स्वतंत्रता दिवस पर 244 बंदी होंगे रिहा, जानिए किस जेल से कितने कैदी होंगे मुक्त


Bhopal :


गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 को प्रदेश की जेलों में आजीवन कारावास से दंडित 244 बंदियों को रिहा करने का प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इनमें एक महिला और 243 पुरूष बंदी शामिल हैं। रिहा होने वाले बंदी अब तक 14 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक का कारावास भोग चुके हैं। शासन ने शेष अवधि की सजा माफ कर दी है।


इसे भी आप पढ़ सकते है -


पत्नी के आशिक ने ही की थी पति की हत्या, हत्या के मामले का पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर किया खुलासा  https://bharatsagar.in/?p=1812


मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि रिहा होने वाले बंदियों ने जेल में रहते हुए टेलरिंग, कारपेंटरी, लोहारी, भवन-निर्माण की कारीगरी आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। बंदियों को बेहतर आचरण और कार्य-व्यवहार को देखते हुए रिहा किया जा रहा है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने रिहा होने वाले बंदियों से अपेक्षा की है कि वे अपने परिवार एवं समाज में पुर्नस्थापित होकर समाज एवं प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे।


इन स्थानों से होंगे बंदी रिहा



मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर केन्द्रीय जेल ग्वालियर से 40, उज्जैन से 36, सतना से 30, भोपाल से 28, इंदौर से 27, जबलपुर और सागर से 18-18, रीवा से 14, बड़वानी से 11, होशंगाबाद से 7, नरसिंहपुर से 10, खुली जेल भोपाल से 2 और खुली जेल होशंगाबाद से एक, जिला जेल छतरपुर और बैतूल से एक-एक बंदी को रिहा किया जायेगा।


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?