जनपद पंचायत अधिकारी के पति ने की 38000 रु की ठगी, पीड़ित पहुंचा पुलिस की शरण मे !

  • लोन दिलाने के नाम पर दिया झांसा,मामला आष्टा का 
  • CEO ने जांच के बाद दिया कार्यवाही का आश्वासन


सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941

लोन दिलाने के नाम 38 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है जिसमे जो बात सामने आई है बड़ी चौकाने वाली है  . एक सरकारी अधिकारी आष्टा जनपद पंचायत आष्टा में समन्वयक अधिकारी के पति ने यह करतूत की है . प्राप्त जानकारी अनुसार आष्टा शांति नगर निवासी रवि विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय कांतिलाल विश्वकर्मा जाति लुहार ने आष्टा थाने में गुरुवार को एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमे लिखा है कि आष्टा जनपद पंचायत की समन्वयक अधिकारी पुष्पा बाथम के पति दिनेश बाथम ने 5 लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर किस्तों में कभी 8000 रुपये तो कभी 5000 रुपये,4000 रु,3000 रु,5000 रु,5000 रु,6000 रु,2000 रु कुल मिलाकर 38000 रुपये ले लिये । और 18 माह बीतने के बाद भी आज तक पीड़ित व्यक्ति को उक्त व्यक्ति दिनेश बाथम द्वारा कोई भी ऋण नहीं दिलवाया । बताया जाता है पीड़ित व्यक्ति गरीब परिवार से है कुछ दिनों पूर्व ही पिता का भी स्वर्गवास हो गया है । आवेदन में रवि ने यह भी लिखा है कि उसे व्यापार के लिए रुपयों की आवश्यकता थी इसी बीच रवि के पिता कांतिलाल विश्वकर्मा का दिनांक 15 नवम्बर को स्वर्गवास हो गया।



जब रवि ने संपूर्ण राशि ₹38000/- की  मांग की तो पंचायत समन्वयक अधिकारी पुष्पा बाथम के पति दिनेश बाथम ने पहले तो टालमटोल करी फिर जब मैंने कहा कि मुझे रुपयों की ज्यादा जरूरत है मेरे पिताजी का उत्तर कार्य करना है तो दिनेश बाथम ने  1 दिसम्बर को गाली गलौज की और बोला कि तू पैसा मांगना आया तो तुझे जान से मार दूंगा या तुझे किसी भी प्रकार के झूठे केस में फंसा दूंगा। अब रवि ने आष्टा थाने में शिकायती आवेदन पत्र देकर लोन दिलाने का झांसा देकर लिये 38000 रु उक्त व्यक्ति से उक्त संपूर्ण राशि ₹38000 दिलवाने की गुहार लगाई है और उचित कार्यवाही की मांग की है ।

वही ग्राम पंचायतों में भी इन अधिकारी से ग्रामीण काफी परेशान है और इनकी कार्यप्रणाली भी सवाल उठ रहे है खेर अब देखना होगा कि क्या इन अधिकारी मोहदय भी जांच होगी ?? अब देखना लाज़मी होगा कि गरीब लोगों से ठगी करने वाले ऐसे ठगों पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।


यह प्रकरण आपके द्वारा संज्ञान में आया है तो में अवश्य पता करूँगा किस लोन लिये पुष्पा बाथम के पति से संपर्क किया था और फिर उचित कार्यवाही होगी  ..

- DN पटेल-मुख्य कार्यपालन अधिकारी आष्टा जनपद पंचायत

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?