यहां होलिका दहन के रुप में युवाओं ने जलाया कुछ और ? अनूठी पहल !

होली पर लकड़ी नहीं अपराध, भ्रष्टाचार, नशा, बेरोजगारी, धोखाधड़ी, अश्लीलता, बाल विवाह ऐसी बुरी आदतें जलाना चाहिए 



संस्था चिराग के युवाओं ने होली दहन का कार्यक्रम कुछ अलग अंदाज में मनाया युवाओं ने होली में कंडो की होलिका बना कर उस पर बाल विवाह, बेरोजगारी, अश्लीलता आदि बुरी आदतों के पोस्टर लगाए और संदेश दिया कि हमें होली पर सिर्फ लकड़ी जलाकर ही होलिका दहन नहीं करना है। हमें अगर जलाना ही है तो बुरी आदतों को जलाना चाहिए और वह हमारे अंदर से निकालना चाहिए । जानकारी देते हुए संस्था चिराग के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अर्पित तिवारी ने बताया कि हमें अब जागरूकता की आवश्यकता है और हमें अब यहां प्रयास करना चाहिए कि त्यौहारों के माध्यम से हम लोगों को कुछ नई चीजें दिखाने का प्रयास करें और समाज में बदलाव लाने का प्रयास करें । हमने कुछ इसी सोच के साथ होलिका दहन का कार्यक्रम मनाया है पर हमने यहां शपथ ली है कि हम बाल विवाह, नशा, अत्याचार, अश्लीलता, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार इन सभी चीजों को रोकने के लिए लोगों को जागरूक भी करेंगे और आगे आकर हम खुद भी युवाओं के माध्यम से इन चीजों को रोकेंगे। कार्यक्रम में संस्था चिराग के युवा उपस्थित रहे और सभी ने केवल यही संदेश दिया कि इस देश को बदलने में युवा शक्ति का एक बहुत बड़ा योगदान हो सकता है और हमें इस देश की युवा शक्ति को सही मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग