Posts

प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के तत्वाधान में अंबेडकर भवन में पूना पैक्ट को धिक्कार दिवस के रुप में मनाया

Image
आष्टा। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के तत्वाधान में अंबेडकर भवन में पूना पैक्ट को धिक्कार दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बताया कि महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर के बीच में पूना पैक्ट नहीं होता और अंबेडकर की बात मानी गई होती तो आज देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में होता । आज भी सरकार में बैठे लोग कमजोर वर्गों और किसानों को कमजोर करने में लगे हुए हैं। बेरोजगारी चरम सीमा पर है । निजी करण कर अमीर अमीर बनता जा रहा है और गरीब गरीब बनता जा रहा है । कार्यक्रम को सलीम खान, महेश वर्मा बलराम परमार, राजेश मालवीय, रमेश विश्वकर्मा ने संबोधित किया संचालन रामचरण दवारिया ने किया । कार्यक्रम उपरांत निजीकरण के विरोध में ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया । कार्यक्रम के दौरान , मोती सिंह मोलू खेड़ी, रामसिंह बंशीलाल बांबे,कृपाल सिंह तोमर, राजेश चौहान रामेश्वर मालवीय ,जितेंद्र सिंह, धनराज ,आत्माराम देवरिया, अनुज सोलंकी, विकास मालवीय ,विजय सिंह ,रोहित सिंह बृजेश सिंह ,आदि लोग श

कृषि अध्यादेश के विरोध में लामबंद किसान

गोंगपा ने विरोध में नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन घंसौर - केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में नया कृषि अध्यादेश पारित कराकर कानून का रूप देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जिसका विरोध आम किसानों और विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा किया जा रहा है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में विगत 25 सितंबर को कृषि अध्यादेश के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय दण्डाधिकारी घंसौर को सौंपा गया। सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश 2020 एवं युवा विरोधी दमनकारी नीति के विरोध में ज्ञापन में बताया गया है कि कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन सुविधा) कानून 2020 किसानों के विरोध में पारित किया गया इस अध्यादेश को वापस लिया जाए, पेट्रोलियम पदार्थों का निजी करण सरकार अपने अधीनस्थ निर्धारित करे देश की सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है उसे तत्काल रोक कर सरकार संचालित करें, बिजली के दामों को कम किया जाए और निजीकरण समाप्त किया जाए, फसल बीमा की राशि के नाम पर देखने एवं सुनने में आया है कि एक रुपये, दो रुपए, ग्य

कोरोना संक्रमण बचाव सावधानी के साथ स्वक्षता का दिया सन्देश

Image
    कोरोना संक्रमण सुरक्षा व स्वच्छ  भारत कार्यक्रम का आयोजन।    देवास    भोपाल फोर लेन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय द्वारा ग्राम पंचायत सूड़िया खास सरपच  कमल सिंह ठाकुर जी  के साथ मिलकर व अमलाहा चौकी प्रभारी मनोज मालवीय के मार्गदर्शन में  पंचायत के लोगों को स्वक्षता के लिए जागरूक कर शपथ दिलवाई गई , साथ ही सामाजिक दुरी रखते हुवे कोरोना से  बचाव हेतु जरुरी  एहतियात बरतने की अपील के साथ पंचायत के नालियों व कचरे वाले जगह में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया । पांडेय व  मजिक बस आर. पी. कैलाश राठौड़ ने उपस्थितों को रोगप्रतिरोधक पेय पिलाने के साथ तापमान व पाल्स पैरामेडिक राहुल मेवाड़ा ने नापते हुवे कोरोना संकरमण बचाव हेतु जरुरी सावधानी के बारे में  बताया साथ ही  पांडेय ने लोगो से अपील की की जरुरी नहीं की सब कुछ सरकार व सामाजिक संस्था ही करेगी अपनी सुरक्षा व समाज की सुरक्षा के लिए हम सब को आगे आना पड़ेगा, हमारा जागरूकता सेशन बच्चो व अविभावको के साथ पंचायतो में अनवरत चलता है इसी क्रम में हमने बच्चो व अविभावको के माध्यम से लोग

भाजपा ने किया अपने पितृ पुरूष का स्मरण,माल्यार्पण कर मनाई जयंती

Image
पं डित दीनदयाल उपाध्याय जी व स्व.कैलाश जी के जीवन मे थी अनेक समानताएं -विधायक कन्नौजे बागली । पण्डित दीनदयाल जी उपाध्याय का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित था! आज भाजपा जो कुछ भी है, उनकी प्रेरणा से ही है। वे भारतीय संस्कृति के उपासक थे! उनका अपना कोई निजी परिवार नहीं था, यह सम्पूर्ण भारत ही उनका परिवार था। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी  की द्वितीय पंक्ति में ही स्व. कैलाश जोशी जी थे! दीनदयाल जी व कैलाश जी के जीवन मे बहुत कुछ समानता थी। दोनों का जीवन गरीब दिनदयालो की सेवा में गुजरा। उनकी प्रेरणा से हम मध्यप्रदेश की गरीब जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य कर रहे हैं। हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चरणों में इस संकल्प के साथ प्रणाम करते है कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए जनकल्याण और राष्ट्र सेवा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली और सशक्त भारत के निर्माण में हरसंभव योगदान देंगे।उक्त उद्बोधन विधायक पहाड़ सिंह कन्नोजे ने ईमली चौराहे पर भाजपा द्वारा आयोजित प.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल पारित  करने पर यूथ कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया

Image
  संजू सिसौदिया हाटपिपल्या   यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, एवं बागली विधानसभा अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, के नेतृत्व में आज मशाल जुलूस का आयोजन किया गया इस  पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  कान्हा मिस्त्री, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष बंटी गरोठिया, राजकिशोर जयसवाल, मनोहर भाटिया, श्याम जमोड़िया, पिंटू जमोड़िया, अर्जुन पटेल अंकित जैन रविन पटेल,भरत भीलवाड़ा शैलेंद्र राजावत, आदि कार्य करता मौजूद रहे। केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल पारित  करने पर यूथ कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसान बिल के कारण देश भर के किसान नाराज व आंदोलित है यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, ने बताया कि यदि किसान बिल वापस नही लिया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

बेरोजगार व्यक्तियो को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किया  रोजगार मैले का आयोजन

Image
  देवास  बेरोजगार व्यक्तियो को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किया  रोजगार मैले का आयोजन किया जाता है! इसी को ध्यान में रखते हुए देवास में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीवीका मिशन द्वारा  देवास में भी रोजगार मेंले का आयोजन किया गया! जो विकास खण्ड स्तर पर चलाया जाता है विकास खण्ड प्रबंधक द्धारा बाताया गया कि इस मेंले में बेरोजगार युवा युवतियो को तीन प्रकार से रोजगार उपलब्ध कराये जाते है!.    पहला प्राकर में कम्पनी में सिधे आवेदन कर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर पायेंगे दुसरे प्रकार में पहले ट्रेनिग दी जाती है उसके बाद रोजगार दिया जाता है व तिसरे प्रकार में स्वंय के रोजगार के लिए भी प्रशिक्षण करवाकर रोजगार दिलाया जाता है इसी उद्धेशय को लेकर मेंले  का आयोजन किया गया, जिसमें हम ज्यादा से ज्यादा शहरी व ग्रामिण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे जिससे वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके! इस रोजगार मेंले में कई दुर दुर से युवाओ ने आकर अपने आवेदन जमा किये देखिए पूरी खबर   

शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार को मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों ने ज्ञापन दिया

बागली से सवांददाता सत्येंद्र सोलंकी की रिपोर्ट देवास जिले की बागली तहसील में आदिवासी भाइयों को पट्टा वितरण कार्यक्रम में पधारे मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार को मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों ने ज्ञापन दिया ज्ञापन में उपस्तिथ पात्र अभ्यर्थी सचिनसिंह गरासिया,रोहीत चौधरी, तिलक राठौर,आशीष मण्डलोई, मनीष चौहान आदि उपस्थित थे पात्र अभ्यर्थीयो का कहना है कि पात्रता परीक्षा में पदों के वितरण में विसंगति बरती गई है।जहाँ एक ओर अंग्रेजी,गणित विषय को ही चार हजार से अधिक पद दे दिए गए है।वही सामाजिक विज्ञान में केवल 60 पद, बायोलोजी में केवल 50 पद ओर मात्रभाषा हिंदी में केवल 100 पद ही दिए गए है जो सम्मानजनक पद भी नही है जबकि सबसे ज्यादा क्वालीफाइ अभ्यर्थी इन्हीं सब्जेक्ट में है!इस पर अभ्यर्थियों के सवाल पूछने पर शिक्षा मंत्री का कहना है कि जितनी जरूरत थी उतने ही पद निकाले गए है एक ओर जहां पात्र अभ्यर्थियों भर्ती परीक्षा में सम्मानजनक पद की मांग कर रहे है वही दूसरी ओर शिक्षामंत्री का बयान निराशाजनक है .