Posts

विराट कोहली के हाथ में चोट लग गई है. उनके अंगूठे में से खून निकल रहा है | ind vs aus first test match today

Image
  विराट कोहली के हाथ में चोट लग गई है. उनके अंगूठे में से खून निकल रहा है. टीम के फिजियो मैदान पर आए. इलाज के बाद विराट कोहली ने दोबारा खेलना शुरू कर दिया है. भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कंगारू टीम ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय कप्तान को गिफ्ट दे दिया. दरअसल एडिलेड टेस्ट के दूसरे सत्र में नाथन लायन (Nathan Lyon) के ओवर के दौरान गेंद विराट कोहली के ग्लव्ज़ पर लगकर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में गई. लेकिन टिम पेन को आवाज नहीं आई और उन्होंने डीआरएस नहीं लिया. इसके बाद जो रिप्ले में दिखा वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ाने के लिए काफी था. विराट कोहली के खिलाफ नहीं लिया डीआरएस एडिलेड टेस्ट के 36वें ओवर में नाथन लायन की पहली गेंद काफी ज्यादा टर्न हुई. लायन की गेंद विराट कोहली के ग्ल्व्ज़ की ओर गई और उसके बाद वो विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में समा गई. इसके बाद टिम पेन और शॉर्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड तेज अपनी करने लगे. दोनों ने रिव्यू लेने पर बातचीत की लेकिन पेन को लगा कि गेंद ने विराट कोहली के बल्ले और ग्ल्व्ज़ को नहीं छुआ. इसके बाद स्क्रीन पर जो दिखा उसने ऑस्ट्रेलि

जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी को फर्स्ट फेज़ में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

Image
  जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी भी फ्रंटलाइन वर्कर, फर्स्ट फेज़ में मिलेगी वैक्सीन - केजरीवाल सरकार का आदेश केजरीवाल सरकार ने कहा है कि  पानी, सीवरेज और इलेक्ट्रिसिटी के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर की लिस्ट में रखा जायेगा । क्योंकि कोरोना काल मे सारे बिजली कर्मचारी, सारे ही जल बोर्ड के कर्मचारी भी ड्यूटी पर थे, और सभी ने बुरे वक्त मे देश को अपनी सेवा दी थी , इसलिये इनको फ्रंटलाइन में रखा गया है.  कोरोना तो अब बाकी बहुत सारी बीमारियों की तरह चलेगा, लेकिन ये कह सकते हैं कि उसका जो बहुत बड़ा प्रकोप था, वो थोड़ा कम हो गया है ।  दिल्ली में कोरोना को लेकर केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि ये बड़े संतोष की बात है कि दिल्ली से कोरोना का प्रकोप कम होता जा रहा है. कल 2% से कम पॉजिटिविटी रही है, मई के बाद कभी इतनी कम कभी नहीं गई है और ये शायद अब तक की सबसे कम पॉजिटिविटी रही है. ईसके अलावा उन्होने लोगों से निवेदन किया है कि मास्क ज़रूर लगायें. मास्क का अभियान जो दिल्ली सरकार ने चलाया उसका भी असर लगता है. 

कोरोना वैक्सीन का पहले चरण का ट्रायल सफल, कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला

Image
  भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट, पहले चरण का ट्रायल सफल भारत बायोटेक की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' ने पहले फेज के क्लीनिकल ट्रायल में बेहतर इम्यून रिस्पॉन्स दिखाया है. ट्रायल के दौरान इस वैक्सीन का वालंटियर पर कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. पहले चरण के क्लीनिकल ट्रायल के अंतरिम नतीजों से पता चला है कि सभी आयुवर्ग के समूहों पर कोई गंभीर या प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है. विदेशी पोर्टल 'मेडआरएक्सआईवी' में दावा किया गया है कि वैक्सीन पूरी तरह से सेफ और इफेक्टिव है. भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का पहले चरण का क्लीनिकल ट्रायल सितंबर महीने में ही समाप्त हो गया था, जिसके नतीजे अब सार्वजनिक किए गए हैं.  साल 2020 अब अपने अंत की ओर है और इसी के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में कुछ पॉजिटिव खबरें आने लगी हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी कोविड-19 टीका 'कोवैक्सीन' के पहले चरण के क्लीनिकल परीक्षण के अंतरिम नतीजों से पता चला है कि सभी आयुवर्ग के समूहों पर को

कैलाश विजयवर्गीय का बयान - कमलनाथ सरकार गिराने में मोदी जी का था अहम रोल

Image
विजयवर्गीय बोले-  कमलनाथ सरकार गिराने में मोदी जी का था अहम रोल  कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'जब तक कमलनाथ जी की सरकार थी, एक दिन चैन से सोने नहीं दिया. अगर भाजपा का कोई कार्यकर्ता था कमलनाथ जी को सपने में भी जो दिखाई देता था वो नरोत्तम मिश्रा जी थे. तालियां बजाकर नरोत्तम मिश्रा जी का स्वागत करें. ये पर्दे के पीछे की बात कर रहा हूं आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताई, पहली बार इस मंच पर बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार गिराने में यदि महत्वपूर्ण भूमिका किसी की थी तो नरेंद्र मोदी जी की थी धर्मेंद्र प्रधान जी की नहीं थी. पर किसी को बताना मत ये बात, आज तक मैने किसी को नहीं बताई.' हालांकि, इस पूरे मसले पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'कैलाश विजयवर्गीय ने हास्य विनोद में बयान दिया था. मैं स्वयं वहां मौजूद था. उनका अंदाज वही था और उनके बयान को हास्य विनोद में लेना चाहिए' कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे आरोपों की पुष्टि खुद कैलाश विजयवर्गीय ने कर दी. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि 'भाजपा के रा

आप करे तो रासलीला और आम व्यक्ति करे तो केरेक्टर ढीला

Image
 आप करे तो रासलीला और आम व्यक्ति करे तो केरेक्टर ढीला की तर्ज पर, मेंटनस के नाम पर बिजली विभाग ने हरे भरे सैकड़ों पेड़ो की दी बली ।                           रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट - 7828750941,9399715340           जावर : सरकार हर साल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करती है जिसमें लाखो करोड़ों पौधे लगाए जाते है। उन पौधों को जिंदा रखने के लिए भी करोड़ों रुपए खर्च किए जाते है। आगे बात करे तो अगर कोई किसान पेड़ काटकर अपने कृषि यन्त्र या मकान बनाता है तो कई नियमो का हवाला देकर प्रशासन  उस पर कार्यवाही कर देता है । लेकिन उसी कड़ी में आगे बात करे तो जावर क्षेत्र के टिगरिया जोड़ से अरनिया गाजी तक बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सैकड़ो हरे भरे वृक्ष को काट दिया है। अगर बिजली विभाग को मेंटनस ही करना है तो तो पेड़ बिजली के तारों के नीचे आ रहे है उनकी शाखाओं को काटा जाए ,लेकिन नासमझ कर्मचारी ने सैकड़ों पेड़ो पर आरी चलाकर काट डाला । क्या प्रशासन अब उक्त कर्मचारी पर कार्यवाही करेगा । जबकि सरकार का नियम है कि अगर एक पेड़ काटा जाए तो उसके बदले 10 पेड़ लगाए जाएं। देखना यह है की जिला प्रशासन क्या कार

बैंक मैनेजर ने किसान से मांगी रिश्वत ,रिश्वत नहीं दी तो किया अभद्र व्यवहार और भगाया बैंक से

Image
 बैंक मैनेजर ने किसान से मांगी रिश्वत ,रिश्वत नहीं दी तो किया अभद्र व्यवहार और भगाया बैंक से   ।        जिला ब्यूरो / रायसिंह मालवीय 7828750941, 399715340                     सीहोर /आष्टा : देश मे किसान आंदोलन कर रहे है और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कह रहे है कि एमपी का किसान समझदार है और किसी परेशानी में नहीं है । लेकिन इसके विपरीत सीएम के गृह जिले मे बैंक में  किसान से केसीसी बढ़ाने के लिए रिश्वत मांगी जाती है। यह कहना हैं आष्टा तहसील के ग्राम डाबरी निवासी दिनेश कुमार पिता चेन सिंह  का । दिनेश कुमार ने आष्टा थाने में आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि मैं केसीसी की लिमिट बढ़ाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक शाखा आष्टा में जाता हूं तो हर बार मुझे अगले माह का बोल दिया जाता है ,लेकिन इस बार बैंक मैनेजर ने मुझसे रिश्वत के तौर पर 10,0000 दस हजार रूपए की मांग की ,मेरे द्वारा मना  करने पर मुझसे अभद्रता की   गाली गलौज कर बैंक से भगा दिया ।   किसान  दिनेश कुमार ने थाना प्रभारी आष्टा को बैंक मैनेजर के खिलाफ आवेदन दिया है।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ ? इस अंदोलन ने सब कुछ जाम कर दिया है

Image
  कृषि कानून के खिलाफ पिछले 20 दिनों से दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई क्योंकि हर कोई चाहता है कि जल्द ही इस किसान आंदोलन का कोई हल जरुर निकले जनहित याचिकाओं में प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की अपील की गई, इस अंदोलन ने सब कुछ जाम कर दिया है और अब यह मामला पहुंचा है सुप्रीम कोर्ट, तमाम दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो किसानों के पक्ष को भी सुनना चाहते हैं.  इसी के साथ किसान संगठनों को एक नोटिस जारी किया गया है, साथ ही अदालत ने सरकार-किसान और अन्य स्टेकहोल्डर्स की कमेटी बनाने को कहा है. चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच का कहना है कि राष्ट्रीय मुद्दा सहमति से सुलझना चाहिए, ऐसे में जल्द से जल्द कोई रास्ता निकाल्ना चाहिये, अब इस मसले पर पहले कल सुनवाई होगी फिर आगे का कोई निर्णय लिया जायेगा  | सुनवाई की शुरुआत में याचिकाकर्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग केस का हवाला दिया गया. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि ये एक महत्वपूर्ण विषय है. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने पूछा कि आप चाहते हैं बॉर्डर खोल दिए जाएं. जिसपर वक

दलित विरोधी टिप्पणी को लेकर बस स्टेंड पर सासंद प्रज्ञा ठाकुर का पुतला फूंका | सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका ।

Image
दलित विरोधी टिप्पणी को लेकर बस स्टेंड पर सासंद प्रज्ञा ठाकुर का पुतला फूंका | सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने  पुतला फूंका ।       रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट  7828750941, 9399715340 सीहोर । भोपाल सासंद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के द्वारा विगत दिवस राजपूत  समाज के कार्यक्रम में दलित विरोधी टिप्पणी किए जाने पर  दलित समाज  में  सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के प्रति आक्रोश  बढ़ता  जा  रहा है। इसी को लेकर सेवादल कांग्रेस  जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में भारी संख्या में महिला एवं कांग्रेस के आक्रोशित कार्यकर्ताओं के द्वारा सीहोर बस स्टेंड पर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का पुतला जलाते हुए संविधान  निर्माता डॉ अम्बेडकर अमर रहे सोनिया गांधी, राहुल गांधी कमलनाथ, दिग्विजय  सिंह  जिंदाबाद, सासंद प्रज्ञा सिंह ठाकुर मुर्दाबाद के  नारों के साथ सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का पुतला दहन किया गया।  इस अवसर पर सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष  नरेंद्र खंगराले ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  से  दलित  समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाली सासंद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को  अनुसुचित

प्रशासक की उदासनीता के चलते नपं के शाखा प्रभारी घर से कर रहे है परिषद के कार्य, कई कर्मचारी बिना छुट्टी लिए घर बैठे तन्खाह ले रहे है

Image
  प्रशासक की उदासनीता के चलते नपं के शाखा प्रभारी घर से कर रहे है परिषद के कार्य,  पूर्व लेखापाल का आज भी परिषद के आवश्यक कार्यो में हस्तक्षेप      विजेंद्र नागर - 9111148214 सोनकच्छ  :-  नगर परिषद में प्रशासक के कार्यकाल के दौरान परिषद के सीएमओं से लेकर समस्त कर्मचारी अपने मनमाने तरीके से कार्य कर रहे है पूर्व प्रशासक अंकिता जैन द्वारा परिषद में अध्यक्ष के कार्यकाल के बाद प्रशासन के रूप में परिषद का प्रभार संभाला था और समय-समय पर परिषद समस्त गतिविधियों पर नजर रख कार्यालय को सुचारू रूप से चलाया था किन्तु पूर्व प्रशासक जैन के स्थानांतरण के बाद सोनकच्छ अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया ने प्रशासक के रूप में परिषद का कार्यभार संभाला परन्तु जब से प्रशासक तरेटिया ने प्रभार संभाला है तब से लेकर अब तक उनके द्वारा परिषद के कार्यो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है केवल कर्मचारियों को अनुभागीय कार्यालय बुलाकर वहीं से दिशा-निर्देश देकर परिषद चला रहे है। नगर परिषद की आज की स्थिति देखी जाए तो प्रभारी सीएमओं रोहित मनोरिया से लेकर समस्त कर्मचारीगण अपने मनमाने तरीके से कार्य कर रहे है। अपनी इच्छा से आना व

सडक क्रास कर रहे तेंदुआ की वाहन की टक्कर से मौत..

Image
सडक क्रास कर रहे तेंदुआ की वाहन की टक्कर से मौत.. कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपना काफिला रोककर डायल सौ को सूचना दी साजिद पठान की रिपोर्ट सोनकच्छ -  सोनकच्छ-देवास हाईवे पर सोनकच्छ से पांच किलोमीटर दूर ग्राम अरनिया के यहां पर लोदरी नदी के यहां पर जंगल की ओर से सडक क्रास करते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए को टक्कर मार दी, जिसके कारण तेंदुए की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना सोमवार शाम 6:40 बजे के लगभग की बताई जाती है। ग्रामीण सोहन ठाकुर ने बताया कि घटना के बाद ही प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल अपने काफिले के साथ उक्त मार्ग से गुजर रहे थे ने अपना काफिला रोककर घटना की सूचना डायल सौ पर की तथपचायत वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पोहचा और तेंदुए के शव को सडक पर से एक ओर किया गया।

प्रतीक्षा शर्मा के समर्थन में उतरा जनमानस, हजारों नागरिकों ने निकाली मौन रैली, दी नम आंखों से श्रद्धाजंलि

Image
 प्रतीक्षा शर्मा के समर्थन में उतरा जनमानस, हजारों नागरिकों ने निकाली मौन रैली, दी नम आंखों से श्रद्धाजंलि रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट  - 7828750941,9399715340 आष्टा: विगत दिनों नगर के सेमनरी रोड स्तिथ प्राइवेट पुष्प कल्याण अस्पताल में डिलेवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी थी। जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल पर ओर डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि एनेस्थेसिया का ओवरडोज दिया गया जिसके कारण प्रतीक्षा ओर गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी थी। जिसे लेकर प्रतीक्षा का पोस्टमार्टम भी भोपाल करवाया गया था। जिसके बाद आष्टा अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी कई संगठनों ने देकर कार्यवाही ओर न्याय की मांग की थी। आज न्याय की मांग को लेकर नगर के बुधवारा स्तिथ ताम्रकार समाज के श्री राधा कृष्ण मंदिर से मौन रैली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों बुधवारा, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, सिकंदर बाजार से नजर गंज के सुभाष चौक पहुची जहा प्रतीक्षा शर्मा को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद मृतक की बहन नेहा शर्मा ने मीडिया से बात क