Posts

वीडियो | बरोठा के जंगल में काले हिरण की मौत ! वन विभाग में नही है मौके पर जाने वाले पशु चिकित्सक ? 

Image
बरोठा जंगल के  8 नंबर सेक्टर ग्रामीणों को एक काला हिरण घायल अवस्था में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुत्तों ने उक्त हिरण को जख्मी कर दिया । ग्रामीणों की मदद से काले हिरण को बचाया गया। उसके बाद वन विभाग को काले हिरण के घायल होने की सूचना दी गई।  ग्रामीणों का कहना है कि हमारी सूचना के बाद भी कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे। हिरण अत्यधिक जख्मी हालत में मिला। टीम मौके पर नहीं पहुचने पर ग्रामीणों ने निजी बोलेरो गाड़ी से बरोठा पशु चिकित्सालय काले हिरण को पंहुचाया। कुछ समय बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने काले हिरण को अपनी सुरक्षा में लिया जहां उपचार के दौरान काले हिरण की मृत्यु हो गई। देर शाम काले हिरण की मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने आश्चर्य भी किया कि आखिर जब काले हिरण को यहां से अच्छी अवस्था में भेजा गया था फिर वहां जाते ही काले हिरण की मौत क्यों हो गई। कहीं कोई बड़ा षड्यंत्र तो नही किया गया ? वन विभाग के वन परिक्षेत्र सहायक राकेश मोदी ने बताया कि ईलाज के ले जाते समय काले हिरण की मृत्यु हो गई। कुत्तों के काटने से काला हिरण अत्यधिक घायल अवस्था में था जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बाद में क

महिलाओ का अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला करवा चौथ का उपवास

Image
रायसिंह मालवीय /सीहोर 7828750941,9399715340          भारतीय संस्कृति में उपवासों का बड़ा महत्व है । भारत में भारतीय संस्कृति को बनाए रखने में महिलाओं का बहुत ही योगदान रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भारत की धरती पर सती सावित्री  जैसी नारी भी जन्मी है जो अपने पति के लिए यमराज से भी टक्कर लेकर अपने पति के प्राण वापिस ला  चुकी है। आगे की कड़ी में बात करे तो महिलाओं द्वारा किया जाने वाला निर्जला उपवास जिसमें पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य  के लिए  महिलाएं करवा चौथ का निर्जला उपवास करती है। रात को जब चांद निकलता है, तब महिला सोलह श्रृंगार कर चांद की पूजा करती है। छलनी में से चांद को देखकर अपने पति का मुंह देखती है और कामना करती है कि मेरे पति की उम्र भी चांद की तरह अखंड रहे ,और पति के हाथों से पानी पीकर उपवास खोलती है। महिला इतना कठिन उपवास अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती है। करवा चौथ उपवास के कारण बाजार में भी काफी रोनक दिख रही है। पति भी अपनी पत्नी को आज सोने चांदी के उपहार , साड़ी और अन्य भेट करते है। वाकई भारतीय नारी महान है।

हाटपिपलिया में उत्साह से हुआ मतदान संपन्न

Image
' हाटपिपलिया / संजू सिसोदिया कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया पूर्णसुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही हैंड सेनीटाइजर, मास्क व हैंड ग्लव्स के प्रयोग से मतदान की प्रक्रिया कोरोना संक्रमण काल के बावजूद जनता का मतदान के प्रति उत्साह हाटपिपलिया विधानसभा क्रमांक 172 में उपचुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर उत्साह से मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी रही । कोरोना संक्रमण के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के हिसाब से मतदान कराया गया है जिसमें सबसे पहले हाथों को सैनिटाइज किया गया, टेंपरेचर लिया गया तथा मतदान के लिए हैंड ग्लव्स भी दिए गये, जिनको पहनकर मतदाताआें ने मतदान किया। मतदान में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मतदाता जागरूकता अभियान का असर भी मतदान पर दिख रहा था लोगों ने कोरोना संक्रमण का खतरा होने के बावजूद कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान किया। हाटपिपलिया विधानसभा में इस उपचुनाव में 83 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान का निर्णय आगामी 10 नवंबर को होना है।   

कैफे शॉप पर केक काटने के बाद पर हुआ जमकर विवाद, कांग्रेस भाजपा के नेता हुए आमने सामने

Image
आष्टा / रायसिंह मालवीय आष्टा के मानस भवन के पास कैफे पर केक काटने के बाद हुई बहस ने बड़े विवाद का रूप ले लिया ।जिसमे दोनो पक्षो में जमकर हाथापाई हुई खूब चले डन्डे । इस हुए विवाद में दोनो पक्षों के एक एक लोग घायल होने की खबर है वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला शांत करवाया वही SDOP मोहन सारवान, TI सिद्धार्थ प्रियदर्शन तत्काल पहुंचे मोके पर बल लेकर पहुंचे और  हंगामा कर रहे एक गुट को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा वही खबर लिखे जाने तक विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच चुके थे । बताया जा रहा है कैफे भाजपा नेता नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा के भाई विधायक प्रतिनिधि आदेश शर्मा का बताया जा रहा है वही कैफे पर केक काटने गए दूसरे पक्ष पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष बलबहादुर सिंह ठाकुर भगत जी के पुत्र और अन्य रिस्तेदार बताये जा फिलहाल दोनो पक्षों के लोग आष्टा थाने में शिकायत करने पहुंचे । खबर लिखे जाने तक दोनो पक्षों के लोग आष्टा थाने में जमा थे । लेकिन आज कैफे हुए विवाद से आष्टा के भाजपा, कांग्रेस के नेताओं से जुड़े होने पर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है। फिलाल केक काटने के ब

कलेक्‍टर तथा एसपी ने हाटपीपल्‍या विधानसभा में मतदान केन्‍द्र परिसरों का किया निरीक्षण

Image
हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 देवास / कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला तथा एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने हाटपीपल्‍या विधानसभा में राजोदा, बरखेडा कोतापाई तथा अन्‍य मतदान केन्‍द्र परिसरों का किया निरीक्षण किया। हाटपीपल्‍या विधानसभा में मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं के लिए मास्‍क, थर्मल स्‍क्रीनिग और ग्‍लब्‍ज की व्‍यवस्‍था की है। मतदाताओं के हाथ सेनेटाईज किये जा रहे है, जो मतदाता मास्‍क पहन कर नहीं आ रहा है उन्‍हें मास्‍क वितरित किये जा रहे है। सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए गोले बनाये गये है, सभी मतदाताओं से सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन करवाया जा रहा है। सभी मतदाताओं की थर्मल स्‍क्रीनिंग की जा रही है। दिव्‍यांग मतदाताओं के लिए व्‍हील चेयर मतदान केन्‍द्रों पर उपलब्‍ध है। मतदान के लिए पुरूष, महिला, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाता के लिए पृथक-पृथक बनाई गई है।                                     

#वीडियो Breaking News | जावर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा !

Image
  सीहोर ! जावर थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा । इंदौर भोपाल हाई वे पर डोड़ी के पास हुआ हादसा । रेती के भरे ओवर लोड डम्फरो से आए दिन हो रहे हादसे। ऑटो चालक हुआ गंभीर घायल । घटना की जानकारी  भारत सागर संवाददाता रायसिंह मालवीय ने फोन पर जावर थाना प्रभारी मदन लाल इवने को दी जानकारी। थाना प्रभारी ने तत्काल वाहन भेजकर मरीज को अस्पताल पहुंचने  की बात कही।  देखें वीडियो -     

जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद जी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभु प्रेमी संघ का मासिक सत्संग श्रीनाथजी की हवेली बड़ा बाजार में संपन्न हुआ। 

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941,9399715340      आष्टा ! जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द जी द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ आष्टा  द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए किया गया। विश्वव्यापी महामारी के फलस्वरूप दिवंगत हुई नगर की हस्तियो के लिये भी दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजति अर्पित की गई। साथ ही दिवंगत आत्माओ के परिजन इस दुख की घड़ी में अपना होसला रख सके इसकी प्रभु से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभुप्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार, अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, प्रेमनारायण गौस्वामी, मोहनसिंह अजनोदिया, अजित कुमार जैन, राजेश शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। नगर के भजन गायक श्रीराम श्रीवादी, जीवन-अजयराज, लव-कुश बैरागी, सुमित चौरसिया, कौशिकी श्रीवादी, देवनारायण ठाकुर, द्वारा मीठे रस से भरियो री राधारानी लागे, मेरे घनश्याम मैं तेरे नशे मे जीता हूॅ, तुम हमारे हो गुरूजी तुम हमारे ही रहोगे, आप पुष्प बनो हम माली बने, तेरा जिसने किया है श्रृंगार सांवरे जैसे सुप्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन गायको ने भगवान की हवेली में उनकी भक्ति, श्रृ

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुये नंदकिशोर विश्वकर्मा, परिवार एवम मित्रो द्वारा भव्य स्वागत किया गया

Image
  सोनकच्छ, विजेंद्र नागर,  9111148214 भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुये नंदकिशोर विश्वकर्मा, परिवार एवम मित्रो द्वारा भव्य स्वागत किया गया नंदकिशोर विश्वकर्मा 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त  होकर वापस अपने घर लोटे जिनके सम्मान में एक आयोजन महाँकाल गार्डन में हुआ। आपको बता दे की दिनांक 26.08.1990 को नन्द किशोर विश्वकर्मा सेना पुलिस कोर में भर्ती हुये, सेना पुलिस सेन्टर एण्ड स्कुल बैंगलोर में 02 वर्ष का प्रशिक्षण लेने के उपरांत उनकी आर्मी डिविजन पटियाला में पोस्टिंग हुई तथा 09 वर्ष की सेवा के पश्चात 01 मार्च-2007 कों हवलदार बने एवं 1 जून 2014 को नायब सुबेदार के पद पर पदोन्नत हुये तथा 01 मार्च 2017 को सुबेदार के पद पर पदोन्नत हुये तथा अगस्त 2020 में 30 वर्ष कि सेवा पूर्ण कर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुये, इस दौरान आपने कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, व देश भक्ति का परिचय देते हुये जम्मू कश्मीर, कारगिल, अरूणाचल प्रदेश चायना बॉर्डर जैसे दुर्गम क्षेत्रो में मातृभूमि की रक्षा करने में महत्वूर्ण भूमिका निभाई, इस शुभ अवसर पिता कन्हैयालाल विश्वकर्मा,  बाबुलाल विश्वकर्मा एवं  देवप्र

दलित परिवार पर जानलेवा हमला, आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

Image
    देवास। जिले के ग्राम बिजेपुर थाना विजयागंजमंडी के अंतर्गत बीतीरात को देवराम गहलोत पिता मोहनलाल एवं माता शकुंतलाबाई सहित पूरे परिवार पर गांव के ही राजपूत समाज के 6 लोगों ने तलवार, लाठी व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। हमलें में करने वालों में शंकरसिंह, नरेंद्रसिंह, भूपेन्द्रसिंह, सिकंदरसिंह, रेवंतसिंह, देवेंद्रसिंह आदि शामिल है। हमले में पीडि़त देवराम गहलोत को सिर में गंभीर चोटें आई है तथा माता शकुंतला बाई के सीर, हाथ-पाव में भी गहरी चोट आई है। जिन्हें विजयागंज मंडी अस्पताल में उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया, जहां उनका ईलाज चल रहा है। पीडि़त देवराम गहलोत ने बयान में कहा कि घर के पीछे की गली के पुराने विवाद में गांव के राजपूत समाज के लोग आधी रात को घर आए और गाली गलौज करने लगे। जब मैंने उन्हें मना किया कि गाली क्यों दे रहे हो तो उन्होंने लट और धारदार हथियारों से पूरे घर वाले पर हमला कर दिया। सभी लोग पूरी तैयारी से मुझे जान से मारने आए थे। पहले भी इस सरकारी गली के चक्कर में बेवजह मेरे साथ मारपीट की। कई बार एफआईआर करने थाने गया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने रिपोर्ट नही

सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ ने साफ़ा बांधकर  एवं शाल श्रीफल भेंट कर दी विदाई

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ  थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक 236 रामकुमार दुबे के सेवानिवृत्त होकर घर लौटने पर एसडीओपी  सोनकच्छ  प्रशांत सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी पीपलरावाँ अमित सिंह जादोन ,द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया व समस्त स्टाफ ने साफ़ा बांधकर  एवं शाल श्रीफल भेंट कर विदाई दी । इस मौके पर उप निरीक्षक राकेश चौहान , धन सिंह पंवार एसआई मानसिंह परमार, गौरीशंकर वर्मा, आर एस इवने, प्र.आर घासीराम, प्रकाश आरक्षक ,विकास पटेल ,अरविंद, आलोक, कपिल, देवेंद्र गंगवाल, देवेंद्र भाटी , यतीश, बाबूलाल, राहुल, सतीश भगत आदि उपस्थित थे ।

 डॉ. प्रतिभा बनी हिंदी साहित्य समन्वय समिति की अध्यक्ष

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ - स्थानीय आनंद आश्रम परिसर मे रविवार को हिंदी साहित्य समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें समिति का पुनर्गठन करते हुए सभी की अनुमति से प्रतिभा हाइट्स स्कूल सांवेर की डायरेक्टर डॉ प्रतिभा शर्मा को अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष के रूप में जानकी शर्मा,  कमल कृष्ण चौहान, वीरेंद्र पुरी गोस्वामी,  राजेश शर्मा व सचिव  सुशीला खत्री, सह सचिव हेमंत भावसार,  कोषाध्यक्ष  अपर्णा मूंगी,  संरक्षक डॉ हजारी प्रसाद वर्मा सोभागसिह ठाकुर व सुरेश ख़त्री को चुना गया एवं अन्य 11 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया।   डॉ. प्रतिभा शर्मा के अध्यक्ष बनने पर समिति,  समाजजनों व इष्ट मित्रों ने उन्हें अपने शुभकामनाएं दी।