ने बताया कि यह सैकड़ों साल पुराना भगवान राम का जीर्ण- शीर्ण मंदिर था जिसका आज भूमि पूजन किया गया है विशेष रूप से मंदिर के पुजारी श्री अनिल शर्मा ने 5लाख रुपये की धनराशि मंदिर निर्माण में दान के रूप में दी है. 

दीपो से जगमगाया बागली, रामलला का हुआ अभिषेक

Image
बागली(सोमेश उपाध्याय )।  जटाशंकर तीर्थ में सुबह से जश्न का माहौल था। राम दरबार, मन्दिर व फलाहारी बाबा के चित्र को फूलों से सजाया गया था। महन्त बद्रीदास महाराज व पुजारियों द्वारा 21 लीटर दूध से राम लला का अभिषेक व पूजन किया गया।ततपश्चात श्री रामसंकीर्तन व रामायण पाठ के साथ भजनों पर राम नाम गूंजते रहे। इस अवसर पर लड्डू भी बाटे गए।इसी के साथ बागली के  सभी मंदिरों को सजाया गया।मंदिरों में ढोल बजाए गए। सुंदरकांड व रामायण के पाठ हुए।चम्पाबाग मार्ग पर माली समाज द्वारा 500 मीटर सड़क मार्ग पर दीप श्रृंखला सजाई गई थी। रामदेव ग्रुप व धर्म जागरण मंच द्वारा कारसेवकों का सम्मान कर मन्दिर परिसर में ही पथ संचलन निकाला गया।कोविड संक्रमण के कारण भीड़ भाड़ नही हुई।    

श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन पर गांव में 111 किलो लड्डू का वितरण 

Image
देवास । श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए कल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भूमिपूजन किया गया। अयोध्या में हुए इस ऐतिहासिक आयोजन का उत्साह पूरे देश में है। वहीं देवास के ग्राम सिंगावदा में श्रीराम के भक्तों में यह उत्साह उत्सव की तरह मनाया गया। इस खुशी में ग्रामवासियों ने गांव में 111 किलो लड्डुओं का वितरण किया। साथ ही ग्रामवासियों ने सरस्वती शिशु मंदिर का भूमिपूजन भी किया। गांवों में इस अवसर पर घर-घर भगवा पताका भी फहराई गई। भूमिपूजन के माहौल से ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। इस अवसर पर रामभक्त लाखन चौहान ने बताया कि राम हमारे मन में हैं । प्रभु श्रीराम के मंदीर निर्माण के भूमिपूजन से पूरे विश्व में भारत ने एक अलग इतिहास रचा है। इस दौरान जयराम चौहान, शिवनारायण चौहान, अशोक चौहान, मोहन चौहान, गोकुल चौहान आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।  

कांग्रेस नेता लक्ष्मीचन्द गुर्जर सहित अन्य 05 नेताओ का निष्कासन निरस्त, कांग्रेस मे हुई ससम्मान वापसी 

Image
मूंदी (तरूण गुप्ता ) क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मीचन्द गुर्जर ,सहित  अन्य 05कांग्रेस नेताओ को निष्कासन  प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निरस्त कर दिया है  ।   मांधाता क्षेत्र के 06 कांग्रेस नेताओ की पार्टी मे ससम्मान वापसी का आदेश गुरुवार को जारी किया गया है मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने 06अगस्त को आदेश  जारी करते हुये लिखा है कि 06नेताओ का निष्कासन जिला कांग्रेस कमेटी ने किया था इसमे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुमति नही ली गई थी । मांधाता कांग्रेस के जिन नेताओ का कांग्रेस से निष्कासन समाप्त कर कांग्रेस मे वापसी सुनिश्चित  की गई है उनकी सूची इस प्रकार है  1-लक्ष्मीचन्द पिता गोविन्दजी गुर्जर मूंदी  2 बलराम पिता गरीबा पटेल मूंदी  3 लक्ष्मणसिह पिता भगवानसिह पटेल पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद मूंदी  4 चन्द्रशेखर चौहान मांधाता ओंकारेश्वर  5 देवेन्द्र चैकसे मांधाता ओंकारेश्वर  6 गोपाल खण्डेलवाल मांधाता  

ब्रेकिंग न्यूज़ खातेगांव : बड़ा हादसा होते-होते टला, ग्राम पटरानी के पास हुआ एक्सीडेंट, दो लोगों को आई चोंट

Image
खातेगांव, सत्तार खान ग्राम पटरानी के पास हुआ एक्सीडेंट, दो लोगों को आई चोंट बड़ा हादसा होते-होते टला, ड्राइवर शराब पीकर चला रहा था की अचानक खेत मे उतर गयीं गाड़ी हरणगांव थाना क्षेत्र का मामला, घायलों को उपचार के लिए खातेगांव भेजा गया MP09 BD 0880 जिस पर प्रेस लिखा था टवेरा सामने से हुई चकनाचूर   ब्रेकिंग न्यूज़ खातेगांव : बड़ा हादसा होते-होते टला, ग्राम पटरानी के पास हुआ एक्सीडेंट, दो लोगों को आई चोंट 👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=1784

टोंक कला : मंदिर में भजन कीर्तन के साथ हुई विशेष आरती

Image
टोंकखुर्द से रोहित सोलंकी की रिपोर्ट अयोध्या में श्री राम  के मंदिर निर्माण को लेकर ग्र्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तथा मंदिर भगवा ध्वज से सजे हुए दिखाई दिए। सुबह से ही मंदिरो में भजन कीर्तन, सुंदर कांड का पाठ किया गाया। अयोध्या में श्री  राम मंदिर निर्माण का कार्यक्रम का उल्लास ग्रामीणों में दिख रहा था। ग्रामीणों द्वारा दिवाली की तरह आतिशबाजी करते हुए उत्सव मनाया। इधर ग्राम ग्राम टोंक कला में हनुमान मंदिर में भूमी पूजन किया गया।  गांव में ही हनुमान मंदिर लिए अपनी स्वेच्छा अनुसार चंदा एकत्रित कर मंदिर को बड़ा किया जाएगा इस अवसर पर पंडित आशीष दुबे , बसंत सिंह राजपूत, दुर्गा सिंह गुर्जर प्रदीप राजपूत, हेमराज झाला, हरिपाल सिंह, सोहन मंडलोई, शंकर मंडलोई, अशोक मंडलोई, चतर चौधरी, अनिल सेठ, निरज, प्रीतम, चेतन दीपू, ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना की गई । 

आयोध्या की तर्ज पर ग्राम छेन्डिया में श्रीराम मंदिर का हुआ भूमि पूजन

Image
झिरन्या :- खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम छेन्डिया में भी आयोध्या की तरह 5 अगस्त के दिन ऐतिहासिक बन गया है यहां 200 वर्षो पुराना राम मंदिर जर्जर हो गया था वर्ष 2011 में ग्राम के कमल सिंह द्वारा आभापूरी रोड़ पर भूमि दान दी गई , जिस पर उस समय गांव वालों ने राम मंदिर बनाने की का निर्णय लिया था किन्तु बाद में अधिकांश गाँव वाले पुराने राम मंदिर के स्थान पर ही मन्दिर बनाने के लिए एकमत हो गए जिस कारण कई कुछ वर्षों से मन्दिर काम नही हो पा रहा था 5 अगस्त को कमल सिंह जी द्वारा अपनी भूमि पर शिव मंदिर बनाने की सहमति दी गई एवं पुराने राम मंदिर पर ही राम मंदिर की सहमति के साथ मूर्तिया भी देने की घोषणा की गई इससे मन्दिर के स्थान का विवाद समाप्त हुआ और इसी दिन आयोध्या की तर्ज पर ठीक 12 बजकर 40 मिनिट पर भूमि पूजन भी सम्पन्न हुआ । इसके साथ ही एक साथ हनुमान मंदिर का शेष कार्य पूरा करने कमल सिंह राठौड़ द्वारा दान दी गई भूमि पर धर्मशाला व शिवमंदिर का कार्य पूरा करने तथा पुराने राम मंदिर के स्थान पर नया राम मंदिर निर्माण का कार्य एक साथ करने का संकल्प समस्त गांव वालों द्वारा लिया गया यह कार्यक्रम प्रसिद