पुलिस द्वारा सराहनीय प्रयास, दो नाराज परिवार को मिलाकर शादी कराई

 

रिपोर्टर :- विनीत नेमा 9179738516/9425426990

सिवनी / बण्डोल :- सामुदायिक पुलिसिंग के नायाब प्रमाण प्रस्तुत करते हुये पुलिस थाना बंडोल द्वारा 30 नवंबर 2020 को पुलिस थाना बंडोल परिसर में बालिग युवक-युवती का विवाह संपन्न कराया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती कुमारी प्रार्थना बरमैया पिता श्री चंद्रकुमार बरमैया उम्र 22 साल निवासी बलारपुर थाना बंडोल एवं युवक शेष राम बरमैया पिता राम सिंह बरमैया उम्र 25 साल निवासी सारसडोल थाना लखनवाड़ा का विवाह पुलिस थाना परिसर में स्थित मंदिर में सपन्न करायी जाकर दो नाराज परिवारों को भी मिलाया गया। 


युवती ने स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की है तथा युवक कक्षा 8 वी पास है। एक वर्ष पहले युवक के घर वाले युवती के घर शादी का रिश्ता लेकर गये थे, तब लड़का कम पढ़ा है यह कहकर वैवाहिक रिश्ता करने से मना कर दिये थे परन्तु युवक-युवती में प्रेम सबंध होने के कारण 8 दिन पूर्व अपने घर से वह युवक के घर सारसडोल चली गयी थी। जिसकी रिर्पोट युवती के पिता द्वारा पुलिस थाना बंडोल में 29 नवंबर 2020 को करायी गयी थी। थाना प्रभारी ने माता-पिता को समझाया तो हुये विवाह के लिये हुये तैयार | युवती के पिता के द्वारा रिपोर्ट किये जाने पर पुलिस थाना प्रभारी बंडोल श्री दिलीप पंचेश्वर द्वारा उक्त मामले को संज्ञान में लेकर युवती एवं युवक को माता-पिता एवं ग्रामीणों के साथ पुलिस थाना तलब किया गया, और समझाईश दी गयी कि दोनो युवक-युवती स्वजातीय है और बालिग है, दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते है, जिस पर दोनों के माता-पिता तैयार हो गये, तब पुलिस थाना प्रभारी एवं बंडोल पुलिस थाना स्टाफ के द्वारा थाना परिसर में स्थित शंकर जी के मंदिर में वरमाला कराकर आर्शीवाद दिया गया। उक्त अवसर पर लड़की के पिता चंद्रकुमार बरमैया, मामा बरमैया सहित गांव के महा सिंह जंघेला बलारपुर एवं लड़के के पिता कलम सिंह बरमैया माता रामप्यारी बाई, सरपंच सारसड़ोल सतीष सैयाम एवं लक्ष्मण भलावी उपस्थित रहे। दोनों बर-वधू को लड़के के गांव सारासड़ोल रवाना किया गया। डूण्डासिवनी, कान्हीवाड़ा, किंदरई में करवा चुके है विवाह | सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस थाना प्रभारी बण्डोल श्री दिलीप पंचेश्वर द्वारा पुलिस थाना डूंडासिवनी, पुलिस थाना कान्हीवाड़ा एवं पुलिस थाना किन्दरई की तैनाती के दौरान अभी तक कुल 10 वर-वधु के जोड़ों की शादी करायी गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय