Posts

अध्यापक संवर्ग को बारह वर्ष बाद मिलने वाली क्रमोन्नति शीघ्र प्रदान की जाए-अजाक्स

Image
अजाक्स संगठन ने जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय के नेतृत्व में कई माँगो को लेकर ज्ञापन दिया

कालापीपल में अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार उत्पीड़न निवारण कमेटी का गठन

Image
आर बी मीना, कालापीपल ।  अन्याय अत्याचार भरस्टाचार उत्पीड़न निवारण के लिए एक कमेटी बनाने की दिशा में एक मीटिंग रखी गई इसमें क्षेत्र के ग्रामीण एकत्रित हुए सभी ने अपने विचार रखे एवं अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार उत्पीड़न निवारण के लिए जो लोग लड़ाई लड़ रहे हैं उन लोगों के समर्थन में कमेटी का निर्माण किया जाएगा इस बार की सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति दी जल्द ही ऐसी कमेटी का निर्माण कर उसका पूरे मध्यप्रदेश में कमेटी के जिला पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो अपने जिलों में ग्राम स्तर तक कमेटी का विस्तार करेंगे इस कमेटी का उद्देश्य अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के विरुद्ध संवैधानिक दायरे में अपनी बात शासन प्रशासन के समक्ष जन दबाव द्वारा रखी जाना है ओर वंचित,शोषित के लिए आवाज बुलंद कर उन्हें न्याय,हक अधिकार दिलवाना होगा कार्यक्रम के सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी,राजा शब्बीर हुसैन थे ओर क्षेत्र के कई गण मान्य नागरिक उपस्थित थे ।

वाह कलेक्टर साहब ! बैठकर खाना नही खा सकते ! लेकिन बैठकर पीने की उत्तम व्यवस्था ?

Image
राहुल परमार, देवास। देवास में बीते दिन धारा 144 के तहत माननीय कलेक्टर महोदय चन्द्रमौली शुक्ला ने संशोधित आदेश जारी किये थे जिनमें रेस्टारेंट सहित कई प्रतिष्ठानों को बंद रखने का उल्लेख था। बता दें उक्त आदेश में रेस्टारेंट से टेकअवे की सुविधा शामिल थी। एक ओर तो कलेक्टर महोदय के सख्त आदेशों का पालन करवाने में नगर निगम की टीम शाम 6 बजे बाद भी महिलाओं की गाड़ी रोककर चालानी वसूली कर रही हैं, वो भी बिना किसी महिला कर्मचारी की उपस्थिति में । संभवतः महिलाओं के सम्मान की चिंता अब सरकार छोड़ चुकी है। जो उन्हें राह चलते आमजन कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं और भीड़ से भरे राजनीतिक कार्यक्रम अनुमति से काम करने वाले सज्जन।  इधर शहर में रेस्टारेंट पर से टेकअवे सुविधा के साथ-साथ एक सुविधा और भी चालू है। वो है बैठकर पीने की उत्तम व्यवस्था की । जी हॉं! सही पढ़ा आपने। शहर के अहातों पर भारी भीड़ नियंत्रण के प्रोटोकॉल का बखान तो प्रशासन ऐसे करता है जैसे उन्हीं के बैंड की थाप पर शराबी नागिन डांस करेंगे लेकिन अहातों पर उमड़ रही भीड़ से संभावना तो यही लगती है कि यहां बैठकर पीने की व्यवस्था को खुद सरकार

नेवरी मे सात दिवसीय मेला लगने पर प्रतिबंध ? पुलिस चौकी नेवरी पर शांति समिति की मीटिंग

Image
होली रंग पंचमी पर जुलूस गैर निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। नेवरी मैं सात दिवसीय मेला लगने पर प्रतिबंध रहेगा

Sajjan Singh Verma ने भाजपा पर बोला हमला ? कहा भाजपा सबसे झूठी पार्टी !

Image
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री पहुंचे भौरांसा के भलाई खुर्द किसानों से समर्थन मूल्य को लेकर की चर्चा कोरोना महामारी लेकर भाजपा पर बोला हमला ? सोनकच्छ के भौरांसा के ग्राम भलाई खुर्द में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा बड़ा बयान दिया है। क्षेत्रीय विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि पूरे विश्व की सबसे अगर कोई झूठी पार्टी है तो वह है भारतीय जनता पार्टी...! हर विषय में इनके मापदंड बदलते हैं । इन की परिभाषा समय-समय पर बदल जाती है । इधर शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस बताकर विधानसभा चलने नहीं देता है, दूसरे कार्यक्रमों पर रोक लगाता है। होली मनाने नहीं दे रहा है । एक जादूगर बंगाल के कोलकाता में बैठा है कैलाश विजयवर्गीय। वह वहां से बयान दे रहा है कि होली बनाने देना चाहिए। इनकी परिभाषाएं अलग हो गई बंगाल में जाके अलग परिभाषा हो गई इधर मध्यप्रदेश में अलग परिभाषा हो गई, साथ ही कहा देवास की विधायक गायत्री राजे पवार अपने जन्मदिन कि इतनी खुशी हो गई कि शेरो लोगों को बुला लिया वहां कोरोना गायब हो गया। इनसे बड़ा झूठा नरेंद्र मोदी से लेकर शिवराज एक-एक कार्यकर्ता इतना बड़ा झूठा

देवास में आज 25 पॉजिटीव लेकिन भर गर्मी में ठंडे बस्ते में व्यवस्थाएं ?

Image
देवास, राहुल परमार। जिले में कोरोना के आंकड़ों में लगातार वृध्दि जारी है। ऐसे में जनता में भय बना हुआ है कि कहीं सरकार अचानक लॉकडाउन न लगा दें। कोरोना के आंकड़ां को बढ़ता देख कई स्थानों पर संडे लॉकडाउन के आदेश हो चुके हैं। बीच में यह भी लोकवाद भी हुआ कि जिन शहरों में 20 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आयेंगे, वहां कई प्रकार के प्रतिष्ठानों को बंद किया जाएगा, हांलांकि इस प्रकार के किसी भी आदेश की पुष्टि फिलहाल हो नही सकी है। लेकिन यहां एक  अड़ा और बड़ा प्रश्न जरुर खड़ा हुआ है। वह यह कि अचानक से कोरोना के संक्रमण में वृध्दि हुई है। कल तक यह आंकड़ा 18 था आज 25 पर पंहुच चुका है। कोरोना बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की यह चैन लगातार बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में जिले के उच्च अधिकारियों को जनता से रुबरु होने का समय है लेकिन वह तो फिलहाल वातानुकूलित क्षेत्र में आराम कर रहे हैं। यदि इनसे जानकारी के लिए फोन भी लगा दिया जाता है तो फोन उठाना इनके दैनिक कार्यों की सूची में नही है। कोरोना के इस भयावह दौर में ऐसे निष्क्रिय अधिकारियों से और अपेक्षा भी क्या की जावे। चुंकि जनता ने यह दर्द झेला है। जनता के किराना औ

कोरोना पॉजिटीव के दौर में देवास के अधिकारी नेगेटिव ! सट्टा, जुआ और शराब का अवैध परिवहन जोरों पर ?

Image
राहुल परमार, देवास। आज के दौर में यदि किसी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह अत्यंत खुश नजर आयेगा। लेकिन यदि पॉजिटीव आ गई तो वह काफी दबाव में आ जाता है। इस दौर में अधिकारियों के पॉजिटीव कार्य की अपेक्षा जनता करती है कि वह जनता की भलाई के लिए जनता के हित में सही फैसला लेंगे। लेकिन अधिकारी सत्ताधारी नेताओं के दबाव में बने बनाये नियमों को लेकर जिले को संचालित करने में लगे हुए हैं। वहीं इन्ही सत्ताधारी नेताओं के दबाव में अधिकारियों के काम करने की श्रेणी नेगेटिव हो चुकी है। सुत्रों की जानकारी के अनुसार पिछले दिन पुलिस के आला अधिकारियों को शहर में संचालित अड्डो की सूचना प्राप्त हुई थी लेकिन जिम्मेदारों की सेटिंग के चलते उक्त क्षेत्र में कार्यवाही न हो सकी । इसका मुख्य कारण यह भी रहा कि जो व्यक्ति यह सट्टे का काम संभालता है या फिर संरक्षित करता है, वह देवास के बड़े राजनेताओं से जुड़ा होना बताया जा रहा है। भई ये भी इनके कमाने के दिन हैं जिसकी सरकार रहे उन्हीं नेताओं के छर्रों को यह ठेका दिया जाता है। जानकारी अनुसार भवानी सागर क्षेत्र के आसपास किसी घर में सट्टे के संचालन

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन

Image
धार | वाटर प्लस वूमेन प्रोजेक्ट के तहत धार जिले के नालछा ब्लॉक के ग्राम तलवाड़ा, गूगली,मुंडाना, पतलियापूरा, भंडारियापूरा ओर भूराकुआ में सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रमों मं रंगोली, वाल पेंटिंग , स्लोगन लेखन, नारो तथा जल बचाओ सबंधित खेलो के माध्यम से महिलाओ को जल की उपयोगता, महत्व तथा संरक्षण हेतु जागरूक किया गया और विश्व जल दिवस मनाया गया । फिल्ड कॉर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे ने बताया कि पृथ्वी का 71 प्रतिशत भाग पानी से ढका है जिसका 97 प्रतिशत भाग पीने योग्य नहीं है क्यूकी वो खारा है। केवल 3 प्रतिशत पानी ताजा है जो पीने योग्य है जिसका 1 प्रतिशत भाग ही सबके लिए उपलब्ध है। हमारा अधिकांश भाग जल से बना है। अतः ये हमारी जिम्मेदारी तथा कर्तव्य है  कि पानी को स्वच्छ रखना उबालकर तथा अच्छी तरह से ढाक कर रखना चाहिए। पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। पोखरों, तालाबों, नदी, कुएं आदि में कूड़ा कचरा ना डाले। सरकार द्वारा चलाए का रहे पानी संरक्षण कार्यक्रम में भागीदार बने। ताकि भविष्य के लिए पानी को बचाया जा सके। क्यूंकि जल है

दुग्ध सहकारी समिति मर्यादित नेवरी द्वारा बोनस एवं लाभांश वितरण समारोह संपन्न

Image
ठा. सुरेश कछावा,  नेवरी। दुग्ध सहकारी समिति मर्यादित नेवरी में वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 का बोनस वितरण कार्यक्रम नेवरी में आयोजित कर दुग्ध संघ इंदौर के संचालक रामेश्वर गुर्जर के मुख्य अतिथि में एक लाख 52 हजार रुपए कि राशि 115 दुग्ध प्रदाय को वितरित कि गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश जाट पटेल ने की। विशेष अतिथि एस.के. जैन एवं  जी .एस. जैन प्रबंधक क्षेत्र संचालन इंदौर दुग्ध संघ उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य द्वारा किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेश्वर गुर्जर द्वारा इंदौर मुख्य संघ के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि सांची बीमारी सहायता योजना, सदस्य अनुग्रह राशि योजना, प्रतिमावान छात्रों को पुरस्कार योजना, कर्मचारी सहायता योजना के साथ आगामी गर्मी के सीजन में दूध के क्रय भाव बढ़ाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में संघ के पूर्व पर्यवेक्षक पी.एन. पाटीदार का भी हार एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। दुग्ध प्रदायक सबसे अधिक बोनस राकेश पाटीदार 7120 रुपए को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मोहन दास ब

बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से गेहूं की भरी ट्रॉली में लगी आग, बड़ा हादसा टला !

Image
रायसिंह मालवीय / 7828750941          सीहोरः   मध्यप्रदेश विद्युत मंडल बिजली के बकाया राशि के लिए किसानों के कृषि उपकरण  ,ट्रैक्टर,जीप, मोटर सायकल आदि को जप्त कर कुर्की कर रहे है । ठीक है ! करना भी चाहिए लेकिन अगर कोई बिजली बिल का भूगतान नहीं कर रहा है तो। यहां सवाल यह बनता है कि विद्युत मंडल को अपनी सेवा में भी किसी प्रकार की कमी नहीं आना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रो में जो हर साल  फसलों में आग लगती है उसमें अक्सर झूलते तारां की वजह से आग लगती है। क्या बिजली विभाग का कर्तव्य नहीं बनता कि इन झूलते तारां को टाइट किया जाए ? इन्हीं तारों से जुड़ी एक घटना जावर के ग्राम अरनिया गाजी में एक किसान योगेंद्र सिंह ठाकुर के खेत पर घट गई। उसमें वह बाल बाल बचे जब। जानकारी अनुसार वह अपनी गेंहू की फसल को खलिहान में ला रहे थे। इसी दौरान गेंहू की भरी ट्रॉली बिजली के झूलते तारों की चपेट में आ गई और गेहूं में आग लग गई । वह तो गनीमत रही कि किसान (चालक) को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। अन्यथा बडा हादसा हो जाता। हालांकि यहां किसान को उसकी फसल का नुकसान जरुर हुआ। बहरहाल जान बची तो लाखों पाये की पहली पंक्ति चरितार्थ

अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार, पुलिस चौकी नेवरी की कार्यवाही

Image
नेवरी। देवास एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह द्वारा जिले में लगातार विभिन्न माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में अवैध गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। इसी के परिणाम स्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी बागली राकेश व्यास एवं थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मार्गदर्शन में  गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मुखबिर की सूचना पर से ग्राम बोरखेड़ा पुरबिया में पुलिस चौकी नेवरी प्रभारी उपनिरीक्षक लीला सोलंकी एवं उनकी टीम सहायक उपनिरीक्षक एसएस मीणा, आरक्षक भरत चरपोटा, आरक्षक दिलीप मासरे, सैनिक पंकज, बॉबी द्वारा दबिश देकर आरोपी टमु सिंह पिता हरि सिंह निवासी ग्राम बोरखेड़ा पुरबिया को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दबिश के समय तमु सिंह का एक साथी आरोपी मुकेश प्रजापत निवासी घटिया गयासुर मौके से भाग सकने में कामयाब हो गया। किंतु पुलिस ने टमु सिंह को पकड़ कर उसके कब्जे से 02 टाट के एवं 01 सीमेंट प्लास्टिक के थैले में रखें कुल मिलाकर 300 क्वार्टर देसी प्लेन शराब (60 लीटर) जप्त की गई है। आरोपी से कुल 24000 कीमत की अवैध शराब जप्त की गई है। और इसके विरुद्ध प्रकरण