देश सेवा कर लौटे दो फौजी भाईयों का किया स्वागत


 

देवास। वैभव क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ के दो सगे भाई राजेन्द्रसिहं पंवार एवं रविन्द्रसिंह पंवार 17 वर्ष की आयु में सेवा के उपरांत भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट से सेवा निवृत्त हुए। दोनो की सेवानिवृत्ति पर वैभव क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ के अध्यक्ष समंदरसिह राठौड़, संवरक्षक हटेसिह दरबार, वरिष्ठ संयोजक गंगासिंह सोलंकी, सचिव सुनिलसिंह ठाकुर, अभिजीतसिह बैस, नरेन्द्रसिहं राजपूत, इश्वरसिंह राजपूत, शेलेंद्रसिह चौहान,  संजयसिह ठाकुर, भूपेंद्रसिंह पंवार, महेश मामा, संतोषसिह ठाकुर, श्रवणसिंह बैस आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता ठाकुर उदयसिंह बैस ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया