शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार को मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों ने ज्ञापन दिया

बागली से सवांददाता सत्येंद्र सोलंकी की रिपोर्ट


देवास जिले की बागली तहसील में आदिवासी भाइयों को पट्टा वितरण कार्यक्रम में पधारे मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार को मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों ने ज्ञापन दिया ज्ञापन में उपस्तिथ पात्र अभ्यर्थी सचिनसिंह गरासिया,रोहीत चौधरी, तिलक राठौर,आशीष मण्डलोई, मनीष चौहान आदि उपस्थित थे पात्र अभ्यर्थीयो का कहना है कि पात्रता परीक्षा में पदों के वितरण में विसंगति बरती गई है।जहाँ एक ओर अंग्रेजी,गणित विषय को ही चार हजार से अधिक पद दे दिए गए है।वही सामाजिक विज्ञान में केवल 60 पद, बायोलोजी में केवल 50 पद ओर मात्रभाषा हिंदी में केवल 100 पद ही दिए गए है जो सम्मानजनक पद भी नही है जबकि सबसे ज्यादा क्वालीफाइ अभ्यर्थी इन्हीं सब्जेक्ट में है!इस पर अभ्यर्थियों के सवाल पूछने पर शिक्षा मंत्री का कहना है कि जितनी जरूरत थी उतने ही पद निकाले गए है एक ओर जहां पात्र अभ्यर्थियों भर्ती परीक्षा में सम्मानजनक पद की मांग कर रहे है वही दूसरी ओर शिक्षामंत्री का बयान निराशाजनक है . 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय