Posts

हरे पेड़ काटने पर वन विभाग द्वारा नही हुई कोई प्रभावी कार्यवाही ? मौके से पंचनामा बनाकर कटर व अन्य सामग्री जब्त की !

हरे पेड़ काटने पर वन विभाग द्वारा नही हुई कोई प्रभावी कार्यवाही ? मौके से पंचनामा बनाकर कटर व अन्य सामग्री जब्त की ! गर्मी का यह पसीना तो आपको अनुभव करवा ही रहा होगा कि गर्मी ने किस कदर पृथ्वी पर गदर मचा रखी है। जहां एक और सरकार पर्यावरण बचाने के लिए अरे पेड़ लगाने पर जोर दे रही है वहीं दूसरी ओर गर्मी को कम करने के एकमात्र स्त्रोत पेड़ों को काटा जा रहा है। इन्हीं में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पेड़ काटने से बाज नहीं आ रहे है।  हरे भरे पेड़ों को काटने का एक मामला देवास में सामने आया है जहां क्षिप्रा स्थित एक मिल की खाली पड़ी जगह में कई हरे पेड़ काट दिये गए हैं। जानकारी के अनुसार शांतिलाल नामक एक व्यक्ति द्वारा इस जगह से कई बड़े हरे पेड़ कटवा दिए गए। वहीं जब इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई तो आनन-फानन में विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाया गया। बाद में पता चला कि पेड़ काटने के लिए शांतिलाल के पास कोई अनुमति ही नही थी । यही बात जब शांतिलाल से पूछी गई तो देखिए क्या कहते हैं मिस्टर शांतिलाल  इतना तो ठीक है लेकिन वहां मौजूद मजदूरों ने भी यही बताया कि अनुमति नहीं है और केवल पेड़ काटने का कहा गय

सेना भर्ती रैली का हुआ समापन, अब आगे क्या ? जानिये इस खबर में !

Image
रैली में 32 हजार युवाओं ने लिया भाग, सेना भर्ती रैली में 3900 युवाओं को प्राथमिक चयन भर्ती रैली में विशेष सहयोग एवं व्यवस्थाओं के लिए कर्नल श्री सिंह ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भेंट किया स्मृति चिन्ह चयनित पात्र आवेदकों की लिखित परीक्षा होगी आयोजित देवास। जिले में इंदौर एवं उज्जैन संभाग के लिए सेना भर्ती का रैली का आयोजन के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 20 मार्च से 30 मार्च तक किया गया। सेना भर्ती रैली का आज मंगलवार को समापन हुआ। सेना भर्ती  रैली के अन्तर्गत मंगलवार को 30 मार्च को 2021 को धर्म शिक्षक, फार्मा, नर्सिग मेल एवं लिपिकिय पद हेतु 5860 युवाओं द्वारा ऑनलाइन पंजीयन किया गया था। सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पंजीकृत युवाओं में से 3354 युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दिनांक 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक आयोजित सेना भर्ती रैली हेतु कुल 49 हजार 987 युवाओं द्वारा ऑनलाईन पंजीयन किया गया था, जिसमें से लगभग 32 हजार युवाओं द्वारा रैली मे भाग लिया गया। शारीरिक परीक्षण एवं चिकित्सा परीक्षण उपरांत लगभग 3900 युवाओं को लिखित परीक्षा हेतु प

केवल निरीक्षण से नही सुधरेगी जिला अस्पताल की हालत, कठोर निर्णयों की प्रतीक्षा !

Image
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला अस्पताल आईसीयू वार्ड आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं देखी कलेक्टर ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भर्ती मरीजों से की चर्चा देवास । कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एवं कोविड-19 के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण पीपीई किट पहनकर किया तथा उपस्थित मरीजों से चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एडीएम महेंद्र सिंह कवचे, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिड़वई सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। लेकिन क्या केवल निरीक्षण मात्र से इस अस्पताल की दुर्दशा को सुधारा जा सकता है ? देवास के पाठक जानते हैं कि अस्पताल के जिम्मेदारों की दिशा के कारण अस्पताल की क्या दशा हो चुकी है।  अस्पताल की एंट्री से लेकर एक्सीट तक भ्रष्टाचार ने अपनी जडे़ बना ली है। यहां ईलाज भी लाईलाज हो चुका है। आपसे किन विभागों की बात करें। जिस विभाग में जायेंगे लापरवाह

यहां होलिका दहन के रुप में युवाओं ने जलाया कुछ और ? अनूठी पहल !

Image
होली पर लकड़ी नहीं अपराध, भ्रष्टाचार, नशा, बेरोजगारी, धोखाधड़ी, अश्लीलता, बाल विवाह ऐसी बुरी आदतें जलाना चाहिए 

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में व्यक्ति की मौत के बाद गांव में मातम !

Image
घटना सोमवार देर रात की? पीपलरावा पुलिस जांच में जुटी

सिलावटी का पकड़ाया मिलावटी मावा और दुध ? पुलिस ने रात में वाहन सहित दबोचा ! adulterated mava and milk of Silvati? Police caught the vehicle at night!

Image
सिलावटी का पकड़ाया मिलावटी मावा और दुध ?  पुलिस ने रात में वाहन सहित दो लोगों को दबोचा !  खाद्य विभाग और पुलिस थाना बीएनपी की संयुक्त कार्यवाही !  कार्यवाही के लिए सैंपल को भोपाल लैब पंहुचाया जाएगा ब्यूरो रिपोर्ट, भारत सागर न्यूज, देवास। देवास से विजयागंज रोम मंडी क्षेत्र में सिलावटी नामक गांव में मावे का निर्यात काफी तादाद में होता है। यहां से मावा बड़ी मात्रा में मावा बाहर जाता है। मंगलवार रात को एक वाहन क्रं एमपी 41 सीए 1674 से मावा बाहर जा रहा था इसी दौरान थाना बीएनपी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन सहित कुछ लोगों को दबोचा। पकडे़ गए लोगों से पूछताछ जारी है। बता दें कई बार सिलावटी गांव में फुड विभाग सहित प्रशासनिक अमले ने छापा मारा है। बावजूद मिलावटी दूध और मावे का धंधा जोरों पर हैं।  हालांकि पुलिस ने अलसुबह इस मामले में खाद्य विभाग की टीम को सूचना कर दी थी। इसके बाद खाद्य विभाग के जिला अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने थाने पर आकर लगभग 25 किग्रा मावा और दूध जब्त किया। ठाकुर ने बताया कि हमने जब्त मावे और दूध का सैंपल ले लिये हैं। आगे की कार्यवाही के लिए सैंपल को भोपाल लैब पंहुचाया जाएगा। प

देवास में कलेक्टर के आदेश के बाद जिम संचालक और रेस्टोरेंट संचालकों की अजीविका मझधार में ?

Image
देवास। कोरोना को लेकर जारी कलेक्टर के आदेश जिनमें जिम, रेस्टोरेंट और सिनेमाघर आदि बंद किये जाने का उल्लेख है, को लेकर कुछ दिनों से शहर में कई प्रकार के प्रश्न उठ रहे हैं । कही सोशल मिडिया पर दारु की दुकानों पर कोरोना नियमों का पालन नही किये जाने पर आक्रोश था तो कहीं पर रेस्टोरेंट और जिम को बंद किये जाने को लेकर। हालांकि कलेक्टर के आदेश आमजन को कोरोना से बचाने के उद्देश्य से दिये गए हैं। लेकिन इसी आदेश के बाद जिम संचालक और रेस्टारेंट संचालक अपनी अजीविका पर खतरा अनुभव कर रहे हैं। मंगलवार को देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा सभी जीमो की मांग को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया वहीं रेस्टारेंट संचालन करने वालों का एक समूह जिला कलेक्टर से मिलने के लिए पंहुचा।       जिम संचालकों को कहना है कि हमने पहले सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए हमारे संस्थानों का संचालन किया है। और अब फिर से हमारे संस्थानों को बंद करने के आदेश दे दिये गए हैं। ऐसे में हमारे ट्रेनर और जिम के खर्चों का निर्वहन कैसे होगा ? जबकि हमारे कई संस्थानों पर बैंक लोन और बिजली के बिलों का भार भी पड़ता है। साथ ही हमा

डॉ जीवन यादव उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोपाल में सम्मानित

Image
 हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया डॉ जीवन यादव उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोपाल में सम्मानित हाटपीपल्या स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कायाकल्प अभियान में राज्यस्तरीय कायाकल्प पुरस्कार से हाटपीपल्या सिविल अस्पताल के डॉ जीवन यादव उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोपाल में सम्मानित किया गया। अस्पताल में साफ-सफाई, बिजली, पानी और मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं के आधार पर अस्पताल को उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया हैं। कायाकल्प अभियान हर साल चलाया जाता है, इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को आधार बनाया जाता है। इनमें अस्पताल पूरे परिसर में होने वाली साफ-सफाई, वार्ड में मरीजों के बेड, उनमें बिछाई जाने वाली चादर, बिजली, पानी, चिकित्सा सुविधा, अस्पताल परिसर में आवारा मवेशियों का प्रवेश रोकने आदि विभिन्न बिंदुओं के अलग-अलग अंक भरकर दिए जाते हैं। डॉ जिवन यादव ने कहा कि यह अवार्ड पूरी टीम को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा। यह हमारे समन्वय और मरीजों की बेहतर देखरेख करने का प्रतिफल है। कोविड-19 संक्रमण के चलते कुछ स

होली पर युवाओं का जल संरक्षण बोरी बांध से पानी बचाने का प्रयास

Image
देवास। नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवा इन दिनों नदियों-तालाबों इत्यादि जल स्रोतों के पानी को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर श्रमदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्र के जिला अधिकारी अरविंद श्रीधर के मार्गदर्शन में जिले की कन्नौद तहसील की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रचना पेठारी के साथ मिलकर यह युवा जल स्रोतों के पानी को बचाकर उसके सही सदुपयोग के लिए ग्राम सुरानी में बोरी बांध का निर्माण कर रहे हैं। लेखापाल अनिल जैन द्वारा इन सभी युवाओं को केंद्र से केप व मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव के लिये अपनी सुरक्षा का ध्यान रखकर सावधानीपूर्वक श्रमदान करने की सलाह दी गई है। सोशल एक्टिविस्ट रूपराम पेठारी बताते हैं कि क्षेत्र के युवा मिलकर सामूहिक श्रमदान करके प्रतिवर्ष नदियों इत्यादि के जल संरक्षण के लिए ग्रीष्म ऋतु में बोरी बांध का निर्माण करते हैं। इन युवाओं को प्रतिवर्ष जल संरक्षण की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण प्रयास के लिए केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है। भू-जल स्तर बढऩे के साथ किसानों को लाभ मिलता है वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग व पेड़ों को काटे जाने से वर्षा जल कम

आकर्षक रंगोलियां सजीं, ब्राह्मणी क्लब द्वारा किया जाएगा होलिका दहन

Image
कोरोना के चलते बड़ा आयोजन एवं भजन संध्या की गई निरस्त

नगर में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई होली, आसपास के गांव में भी होली दहन ?

Image
नगर में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई होली  सांकेतिक तरह से किया गया होलिका दहन  होली दहन के समय सरकार की गाइड लाइन का किया गया पालन थाना प्रभारी ने भी नगर का भ्रमण किया पुलिस बल मौजूद रहे आस पास के गांव में भी होली दहन पीपलरांवा नगर इतवारिया बाजार, बुधवारिया बाजार , मालीपूरा, अयोध्या बस्ती सहित सभी प्रमुख मोहल्लों में कोरोना सक्रमण को देखते हुए होलिका पूजन का आयोजन छोटे स्तर पर किया गया। रंग,गुलाल और अबीर से एक-दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्यौहार होली सोमवार को पूरे नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर रहे थे। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे, बूढ़े,जवान सभी होली की मस्ती में थे। सोमवार को पूरे नगर में होली का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। पूरे नगर में होली शांतिपूर्ण रहीं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। नगर में होली की उमंग रविवार से ही दिखने लगा था। रविवार की शाम होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे। सुबह होते- होते लोग होली की मस्ती में डूब गए। बच्चों की मस्ती तो रविवार शाम से