Posts

किसान संघर्ष समिति ने तीन किसान विरोधी अध्यादेश जलाए

Image
Harmeet Thakre, Betul अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आव्हान पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर किसान संघर्ष समिति द्वारा "कार्पोरेट भगाओ ,किसानी बचाओ" आंदोलन परमंडल में शहिद स्तंभ पर  आयोजित किया गया। आंदोलन के तहत किसान विरोधी अध्यादेश का दहन किया गया तथा उपस्थित किसानों ने किसानों के मुद्दों पर संघर्ष चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को किसंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित किया गया।  किसान संघर्ष समिति द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन पंहुचाया गया। आज अनुविभागीय अधिकारी,मुलताई के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में यह मांगे रखी गई- केद्र सरकार से इस साल कोरोना दौर के लिए सभी किसानों का रबी फसल का कर्ज माफ करने और खरीफ फसल के लिए केसीसी जारी करने,समूहों के कर्ज का ब्याज माफ कर उनकी वसूली पर रोक लगाने, उसके बाद सरकार हर किसान को संपूर्ण कर्जा मुक्ति का कानून पास करने, प्रत्येक फसल, सब्जी, फल और दूध का एमएसपी कम से कम सी-2 लागत से 50 फीसदी अधिक घोषित हो। इस दाम पर फसल खरीद की गारंटी दे सरकार। एमएस

देश सेवा कर लौटे दो फौजी भाईयों का किया स्वागत

Image
  देवास। वैभव क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ के दो सगे भाई राजेन्द्रसिहं पंवार एवं रविन्द्रसिंह पंवार 17 वर्ष की आयु में सेवा के उपरांत भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट से सेवा निवृत्त हुए। दोनो की सेवानिवृत्ति पर वैभव क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ के अध्यक्ष समंदरसिह राठौड़, संवरक्षक हटेसिह दरबार, वरिष्ठ संयोजक गंगासिंह सोलंकी, सचिव सुनिलसिंह ठाकुर, अभिजीतसिह बैस, नरेन्द्रसिहं राजपूत, इश्वरसिंह राजपूत, शेलेंद्रसिह चौहान,  संजयसिह ठाकुर, भूपेंद्रसिंह पंवार, महेश मामा, संतोषसिह ठाकुर, श्रवणसिंह बैस आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता ठाकुर उदयसिंह बैस ने दी।

भारतीय युवा कांग्रेस का 60 वां स्थापना दिवस हाटपीपलिया विधानसभा में मनाया गया 

Image
  देवास। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष व हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव प्रभारी विश्वजीत सिंह चौहान द्वारा हाटपिपलिया विधानसभा के ग्राम अरलावदा व मानकुण्ड में युवाओं की मीटिंग ली गई। मीटिंग में ग्रामवासियों ने प्रभारी श्री चौहान का स्वागत कर ग्राम की मुख्य समस्याओं से अवगत करवाया । श्री चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की आज देश में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है पर केंद्र सरकार के पास युवाओं के लिए कोई योजना नहीं है व आगामी उपचुनाव की रणनीति बनाते हुए कहा की कैसे कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाया जाए इसकी रणनीति तय की गई। सभी युवाओं को मिलकर गद्दारों को सबक सिखाना है और कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव जिताकर कमलनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है का संकल्प लिया।     इस अवसर पर किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव सलीम मंसूरी,जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष प्रशांत सिंह चौहान,युवा कांग्रेस  नेता राम चौधरी,सलीम भाई किसान कांग्रेस नेता,अमन चौधरी,धारा सिंह राजपूत,तेजपाल राजपूत,राजपाल मानकुंड ,राजेंद्र दरबार मानकुंड,दीपक राजपूत,दिनेश यादव, अनिल वर्मा, सचिन यादव, बलराम सिंह, कान्हा, राहुल सिंह,

आदिवासी परम्परागत संस्कृति से बना माहौल, धूम धाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

Image
खातेगांव के आदिवासी बहुल क्षेत्र पलासी चंद्रपुरा तथा निवारदी में आज 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया गाजे बाजे के साथ रैलियां निकाली गई तथा आदिवासी गीत संगीत पर महिलाओं व पुरुषों ने उत्साह के साथ आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी इतना ही नहीं , आदिवासी नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बेटियों ने रानी दुर्गावती बनकर वीरता और साहस का संदेश दिया साथ ही आदिवासी वीर पुरुष टांटिया मामा, व बिरसा मुंडा के देश की आजादी के लिए किए गए बलिदान को याद कर जयकारे लगाए.  भारत सागर के facebook पेज को लाइक कर जुड़े रहे लेटेस्ट समाचारों से -  https://www.facebook.com/Bharatsagarnews   इस अवसर पर मध्य प्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहन पटेल ने बताया कि 9 अगस्त को हम विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाते हैं तथा हमारे आदिवासी वीर पुरुषों ने जो देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी है जो बलिदान दिया है उन्हें याद किया जाता है साथ ही प्रकृति को शक्ति रूप में इस दिन बड़े देव की पूजा अर्चना भी की जाती है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लखन पटेल, सरपंच गुलाब

बागली उपजेल में कैदी मिला कोरोना पॉजिटिव ! कैदियों में मचा हड़कंप !

Image
बागली(सोमेश उपाध्याय):- बागली उपजेल में एक कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और मरीज को इलाज के लिए देवास कोविड अस्पताल में रैफर किया है। उल्लेखनीय है कि देवास जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। परन्तु बागली क्षेत्र महामारी से मुक्त था।उपजैल में कैदी के पॉजिटिव होने की ख़बर से हड़कम्प मच गया! अपुष्ट सुत्रो के अनुसार आरोपी जिस बैरक में था उसमें अन्य कैदी भी थे। जेल प्रशासन कुछ भी बताने से बच रहा है। अपुष्ट सूत्रो के अनुसार कैदी 6 अगस्त से बन्द था ! कैदी दहेज प्रताड़ना के केस में बन्द था और बढ़ियामांडू का बताया जा रहा है ! क्या आपने यह  पढ़ा -  स्वतंत्रता दिवस पर 244 बंदी होंगे रिहा, जानिए किस जेल से कितने कैदी होंगे मुक्त - Bharat Sagar News - 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.page/article/svatantrata-divas-par-244-bandee-honge-riha-jaanie-kis-jel-se-kitane-kaidee-honge-mukt/moh5KQ.html कैदियों में मचा हड़कंप उधर पॉजीटिव मरीज की पुष्टि के बाद अन्य कैदियों में हड़कंप मच गया है।अब

स्वतंत्रता दिवस पर 244 बंदी होंगे रिहा, जानिए किस जेल से कितने कैदी होंगे मुक्त

Image
Bhopal : गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 को प्रदेश की जेलों में आजीवन कारावास से दंडित 244 बंदियों को रिहा करने का प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इनमें एक महिला और 243 पुरूष बंदी शामिल हैं। रिहा होने वाले बंदी अब तक 14 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक का कारावास भोग चुके हैं। शासन ने शेष अवधि की सजा माफ कर दी है। इसे भी आप पढ़ सकते है - पत्नी के आशिक ने ही की थी पति की हत्या, हत्या के मामले का पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर किया खुलासा  https://bharatsagar.in/?p=1812 मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि रिहा होने वाले बंदियों ने जेल में रहते हुए टेलरिंग, कारपेंटरी, लोहारी, भवन-निर्माण की कारीगरी आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। बंदियों को बेहतर आचरण और कार्य-व्यवहार को देखते हुए रिहा किया जा रहा है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने रिहा होने वाले बंदियों से अपेक्षा की है कि वे अपने परिवार एवं समाज में पुर्नस्थापित होकर समाज एवं प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे। इन स्थानों से होंगे बंदी रिहा मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्

पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन चाइल्ड पोर्नोग्राफी रेप एंड गैंग रेप इमेजरी विषय पर वेबिनार आयोजित

Image
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के द्वारा दिनांक 05 से 08 अगस्त 2020 तक चाइल्ड पोर्नोग्राफी रेप एंड गैंग रेप इमेजरी विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण मे प्रदेश के सभी जिलों एवं पीटीएस के कुल 150 प्रधान आरक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हुए। दिनांक 05 से 08 अगस्त 2020 तक श्री उमेश सिंह तोमर  एडीपीओ राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो उज्जैन, श्रीमति ज्योति गुप्ता एडीपीओ इंदौर, श्री अभिषेक सोनकर  निरीक्षक स्टेट साइबर क्राइम भोपाल, डॉ जतिन उकरानी एमबीबीएस (डीएनबी) सायक्रियाटिस्ट दिल्ली द्वारा व्याख्यान दिये गये। डाॅ जतिन द्वारा व्याख्यान के दौरान बताया गया कि जो बच्चे क्राइम कर रहे हैं उनमें 86% बच्चे नशा कर रहे हैं। बच्चे का दिमाग एक ऐसी गाड़ी के समान होता है, जिसमें एक्सीलेटर है और ब्रेक नहीं होता। इस कारण समाज और परिवार को ब्रेक बनना पड़ेगा। ताकि बच्चो का व्यक्तित्व विकास अच्छे तरीके से हो सके। साइंटिस्ट रिसर्च का कहना है कि नशा शुरू करने की उम्र धीरे-धीरे कम होती जा रही है, और यह देखा जा रहा है कि 12, 13 साल के बच्चे नशा करना शुरू कर दे