Posts

Sehore/Jawar- भगवान श्री रामलला का प्रकट उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया !

Image
संवाददाता  रायसिंह मालवीय 7828750941  सीहोर के जावर तहसील के ग्राम गुराडिया में सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महाँकाल की नगरी उज्जैन से पधारे कथा वाचक महेश गुरुजी अपने मुखाग्र  से प्रवचन देकर भक्तिरस की गंगा बहा रहे है ,उन्होंने  4 प्रकार के भोजन के बारे मे बताया पहला भोजन जिस भोजन की थाली को कोई लांघ के गया हो वह भोजन की थाली नाले में पड़े कीचड़ के समान होती है दूसरा भोजन जिस भोजन की थाली में ठोकर लग गयी पांव लग गया वह भोजन की थाली विस्टा के समान होती है तीसरे प्रकार का भोजन जिस भोजन की थाली में बाल पड़ा हो केश पड़ा हो वह दरिद्रता के समान होता है चौथे प्रकार का भोजन अगर पति और पत्नी एक ही थाली में भोजन कर रहे हों तो वह मदिरा के तुल्य होता है और अगर पत्नि पति के भोजन करने के बाद थाली में भोजन करती है या पति का बचा हुआ खाती है तो उसे चारो धाम के पुण्य का फल पाती है चारो धाम के प्रसाद के तुल्य वहा भोजन हो जाता है और बेटी अगर कुँआरी हो और अपने पिता के साथ भोजन करती है एक ही थाली में उस पिता की कभी अकाल मृत्यु नहीं होती क्योंकि बेटी जब तक कुँआरी रहे तो अपने पि

जनपद पंचायत अधिकारी के पति ने की 38000 रु की ठगी, पीड़ित पहुंचा पुलिस की शरण मे !

Image
लोन दिलाने के नाम पर दिया झांसा,मामला आष्टा का  CEO ने जांच के बाद दिया कार्यवाही का आश्वासन सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 लोन दिलाने के नाम 38 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है जिसमे जो बात सामने आई है बड़ी चौकाने वाली है  . एक सरकारी अधिकारी आष्टा जनपद पंचायत आष्टा में समन्वयक अधिकारी के पति ने यह करतूत की है . प्राप्त जानकारी अनुसार आष्टा शांति नगर निवासी रवि विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय कांतिलाल विश्वकर्मा जाति लुहार ने आष्टा थाने में गुरुवार को एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमे लिखा है कि आष्टा जनपद पंचायत की समन्वयक अधिकारी पुष्पा बाथम के पति दिनेश बाथम ने 5 लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर किस्तों में कभी 8000 रुपये तो कभी 5000 रुपये,4000 रु,3000 रु,5000 रु,5000 रु,6000 रु,2000 रु कुल मिलाकर 38000 रुपये ले लिये । और 18 माह बीतने के बाद भी आज तक पीड़ित व्यक्ति को उक्त व्यक्ति दिनेश बाथम द्वारा कोई भी ऋण नहीं दिलवाया । बताया जाता है पीड़ित व्यक्ति गरीब परिवार से है कुछ दिनों पूर्व ही पिता का भी स्वर्गवास हो गया है । आवेदन में रवि ने यह भी लिखा है कि उसे व्यापार के लिए रुपयों की आवश्य

जनपद पंचयत के पूर्व अध्यक्ष ने गोपाल सिंह इंजीनियर के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर किया स्वागत!

Image
 जनपद पंचयत के पूर्व अध्यक्ष ने गोपाल सिंह इंजीनियर के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर किया स्वागत!        रायसिंह मालवीय - 7828750941 गोपाल सिंह इंजीनियर को अखिल भारतीय बलाई महासभा इंडिया संगठ के प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश मनोनित होने पर जनपद पंचायत आष्टा के पूर्व अध्यक्ष बलबहादुर सिंह ठाकुर (भगत जी )ने अपने मित्र मंडल द्वारा साफा बांधकर माला पहनाकर श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया एवं हमेशा अपने जीवन प्रगति करते हुए ,गरीब, बीमार एवम आशय लोगों के मददगार बने ।इस अवसर पर जनपद पंचायत आष्टा के पुर्व उपाध्यक्ष सोभल सिंह मुगली, मोहन सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह बोरवेल ,उदय सिंह ठाकुर बापचा, इंजीनियर शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रभात कुमार धाडीवाल, चंदर सिंह ठाकुर धर्मेंद्र परिहार आदि उपस्थित थे।

देवास जिले के समस्‍त न्‍यायालयों में ‘’नेशनल लोक अदालत’’ 12 दिसम्‍बर को

Image
नेशनल लोक अदालत’’ में प्रिलिटिगेशन प्रकरणों, नगर निगम के जलकर, संपत्तिकर एवं बैंक रिकवरी के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में नियमानुसार विशेष छूट 

सीवरेज कनेक्शन पर 3 से 4 हजार रुपये की वसूली पर मनोज राजानी का विरोध ?

Image
देवास - देवास जिला (शहर) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मनोज राजानी ने नगर निगम द्वारा आम जनता से सीवरेज कनेक्शन को लेकर ली जा रही राशि का विरोध किया है।  राजानी ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में जहाॅ एक ओर देवास  की जनता परेशान है आमदनी का संकट है, औद्योगिक एवं व्यवसायिक संस्थाओ में छटनी का दौर चल रहा है। परिवार को चलाने की जद्धोजहद बड़ती मंहगाई एवं बिजली के बढ़ते बिलो से देवास का आमजन त्रस्त है। ऐसे समय में देवास नगर निगम द्वारा सीवरेज कनेक्शन के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है। नगर निगम अधिकारियो द्वारा प्रति कनेक्शन का 3 से 4 हजार रुपये का खर्चा जनता से वसूला जा रहा है यह अन्याय है।  पुर्वमंत्री  सज्जन सिंह वर्मा ने जब देवास की सीवरेज योजना स्वीकृत करवाई थी उस समय की (DPR) मे भी इस शुल्क का उल्लेख नही था। यहा तक कि कांग्रेस के पुर्व नेता प्रतिपक्ष  विक्रम पटेल के प्रस्ताव पर पिछली परिषद में सम्मिलित समस्त पार्षदो ने निःशुल्क कनेक्शन की सहमती प्रदान की थी। खेड़ापति होटल में जब सीवरेज को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था। उस उक्त कार्यक्रम में विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा भी जनता

मामूली बात को लेकर, देवास में एक युवक ने दूसरे युवक पर बंदूक तान दी

Image
 देवास में बाईक क्रास करने कि मामूली बात को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर बंदूक तान दी | प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया के यदि हम बीच बचाव नही करते तो बंदूकधारी गोली चला देता ! इस घटना से एंसा लगता है जैसे शहर में असामाजिक तत्वों के दिल से पुलिस के साथ सभी का डर खत्म हो गया ! खबर मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ओर नहार दरवाजा  पुलिस मौके पर पहुंची... .

शिवशक्ति नगर में 2 भाइयों को लगा करंट, हाई टेंशन लाइन में पाइप अटकने से झुलसे दोनों, एक भाई की मौत और एक गंभीर घायल !

Image
 शिवशक्ति नगर में 2 भाइयों को लगा करंट, हाई टेंशन लाइन में पाइप अटकने से झुलसे दोनों, एक भाई की मौत और एक गंभीर घायल, गैल गैस कंपनी का कर रहे थे कार्य, गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर, 1 गंभीर, 1 की मौत, गैल गैस के कर्मचारी है दोनों, हाईटेंशन लाइन से हुआ हादसा, सुपरवाइजर को बताया था लोगों ने की हाईटेंशन लाइन है ऊपर, हेल्थ एंड सैफ्टी के बिना करवा रही कंपनी काम, सुरक्षा उपकरण होते तो बच सकती थी जान,उज्जैन रोड स्थित शिव शक्ति नगर में संजना गुप्ता के घर में गैल गैस का काम कर रहे दो चचेरे भाइयों को लगा करंट। करंट लगने से एक युवक जय चौहान की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक आकाश चौहान को गंभीर चोंटे आयी है। दोनों युवक गैल गैस का पाइप लगाकर कंपनी का काम कर रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से किसी के पास कोई साधन नहीं था। हेल्थ एंड सेफ्टी को बिना ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कार्य करने भेज दिया जहां यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है लोगों ने सुपरवाइजर को पहले ही बता दिया था कि यहां हाईटेंशन लाइन है। उसके बाद ही यह घटनाक्रम भी हुआ।जिला अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार यहां 2 मरीज को लाया गया

आज कोरोना के 9 नये संक्रमित मरीज आये सामने, #DEWAS- कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन- BHARAT SAGAR NEWS

Image
 कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 04 दिसम्बर 2020 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 9  आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 68272 आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 2407 आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 2297 आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 26 ◆ नोटः- आज की पाॅजिटिव लिस्ट मे 06 केस पूर्व मे अन्य जिलो मे आये लोगो को जोडा गया है,जो स्वस्थ हो गये है। ◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः- 1 पताः- बीएनपी कालोनी , देवास ,पुरूष,उम्र 32 वर्ष 2 पताः- एलआईजी न्यू देवास कालोनी , देवास ,पुरूष,उम्र 31 वर्ष 3 पताः- पितावला देवास ,महिला,उम्र 20 वर्ष 4 पताः- वार्ड-8 करनावद , देवास ,पुरूष,उम्र 32 वर्ष

आर्मी में सिलेक्शन होने के बाद प्रथम बार जावर आगमन पर युवाओ ने जुलूस निकाल कर किया भव्य स्वागत।

Image
रायसिंह मालवीय  - 9399715340 सीहोर जिले की जावर तहसील के नगर जावर के युवा जवान पिंटू ठाकुर  का हुआ आर्मी सिलेक्शन सिलेक्शन होने के साथ ही पिंटू ठाकुर ने अपने माता पिता व गुरु का नाम रोशन किया नगर जावर के इस युवा को देश की सेवा करने का मौका मिला और इस बात की सूचना जैसे ही नगर के युवाओं एव राजनीतिक लोगो को लगी उसके बाद से बधाई शुभकामनाएं देने वालो की मानो कातर सी लग गई जावर आगमन की इस वीर नोजवान की खबर जैसे ही जावर नगर के युवाओं को लगी उसके बाद से भव्य स्वागत की तैयारी में जुट गए और जवान के जावर जोड़ पर पहुँचने के साथ ही जावर नगर सहित तहसील जावर के युवाओं ने जोड़ पर भव्य स्वागत कर जुलूस निकालते हुए नगर जावर में पहुँचे जुलूस के दौरान पूरे नगर में हर्ष उल्लाश का माहौल बन गया इस दौरान नगर के सैकड़ों युवा मौजूद रहे

Dewas Breaking News-जिला बदर बदमाश कलाम के मकान को प्रशासन ने तोडा !

Image
देवास जिले में प्रशासन है एक्शन में, जारी है कार्यवाही  एंटी माफिया अभियान के तहत देवास में फिर एक कार्यवाही जिला बदर बदमाश कलाम के मकान पर कार्यवाही  सट्टे के व्यापार में लिप्त था कलाम !  कर्मचारी कालोनी क्षेत्र में स्थित मकान को प्रशासन ने तोडा !  देवास जिले में प्रशासन की गुण्डों पर लगातार कार्यवाही जारी    

पुलिस द्वारा सराहनीय प्रयास, दो नाराज परिवार को मिलाकर शादी कराई

Image
  रिपोर्टर :- विनीत नेमा 9179738516/9425426990 सिवनी / बण्डोल :- सामुदायिक पुलिसिंग के नायाब प्रमाण प्रस्तुत करते हुये पुलिस थाना बंडोल द्वारा 30 नवंबर 2020 को पुलिस थाना बंडोल परिसर में बालिग युवक-युवती का विवाह संपन्न कराया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती कुमारी प्रार्थना बरमैया पिता श्री चंद्रकुमार बरमैया उम्र 22 साल निवासी बलारपुर थाना बंडोल एवं युवक शेष राम बरमैया पिता राम सिंह बरमैया उम्र 25 साल निवासी सारसडोल थाना लखनवाड़ा का विवाह पुलिस थाना परिसर में स्थित मंदिर में सपन्न करायी जाकर दो नाराज परिवारों को भी मिलाया गया।  युवती ने स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की है तथा युवक कक्षा 8 वी पास है। एक वर्ष पहले युवक के घर वाले युवती के घर शादी का रिश्ता लेकर गये थे, तब लड़का कम पढ़ा है यह कहकर वैवाहिक रिश्ता करने से मना कर दिये थे परन्तु युवक-युवती में प्रेम सबंध होने के कारण 8 दिन पूर्व अपने घर से वह युवक के घर सारसडोल चली गयी थी। जिसकी रिर्पोट युवती के पिता द्वारा पुलिस थाना बंडोल में 29 नवंबर 2020 को करायी गयी थी। थाना प्रभारी ने माता-पिता को समझाया तो हुये विवाह के लिये हुये त