Posts

एक ही समाचार में दिन भर की प्रमुख खबरे जो आपको जानना है जरुरी, पढ़िए और जुड़े रहिये

Image
पूर्व राष्ट्रपति श्री मुखर्जी के निधन पर प्रदेश में 7 दिवसीय राजकीय शोक   पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर उनके सम्मान में प्रदेश में सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में 31 अगस्त से 6 सितम्बर तक राजकीय शोक के दौरान प्रदेशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। राजकीय शोक के दौरान प्रदेश में शासकीय मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया। ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने के निर्देशो का पालन नही करने पर  रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर्स पर चालानी कार्यवाही निगम द्वारा देवास/ शहर मे कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिये नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। सोशल डिस्टेंस रखना, मास्क पहनकर घर से निकलना एवं दुकानो, रेस्टोरंट पर काम करने वाले कर्मचारियो को गलब्स पहनकर काम करते हुये सामग्री देना तथा ग्राहको मे सोशल डिस्टेंस रखने हेतु निर

ब्याज से परेशान होकर महिला ने खाया जहरीला पदार्थ ? 

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर  9111148214 सोनकच्छ थानान्तर्गत जामोदी गांव की एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जामोदी निवासी लखनसिंह की पत्नी नगीना बाई उम्र 35 वर्ष ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे वह बेहोश हो गयी ।  गांववासियो ने डायल 100 को सुचना दी । डायल 100 आरक्षक दशरथसिँह एवं पायलट राहुल गोयल द्वारा तत्काल महिला को परिजनों के साथ सामुदायिक अस्पताल सोनकच्छ लाया गया ।  सूत्रों के अनुसार लखनसिंह ने गांव मे किसी से 30 हजार रूपये ब्याज पर लिए थे, जिसके बदले रूपये देने वाला लखनसिंह से तीन लाख रूपये की मांग कर रहा था । जिसके लिए लखनसिँह को बार बार परेशान किया जा रहा था। जिससे तंग आकर लखनसिंह की पत्नी ने जहर खा लिया ! हालांकि जहर खाने के कारणों कही पुष्टि पुलिस द्वार नही की गई है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र मुकाती ने बताया कि महिला के रुपये लेन-देन और जहर खाने को लेकर अभी जांच जारी है। महिला के बयान लेना अभी बाकी है । कथन लेने के बाद स्पश्ट हो पायेगा कि जहर क्यों खाया है।      ---------------------------------------------------------------------------

कलमा में तालाब की पाल फूटी, प्रशासन से नाराज लोगों ने किया हाईवे जाम, 140 लोगों के घरों में घुसा पानी !

Image
  टोंकखुर्द//कलमा//रोहित   सोलंकी  टोकखुर्द ग्राम कलमा में   लगभग रात दो बजे  शासकीय तालाब की पाल फुट जाने से लोगों के घरों में पानी घुसा जिससे कुछ लोगों की कच्चे घरों की दिवार गिर गई।  सूचना पर रात में ही एसडीएम शिवानी तरेटिया, एडिशनल एसपी जगदीश डाबर, प्रभारी तहसीलदार अभिषेक चौरसिया, एसडीओपी प्रशान्त भदौरिया, टीआई अविनाश सेंगर, चौकी प्रभारी कुसुम गोयल सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा और अमले के साथ बचाव दल ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पास के ग्राम पंचायत भवन, शासकीय स्कूल भवन में ठहराया।  तालाब से लगी हुई बस्ती के लगभग एक सौ चालीस घरों में तालाब का पानी घुसा।   पिछले साल भी बारिश में तालाब की पाल फूटने से लोगों के घरों में पानी घुसा था तब भी कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा था। बारिश के बाद तालाब की उचित मरम्मत होना थी परंतु उसके बाद किसी ने उधर ध्यान नही दिया।  इससे वापस तालाब इस वर्ष भी फूट गया। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे हाईवे जाम कर दिया । ग्रामीणों की मांग थी कि बार-बार तालाब फूटता है और प्रशासन इसका कोई स्थाई हल नहीं निकाल रही। सूचना पर चौकी प्रभारी कुसुम गोयल,

विजेंद्र खरसोदिया को महात्मा गांधी इंटरनेशनल नोबेल पीस अवॉर्ड 2020" से किया सम्मानित

Image
Dewas : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में देवास नगर की खेल प्रतिभा को निखारने वाले खेल गुरु मार्शल आर्ट कोच विजेंद्र खरसोदिया  संचालक: फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया एवं अध्यक्ष: जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश को  "महात्मा गांधी इंटरनेशनल नोबेल पीस अवॉर्ड 2020"  से संस्था होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड मुंबई महाराष्ट्र द्वारा उनकी खेल उपलब्धियों को देखते हुए सम्मानित किया गया विजेंद्र को यह सम्मान  जु-जित्सु मार्शल आर्ट एवं महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु महिला आत्मरक्षा अभियान के प्रचार प्रसार हेतु प्राप्त हुआ है विजेंद्र  की इस उपलब्धि पर संस्था संरक्षक देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा ,प्रेम परमार ,रजनी साहू ,दिलेर पारोसनिया, सहज सरकार ,रोहिणी कलम, विनोद सोलंकी ,रश्मि कलम, अनिकेत चौधरी ,सुयश खरे ,धर्मेंद्र नागर ,रेणुका कलम, पूर्णिमा पवार ,वैदेही शर्मा, ऋषभ त्रिवेदी ,आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

कई गाँव बने टापू, बस्तियों को किया खाली, प्रशासन ने किया हाई अलर्ट ! नेमावर मे नर्मदा का जल स्तर बढ़ा 896 तक खतरे के निशान से 11 फिट ऊपर

Image
राजस्व व पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क, प्रभावित क्षेत्र के लोगो को मकान खाली करवा कर पहुँचाया राहत शिविर में    खातेगांव, संवाददाता- सत्तार खान खातेगांव तहसील के नेमावर में नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बारिश के कारण तेजी से बढ़ रहा है 17 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण नर्मदा का जलस्तर 896 के आंकड़े तक पहुंच चुका है  जो कि खतरे के निशान से 11 फीट से ऊपर है बताया जा रहा है कि तवा डैम के गेट खोले जाने से नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति को मध्य नजर रखते हुए नगर परिषद अमले द्वारा नेमावर में वार्ड क्रमांक 3, ,12,14,15,- हनुमान टेकरी व निचली बस्तियों को खाली करवाया जा रहा है।  साथ में लोगों को ट्रैक्टर ट्राली  व अन्य वाहनों द्वारा सामान खाली करवा कर राहत शिविरों में ले जाया जा रहा है। . अत्यधिक बारिश के कारण  नजदीक के गांव का संपर्क भी नेमावर से टूट चुका है   वही खाई पार से आने के लिए लोग डोंगे का सहारा ले रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन राजस्व सहित नगर परिषद का अमला मौजूद है जो पल पल स्थिति का जायजा ले रहा है। ज्ञात रहे की गत 22 अगस्त शनिवार को भी नर्मदा का जलस्तर 889 के आंकड़े को छू

नगर परिषद की लापरवाही के चलते पानी निकासी ना होने के कारण नगर का प्रमुख चौराहा हुआ नदियों में तब्दील ! तराना में जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर 

Image
उज्जैन/ तराना, अर्पित बोड़ाना माँ अहिल्या की नगरी तराना में शनिवार सुबह से ही मौसम ने फिर करवट बदली। झमाझम बरसात के साथ दिन की शुरुआत हुई तो लोगों ने गर्मी से खासी राहत महसूस की।वहीं देर रात्रि ने तेज वर्षा के दौरान नगर में कई जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हुई वहीँ देर रात्रि 2 बजे से तालाब में पानी लबालब होने से नगर के प्रमुख चौराहा जैसे उतारा चौराहा मानस भवन रोड नाथवाड़ा खेड़ी मोहल्ला कही जगह  जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बैंक में फसल का बीमा करवाने पहुँचे किसानों को बैंक में लंबी कतारों एवं पानी मे खड़े होकर परेशानी का सामना करना पड़ा मौसम बदलाव के बीच जनजीवन भी प्रभावित हुआ। वराहमिहिर की नगरी कायथा में 70 साल की आजादी के बाद भी मूलभूत सुविधा के लिए तरसते ग्रामीण  जी हां ये जुमला नहीं कायथा के ग्रामीण की हकीकत बया कर रहे है 10 वर्ष पूर्व बने हॉस्पिटल केवल मात्र दिखावे के लिए तैयार किया गया ना ही हॉस्पिटल में  महिलाओ को डिलीवरी प्वाइंट एवं किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नही है आज तेज बारिश के चलते एक महिला को डिलेवरी के समय पुलिया न होने के कारण पुलिस एवं ग्राम

चौकीदार ही निकला कातिल ? आपस में विवाद हुआ तो मार दी गोली ! पुलिस ने 6 घंटे में किया कत्ल का खुलासा

Image
  उज्जैन, प्रियंक: उज्जैन में एक गन मेन ने विवाद के चलते एक व्यक्ति को गोली मार दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रात में श्री शीतला वेयरहाउस का गनमैन मुनेश यादव निवासी विद्यापति नगर अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी उदयपुर झारखंड का युवक महादेव पिता प्रलय नाथ पानी गिर रहा था तभी श्री शीतला वेयरहाउस पहुंचा तब गनमैन और महादेव की आपस में कहासुनी हुई वाद विवाद हुआ उसी के चलते गनमैन द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जब मौके पर पुलिस पहुंची और सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी कोतवाली क्षेत्र के पल्लवी शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे और जाकर देखा गनमैन से पूछताछ की उस समय गनमैन अलग अलग तरीके से सिटी एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी और कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के प्रश्न का जवाब घुमाफिरा  कर देने लगा कभी बोलता चोरी करने आया था और कभी बोलता मैं इसे नहीं जानता था।  जब अलग-अलग प्रकार के प्रश्न देने लगा उसी दौरान सिटी एडिशनल एपी रूपेश दिवेदी  को शक हुआ और थाने लाकर पूछताछ करने का निर्देश दिया जब थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तब गनमैन द्वारा हत्या करना कबूल कर लिया गया । इस क़त्ल का खुल

दौलतपुर के पास लोडिंग वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त,  चालक की मौके पर मौत एवं क्लीनर गंभीर रूप से घायल

Image
Dewas/Sonkatch, Vijendra Nagar: सोनकच्छ से कुछ दुरी पर दौलतपुर के पास भारी वर्षा कर चलते एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।  जिसमे ड्राइवर राजू पिता प्रताप उम्र 30 वर्ष निवासी जवाहर टेकरी इंदौर की मौके पर ही मौत हो गयी एवं क्लीनर विक्रम उम्र 26 वर्ष निवासी छत्रीपुरा बेटमा  गंभीर रूपये से घायल हो गया।  घायल विक्रम को दशरथ सिँह एवं डायल 100 पायलट सचिन गोयल के  द्वारा बड़ी मशक्क्त के बाद सुरक्षित निकाला गया। उसके बाद सामुदायिक अस्पताल सोनकच्छ ले जाया गया ।  सोनकच्छ पुलिस मामले की जाँच कर रही है। .   Get REGULAR NEWS FORM : bharatsagar.in Follow us on Twitter : https://twitter.com/BharatSagarNew1   Like our Page and Follow on Facebook : https://www.facebook.com/Bharatsagarn...   Google Platform : https://bharatsagar.page/   Subscribe Our Channel : https://www.youtube.com/channel/UC6WA...   Follow us On Instagram : https://www.instagram.com/bharatsagar...   Join Our News updates on Navlekha : https://bharatsagar.page

देवास के खिलाडियों को बुनियादी सुविधाऐ उपलब्ध कराई जावेगी - कलेक्टर 

Image
  देवास । देवास जैसे छोटे शहर में मेहनती खिलाडियों की कमी नही है। यहॉ के प्रतिभावान खिलाडियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देवास का नाम गौरवान्वित किया है । उक्त विचार कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने हॉकी के जादुगर मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर व्यक्त किये। नारायण क्रीडा मंडल द्वारा पायोनियर पब्लिक स्कूल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रमौली शुक्ला कलेक्टर देवास ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर देवास के अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस खिलाडिय़ों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त सर्वोच्च खेल शिखर अंलकरण पुरूस्कार विक्रम अवार्ड जय मीणा एवं एकलव्य अवार्ड आदित्य दुबे मिलने पर मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी साथ ही कहा कि देवास के खिलाडियों को बुनियादी सुविधाऐ उपलब्ध कराई जावेगी। साथ ही दोनो खिलाडियों को सॉफ्टटेनिस किट रेकैट, ट्रेक सूट एवं शूज दिये जाएंगे।  दोनों खिलाडियों के कोच विश्वामित्र. अवार्डी सुदेश स

एनडीपीएस के प्रकरणों के लिये अभियोजन पुलिस महानिदेशक ने किया टास्क् फोर्स का गठन

Image
टास्क फोर्स करेगी अनुसंधान की बारिकियों की समीक्षा विवेचक को मिलेगी सहायता   शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया गया कि, अभियोजन पुलिस महानिदेशक महोदय श्री पुरुषोत्तम शर्मा  द्वारा एनडीपीएस के प्रकरणों में राज्य स्तर पर समीक्षा कर  प्रदेश स्तर पर अनुसंधान की गुणवत्ता  तथा प्रभावी अभियोजन संचालन किये जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तरीय एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किये जाने हेतु योजना बनाई गई । दिनांक 27.08.2020 को श्रीमान संचालक महोदय लोक अभियोजन श्री पुरूषोतम शर्मा  द्वारा राज्य स्तर पर तीन सदस्यीेय विशेष टास्क् फोर्स का गठन किया गया । इस विश्‍ेाष टास्क फोर्स में रतलाम डीडीपी श्री सुशील कुमार जैन, श्री अकरम शेख (राज्य समन्वयक एनडीपीएस एक्ट) डीपीओ इंदौर एवं श्री नितेश कृ‍ष्णन एडीपीओ मंदसौर को रखा गया है। विदित हो कि उक्त तीनों अधिकारी एनडीपीएस एक्ट के संबंध में विभिन्न केन्द्रीय  एवं राज्य प्रशिक्षण संस्थान  में विशेषज्ञ के रूप में  पुलिस, अभियोजन, नारकोटिक्स, एनसीबी आदि इकाईयों को व्याख्यान व प्रशिक्षण देते रहे हैं।      उल्लेखनीय है कि राज

#Dewas | किसानों की बर्बादी पर सियासत की राजनीती ? विशेष रिपोर्ट !

Image
Dewas / Khategaanv, Sattar Khan खातेगांव क्षेत्र में सोयाबीन की फसल खराब हो गई सोयाबीन सूख गया है किसान दुख तकलीफ और परेशानी में रहे तो शिवराज कैसे चुप बैठ सकता है मैंने तय किया है कि किसानों के सब दुख दर्द दर्द करूंगा  कोरोना की मार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था तोड़ दी है कोरोना पर बड़ी राशि खर्च हो रही है और  टैक्स का पैसा भी नहीं आया है, चाहे कुछ भी हो मुझे कर्ज लेना पड़े लेकिन मैं किसानों के लिए व्यवस्था कर दूंगा, फसल बीमा की तारीख भी 31अगस्त कर दी गई है साथ ही पात्रता पर्ची से  गरीबों कोमिलने वाले राशन की भी पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है  किसानों को बिजली के बड़े-बड़े बिल आए  पुरानी वसूली स्थगित कर दी है जनता का मुख्यमंत्री हूं जनता की आंखों में दुख दर्द नहीं देख सकता   किसान भाई चिंता ना करें राहत राशि और बीमा मिलाकर आपके पूर्ति कर दी जाएगी  उक्त बात खातेगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मंडी प्रांगण खातेगांव में किसानों को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही .  प्रकृति की मार झेलता देश का अन्नदाता, कुदरत ने छीना किसान के मुह का निवाला। अचानक किसानों की फसलें हुई तबाह