Posts

जावर थाने में लगा जन समस्या निराकरण शिविर, जो शिकायतें तत्काल निराकरण करने वाली होंगी उन्हें उसी समय निराकृत किया जाएगाl

Image
    रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट  - 7828750941, 9399715340                  सीहोर पुलिस अधीक्षक  एस एस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पुलिस से जुड़े हुए मामलों की बढ़ती शिकायतों का निराकरण करने के लिए अब 15 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जिले के सभी थानों में कार्यपालक दंडाधिकारी और संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के आमजनों की समस्याएंव शिकायतें सुनेंगे। शिकायतें सुनने के बाद जो शिकायतें तत्काल निराकरण करने वाली होंगी उन्हें उसी समय निराकृत किया जाएगा वही सीहोर जिले की जावर तहसील में जन सुनवाई कैंप का आयोजन किया जिसमें लोगो की छोटी मोटी  समसयाओ का तत्काल निराकारण किया वही एसडीओपी ,एसडीएम तहसीलदार पहुचे शिवर में वही थाना प्रभारी मदन लाल इवने ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्याओ के तत्काल निराकरण एवम इसके लिए तीन अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई है। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्ना थाना क्षेत्रों में कुछ लोगों द्वारा अलग-अलग प्रकार की शिकायतें की जा रही है। उनका निराकरण नहीं हो पाने या फिर जटिल समस्याओं के चलते निराकरण में आ रही दिक्कतों को दूर करने की प्लानिंग की गई है। जि

वृत्त सोनकच्छ में एक ओर बड़ी कार्यवाही, 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई

Image
 वृत्त सोनकच्छ में एक ओर बड़ी कार्यवाही,  60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई  सोनकच्छ -  दिनांक 14-12-2020 को माननीय कलेक्टर महोदय श्री चन्द्र मोली शुक्ला के निर्देश पर एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन में  देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेन्द्र सिंह जादौन एवम्  मंडल प्रभारी श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में आबकारी वृत-सोनकच्छ  में आरोपी अमर सिंह पिता बाबूलाल निवासी सोनकच्छ के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम1915 की धारा 34(1) व 34(2) के तहत  प्रकरण  कायम    किया उक्त प्रकरण में 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई । मदिरा का बाजार मूल्य 12000 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी पी सिंह, एवम्  आरक्षक दीपक टटवाडे, विकास गौतम का विशेष योगदान रहा । इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

दुर्घटना में घायल तेंदुए को डायल 100 से इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा, मौत !

Image
वन्यजीवों के प्रति कमल पटेल ने दिखाई संवेदनशीलता 

निगम चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चौधरी परिवार की दावेदारी मजबूत, कांग्रेस पार्टी में सभी के साथ देने का भी किया दावा

Image
डेढ़ दशक से लगातार जीतते आ रहा है चौधरी परिवार तीन अलग-अलग वार्डो में दीपक चौधरी और उनके पिता शिवा चौधरी बने हैं पार्षद देवास। नगर निगम चुनाव के लिए देवास सीट महिला आरक्षित होते ही दोनों दलों में विभिन्न दावेदार अपनी दावेदारी जता रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से पूर्व पार्षद शिवा चौधरी एवं उनके पार्षद बेटे दीपक चौधरी के परिवार से भी दावेदारी सामने आई है। पार्षद दीपक चौधरी की पत्नी मनीषा चौधरी ने नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी के रूप में अपना दावा ठोकते हुए कहा है कि इस चुनाव में जनता उनके लिए चुनाव लड़ने को तैयार है। साथ ही पूरी कांग्रेस पार्टी भी दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।   पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्रीमती मनीषा दीपक चौधरी ने कहा कि हमारा परिवार लगातार पिछले करीब डेढ़ दशक से विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रहा है। अलग वार्डों में मेरे पति और ससुर ने पार्षद रहकर तमाम समस्याओं को हल किया है। तीनों वार्ड की जनता हमारे द्वारा करवाये गए विकास कार्यों से परिचित है। कांग्रेस पार्टी के हर उम्मीदवार का हमारे परिवार ने पार्टी लाइन पर चलकर बिना किसी गुटबाजी के हमेशा साथ

Crime News Dewas- लुटेरे मेहमान ! विवाह समारोह में मेहमान बनकर घुसते थे और .......?

Image
Rohit Solanki, TonkKhurd टोंककला पुलिस चौकी को मिली बहुत बड़ी सफलता लगातार क्षेत्र में हो रही शादी समारोह में चोर गिरोह पकड़ाया  । हाल ही में महेश पिता बाबूलाल शिवहरे के यहां शादी से 50-60 हजार नगदी एवं जेवरात से भरा बैग उड़ाने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है।  सहायक उपनिरीक्षक संजय निगम और चंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम बनाकर चोरों पर नजर रखी जा रही थी और एक शादी समारोह में एक महिला और एक पुरुष अनजान से  शादी में दिखाई दे रहे थे ।  तभी  मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने दौड़ लगा दी । राहगीर बल की मदद से पुलिस ने उन्हें धर दबोचा पुलिस की पूछताछ पर उन्होंने बिजली बाई पति सुभाष बताया व पुरुष ने अमन पिता साखी बताया । आप यह समाचार भारत सागर न्यूज पर पढ़ रहे हैं । पुलिस के अनुसार दोनो कड़िया तहसील पचोर जिला राजगढ़ के बताये जा रहे हैं । इनके पास से 30,400 रुपए नकदी एवं जेवरात बरामद किए गए साथ ही अन्य घटनाओं की पूछताछ जारी है ।  Video News- देवास में सीवरेज ठेकेदार की करतूत, रोड पर काम से पहले नही बनाया वैकल्पिक! उल्टा मंदिर प्रांगण की कर दी हालत खराब ! https:/

Video News- देवास में सीवरेज ठेकेदार की करतूत, रोड पर काम से पहले नही बनाया वैकल्पिक मार्ग ! उल्टा मंदिर प्रांगण की कर दी हालत खराब !

Image
देवास के सिविल लाइन क्षेत्र में आज सीवरेज योजना को लेकर चल रहे निर्माण कार्य में क्षेत्रीय नागरिकों ने कार्य को लेकर विरोध किया....!

सीहोर जिले की तहसील इछावर में बुधवार को फिट इंडिया मूमेंट के अन्तर्गत प्रभात फेरी का आयोजन रखा गया

Image
 फिट इंडिया मूमेंट के अन्तर्गत निकाली गई प्रभात फेरी।              जिला ब्यूरो / रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941,9399715340                     सीहोर जिले की तहसील इछावर में बुधवार को फिट इंडिया मूमेंट के अन्तर्गत प्रभात फेरी का आयोजन रखा गया। जिसमें लगभग 60 से 70 युवा खिलाडय़ों ने बड़ चडक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रुप जिला खेल अधिकारी पुर्णिमा जोशी उपस्थित रही। रैली का आरम्भ इछावर थाना प्रभारी ऊषा मरावी के द्वारा रैली हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली आजाद चौक से प्रारंभ हुए एवं समापन गंजीबढ़ खेल मैदान पर किया गया। जिसमें जिला खेल अधिकारी द्वारा उपस्थित खिलाडिय़ों को व्यायाम के टिप्स दिये गये एवं जिला युवा कम्युनिकेटर सुरेश मालवीय द्वारा भी खिलाडिय़ों को खेलों के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से युवा समनव्ययक प्रमोद उइके, आशा मौधला, फुटबाल कोच आशुतोष जोशी, शिवपाल सिंह ठाकुर, दिवाकर सिंह, राजेश मालवीय, अंकित शर्मा, कमल मेवाड़ा आदि का विशेष सहयोग रहा।

भाजपाइयों ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका , भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष

Image
 भाजपाइयों ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका आष्टा -  पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। इसके विरोध में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिले भर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। रविवार को दोपहर में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व पार्षद कालू भट्ट के नेतृत्व में  शहर के कालोनी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ममता बनर्जी मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। वही प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन मांग की है। इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान ममता बनर्जी का पुतला फूंका। ।वही पूर्व पार्षद कालू भट्ट ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमले को लोकतांत्रिक ढ़ाचे पर हमला करार दिया।

पीपलरावाँ गत दिवस को समस्त पत्रकारों के द्वारा पीपलरावां प्रेस क्लब का गठन किया ।

Image
 पीपलरावां प्रेस क्लब का गठन किया । साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ -  गत दिवस को समस्त पत्रकारों के द्वारा एक साधारण सभा का आयोजन कर जिसमें सर्वसम्मति से पीपलरावां प्रेस क्लब का गठन किया जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष पद पर भुपेंद्र कुमार नागर, उपाध्यक्ष इकबाल मंसूरी, सचिव अनिल राठौर, सह सचिव अंबाराम शिन्दे, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार जोशी, को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया | इस अवसर पर प्रेस क्लब सदस्य गण  - प्रहलाद सिंह धाकड़ शाहिद मंसूरी प्रकाश नागर अवधेश शुक्ला रईस मंसूरी दीपक झाला साजिद पठान आदि सदस्यगण उपस्थित  थे  | नवनियुक्त पदाधिकारी गणों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया  | और मिठाई वितरित की गई | तत्पश्चात सभा का समापन किया गया |  

यूपी का गेंहू मध्यप्रदेश के सीहोर में पकड़ा,सड़ा हुआ बदबूदार गेंहू से हड़कंप में प्रशासन,

Image
50 टन से ज्यादा सड़ा हुआ गेंहू और 2 ट्रक किये बरामद, 2 ट्रकों में भरकर नवीन कृषि उपज मंडी खाली हुआ सड़ा गेहूं,मंडी विभाग से लेकर जिला प्रशासन को नही खबर जिला ब्यूरो / रायसिंह मालवीय - 7828750941,9399715340 सीहोर जिले के आष्टा में सड़े हुए बदबूदार गेहूं मिलने का बड़ा मामला सामने आया है वो भी यूपी सरकार के खाद्य राशद लिखे हुई बोरियों के साथ । प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा की नवीन कृषि उपज मंडी में 2 ट्रक सड़े हुए गेंहू से भरे हुए खाली हो रहे थे उक्त जानकारी लगते ही स्थानीय मीडिया और मंडी विभाग के सचिव, नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी पहुंचे और पंचनामा बनाकर उक्त गेंहू को जब्त किया ।फिल्मी स्टाईल में पकड़े ट्रकजैसे ही नवीन मंडी प्रांगण में सड़े हुए गेहू से भरे ट्रक खाली होकर भागने लगे तो मोके पर पहुंचे मंडी विभाग के अधिकारियों ने ट्रकों का फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा । यूपी का गेंहू सीहोर में कैसे ? जब आष्टा की नवीन कृषि उपज मंडी के प्रांगण में खाली हो रहे बदबूदार गेंहू से भरे ट्रकों की जानकारी मंडी सचिव वीरेंद्र आर्य से प्राप्त की गई तो इस बारे में कुछ नही बताया। वही बड़ा सवाल यह कि यूपी  सरक

महिला डॉक्टर पर लगे झूठे आरोप, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार , डॉक्टर बोली षडयंत्र साजिश के तहत हुई कार्यवाही

Image
  महिला डॉक्टर पर लगे झूठे आरोप,कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार,  शाजापुर जिला अस्पताल में पदस्थ,डॉक्टर बोली षडयंत्र साजिश के तहत हुई कार्यवाही  शाजापुर के जिला अस्पताल में PGMO के पद पर पदस्थ डॉक्टर स्मिता सिह ने शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन के पास गुहार लगाई और न्याय की मांग की । डॉक्टर स्मिता सिंह ने कलेक्टर श्री दिनेश जैन को आवेदन सौपते हुए न्याय की मांग करते हुए बताया कि में जिला चिकित्सालय शाजापुर मे PGMO पद पर सितम्बर 2020 से कार्यरत हुँ , तथा मै अपनी सेवाये पुर्ण ईमानदारी एंव कर्तव्यनिष्ठा से अपने कार्यक्षेत्र चिकित्सालय में प्रदान कर रही हूँ । यह कि जिला चिकित्सालय शाजापुर में मुझ प्रार्थी के पदस्थ होने से पूर्व ही भ्रस्टाचार चरम सीमा पर था,जिसमे कि अस्पताल के तथाकथित कर्मचारी एंव अधिकारीगण पूर्ण रूप से लिप्त है जो कि आने वाले मरीजो को डरा धमकाकर आपरेशन के नाम से पैसा वसुली का कार्य करते है,एव आपस मे वसुली से प्राप्त राशि का बटवारा कर लिया जाता है। एंव जो मरीज पैसे देने में आनाकानी करता है उसको निजी अस्पताल मे रेफर कर दिया जाता है । यह की जिला चिकित्सालय में पदस्थ होने के पश