Posts

पीपलरावां के शासकीय अस्पताल में शुरू हुआ टीकाकरण महाअभियान......

Image
नायब तहसीलदार ने माल्यार्पण कर  अभियान की शुरुआत की साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ कोरोना संक्रमण को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरे प्रदेश में सोमवार से 6 दिवसीय टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है।पीपलरावां में नायब तहसीलदार रूचि गोयल,प्रभारी सीएमओ जितेंद्र राणा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रभुशंकर राठौर एवं डाक्टर प्रदीप व्यास ने  भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए महाअभियान की शुरुआत की गई।साथ ही टीका लगवाने आए लोगों को शपथ भी दिलाई।अस्पताल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदर रंगोली भी बनाई गई।नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ राणा तथा लेखापाल राजेंद्र यादव द्वारा भी टीके लगवाए गए।पहले दिन पीपलरावां में केवल 150 टीके भेजे गए।जिसके कारण आधे लोगों को बिना टिका लगवाए ही वापस जाना पड़ा। इसी प्रकार ग्राम खुंटखेड़ा में भी सरपंच जितेंद्र राणा तथा घट्टियाकला में सरपंच महेश धाकड़ की उपस्थित में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए लोगो को किया जा रहा जागरुक !

Image
सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वॉटर वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्गत नालछा तथा उमरबन ब्लाक  के कई गांवों में ट्रेनर और मॉबलाइजरो के द्वारा गांवों के एलजी के महिला और पुरुषों को  वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। और नारो और वाल राइटिंग के द्वारा, वैक्सीन के फायदो के बारे बताया जा रहा है। साथ ही साथ स्वच्छता रखने और कोरोना से बचाओ के तरीको के बारे में भी बताया जा रहा है। धीरे धीरे वैक्सीन लगाने वाले की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। जन्हा लोग वैक्सीन के डर से छुप जाया करते थे और तरह तरह की भ्रांतियां बनाकर बैठे थे । अब वे लोग भी आगे आकर वैक्सीन लगा रहे है। कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचूरे के द्वारा जानकारी दी गई।

टोल पर यह कैसा रोल ! टोलनाके पर हुई मारपीट, घटना का विडियो हुआ वायरल !

Image
देवास। भोपाल रोड़ पर भौंरासा के समीप बने टोल नाके पर आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। पूर्व में भी कई बार यहां वाद-विवाद हो चुके हैं। इसी के चलते कल रात को भी एक कार चालक ने बेरिकेट्स गिराकर लाइन अटेंडर से गालियां देते हुए मारपीट की थी। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कार चालक अटेंडर को मारते हुए दिखाई दे रहा है। उक्त घटना को लेकर अटेंडर ने भौंरासा थाने पर कार चालक के विरूद्ध रिपोर्ट कराई है।  कल देर रात करीब 8.30 के दरमियान भौंरासा टोल नाके पर देवास की ओर से लाल रंग की कार आई और बेरिकेट्स को गिरा दिया था। जानकारी अनुसार टोलनाके पर मौजूद अटेंडर केसरसिंह पिता दूल्हे सिंह ने इसको देखा और वहां गया तो कार चालक से पूछा कि कार कहां की है ? फिर कार में से विजय बना कार से बाहर आया और केसरसिंह को कहा कि तुझे बताता हूं और कार से निकलकर गाली-गलोच कर अपशब्द कहे और मारपीट करने लगा। वहीं कार चालक विजय ने अटेंडर को कहा कि उसकी कार की पहचान कर ले नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी विडियो भी वायरल हुआ है। इस मामले की रिपोर्ट केसर सिंह ने पुलिस थाने पर दर्ज कर

देवास में संघ व भाजपा की नूरा कुश्ती में कार्यकर्ताओं का हौसला व विश्वास पस्त !

Image
देवास/पंडित अजय शर्मा ( 94250 51690)-/- जहां पूरे देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के भीषण प्रकोप से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, केंद्र व राज्य सरकारें जनता को हौसला देने व बचाने में लगी है ,वहीं स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों व परिजनों से संघर्षरत है ,कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन में लोग घरों में कैद है ,काम धंधे बंद पड़े हैं मजबूर मजदूर व  मध्यमवर्गीय परिवारों में इलाज व खाने की जद्दोजहद है , ऐसे हालात मैं भी देवास के स्थानीय शासन और प्रशासन द्वारा आपदा में भी अवसर के रूप में देवास के विकास के नाम पर विकास को कुरूप बनाने की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुटा है ! जहां स्वास्थ्य रक्षक दवाइयों की भरपूर पूर्ति करने और ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अत्यधिक आवश्यकता को प्राथमिकता ना देते हुए, स्वार्थ हित को सर्वोपरि रख अनचाहे, तय स्थान से विपरीत, तानाशाही, अवैधानिक दो ब्रिज का काम युद्ध स्तर पर रात दिन एक कर बनवाना भी शासन और प्रशासन की जनता के प्रति गलत मंशा और  गंदी नियत को दर्शाती है ! दोनों ही ब्रिज का विरोध विपक्ष सहित स्थानीय व्यापारियों व्यवसायियों एवं स्थानीय निवासियों ने खुलकर क

ये ब्रिज है या बीरबल की खिचड़ी ! देवास के मेंडकी रोड रेलवे क्रॉसिंग पर 2018 से बन रहा ब्रिज !

Image
711.50 मीटर, ब्रिज की लंबाई 2244.60 लाख, अनुमानित लागत 1615 लाख, ठेके की लागत 23.04.2018 निर्माण शुरू होने की तारीख कार्य पूर्ण कब होगा, पता नहीं  दीपक विश्वकर्मा, देवास। देवास शहर की एक बड़ी आबादी रेलवे लाइन के पार, मतलब राजाराम नगर, मुखर्जी नगर, अलकापुरी, विजयनगर, चाणक्यपुरी सहित अन्य कालोनियों में रहती है। इन कालोनियों के अलावा दर्जनभर ऐसे गांव, जहां के रहवासी प्रतिदिन अपनी दैनिक जरूरतों के लिए देवास पर निर्भर रहते हैं। यह सभी मेंडकी रोड से देवास आते हैं। इनके आवागमन को आसान करने के लिए मेंडकी रोड रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज बनने की शुरुआत अप्रैल 2018 से हुई थी। इस काम को पूरा करने के लिए फरवरी 2020 तक का समय तय किया गया था। हालात ऐसे हैं कि 2020 निकला और अब 2021 भी आधा निकल गया, लेकिन इस रेल ओवर ब्रिज का काम है कि पूरा ही नहीं हो रहा। हद तो यह है कि फिलहाल यहां काम बंद पड़ा है। सिर्फ रेलवे के हिस्से में ही काम जारी है। बाकी पटरी के दोनों और का काम बंद है। आसपास के रहवासियों ने यहां तक जानकारी दी कि ठेकेदार फर्म के लेबर यहां से जा चुके हैं। साथ ही यहां निर्माण कार्य के लिए रखी सी

राहुल गांधी का जन्मदिन "सेवा दिवस" के रूप में मनाकर गरीब बस्ती में राशन वितरित किया !

Image
रायसिंह मालवीय / 7828750941 आष्टा विधानसभा के अंतर्गत युवक कॉंग्रेस द्वारा  पूर्व राष्ट्रीय कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया । राहुल गांधी के दिवस के उपलक्ष में आष्टा विधानसभा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह  ठाकुर  (कुरावर) के नेतृत्व में मनाया गया ,गरीब बस्ती में फल एवं राशन वितरण किया गया एवं साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया राष्ट्रीय नेतृत्व श्रीनिवास बीवी ,प्रदेश अध्यक्ष  युवक कांग्रेस डॉ विक्रांत भूरिया एआईसीसी सदस्य हरपाल सिंह ठाकुर पूर्व प्रदेश सचिव युवा कॉंग्रेस जितेंद्र सिंह सौभाखेड़ी के दिशा निर्देश अनुसार  पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन  आष्टा विधानसभा के अंतर्गत मनाया गया । जिसमें  युवक कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं  द्वारा राशन और फल वितरण किया गया । उपस्थित  विधानसभा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर , अरविंद सिंह सेमली, जयपाल सिंह जी अमरपुरा ,शैलेंद्र सिंह ठाकुर मेहतवाडा ,कृपाल सिंह सरपंच, गोलू सिंह पटेल (हाजीपुर) महासचिव युवा कॉंग्रेस राहुल सिंह युवा नेता जितेंद्र सिंह भाना खेड़ी, अशोक पटेल, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर कुंजड़ा, राजू पवार ,मुस्त

विश्व योग दिवस : 5,000 साल से भी पहले, योग चिकित्सा और कल्याण के प्राचीन भारतीय विज्ञान के रूप में अस्तित्व में आया !

Image
सुशोभित सिन्हा, 9337342804 योग न केवल अपने मौलिक उपचार दृष्टिकोण के कारण, बल्कि शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए इसके लाभों के कारण भी सबसे पुरानी समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में से एक है। संस्कृत से अनुवादित, भारत की शास्त्रीय भाषा, "योग" शब्द का अर्थ है "मिलन", या "जुड़ना या जोड़ना।" 27 सितंबर 2014 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में, भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विचार का प्रस्ताव रखा। खैर, इस वर्ष के योग दिवस का विषय 'कल्याण के लिए योग' है और जिस तरह से योग का अभ्यास प्रत्येक व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है।" लेकिन आज मैं भारतीय चिकित्सा के बीच हालिया संघर्ष पर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। एसोसिएशन (आईएमए) और योग गुरु, रामदेव बाबा प्राचीन आयुर्वेद और आधुनिक एलोपैथिक प्रथाओं पर। भारत में परंपरा बनाम आधुनिकता का संघर्ष अतीत की अभिव्यक्ति है जो प्रधानता, प्रभुत्व को पुनः प्राप्त करने के लिए वर्तमान के खिलाफ पीछे धकेलता है। पिछले कुछ हफ्तों में, इ

हर्षोउल्लास एवं सादगी के साथ मनाया युवा साथियों का जन्मदिन , सहभोज के साथ संपन्न!

Image
विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ - बसंत विहार कॉलोनी स्थित बलाई समाज निर्माणाधीन धर्मशाला में समाज के युवा समाजसेवक हुकुम सिंह जी मालवीय छायनमैना एवं पप्पूलाल जी पंवार बावई का जन्मदिन हर्षोउल्लास व सादगी के साथ समाज के वरिष्ठजन युवा साथियों के साथ मनाया गया । साथ ही समाज की निर्माणधीन धर्मशाला को लेकर चर्चा करते हुए कहा की वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में इसे कार्य को युवा साथियों द्वारा निरंतर गति प्रदान करने का संकल्प लिया ।* *धर्मशाला निर्माण में समाज के जनप्रतिनिधि , अधिकारी-कर्मचारी , समाजजन ने नगद राशि दान की एवं घोषणा की गई जिनका स्वागत समिति  अध्यक्ष द्वारा किया गया ।* इस अवसर पर राधेश्याम  मालवीय , गंगाराम  परमार , बाबूलाल मालवीय , बद्रीलाल गवलिया सरपंच मनासा , भवरलाल  मालवीय सरपंच , सरपंच छायनमैना , सरपंच पिलवानी , शंकरलाल जी मालवीय , आत्माराम सेंधालकर , रामप्रसाद  झाला , बबलू बोडाना , सतीश सोलंकी , प्रकाश नागदिया , अमरीश बीजोनिया , दीपक सेंधालकर , अशोक पांचाल ,अजाब मालवीय , रवि दांगिया , रवि बारोडिया , विजेंद्र मालवीय , राजेंद्र चौहान सहित कई समाजजन उपस्थित थे । का

दुकान का ताला तोडक़र चोरी करने वाला बदमाश पुलिस गिरफ्त में

Image
  आरोपी के पास से मिला चोरी किया गया सामान, पुलिस ने किया जब्त  देवास। गत दिनों जिले के ग्राम चिड़ावद में स्थित एक कपड़े की दुकान का ताला तोडक़र अंदर घुसकर एलसीडी टीवी व किमती साडिय़ों के साथ दुकान के गल्ले में रखे 5-5 के सिक्के सहित अन्य सामान अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया था। दुकान संचालक ने अगले दिन जब दुकान ताला टूटा हुआ देखा और दुकान में रखा सामान चोरी गया देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मुआयना किया, व दुकान संचालक ने उक्त मामले की रिपोर्ट टोंकखुर्द थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चोरी की वारदात के बाद दो दिनों में पकड़ लिया व चोरी का सामान भी जब्त कर लिया गया।  गत दिनों 18 जून को जिले के ग्राम चिड़ावद के सिद्धिविनायक ट्रेडर्स की कपड़े की दुकान का ताला तोडक़र एक चोर अंदर घुसा जहां उसने दुकान में लगी एलसीडी टीवी, साड़ी व गल्ले में रखे 5-5 के सिक्के चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 20 जून को संदेही जितेन्द्र पिता विश्राम मालवीय निवासी तेजाजी मंदिर बड़ के पास ग्राम पिपलिया सडक़ को पकड़ा

देवास से इंदौर का किराया 50 रु ? लेकिन यात्री बसें ठसाठस ! Dewas to Indore fare is Rs 50? But buses chock!

Image
देवास में यात्री बसें ठसाठस !  पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान में बस पर कार्रवाई  बसों में कोरोना गाइडलाइन फेल ?  बिना मास्क और सैनेटाइजर के बसों में सफर कर रहे यात्री !  राहुल परमार, देवास ।   यूं तो देवास से इन्दौर चलने वाली बसों में किराये के लिए एक समय एक संगठन का गठन हो गया था लेकिन कोरोना के चलते सीमित यात्रियों के साथ बसों के परिचालन करने के निर्देशों के चलते कम लोगों को बैठाने की व्यवस्था की शुरुआत हुई लेकिन शहर से चलने वाली बसों में कुछ अलग ही नजारे सामने आ रहे हैं। इन बसों में किराया तो कोरोना गाइडलाइन के तहत कम यात्रियों के होने से किराये में वृध्दि की गई है लेकिन सवारियों में न तो सोशल डिस्टेंस है और न ही यात्रियों के पास कोई मास्क ! ऐसे में कोरोना के संक्रमण के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। जबकि कोरोना के काल में कई परिवारों ने जनहानि को काफी करीब से देखा है। जब बसों में इस प्रकार से कोरोना संक्रमण को फैलाने का परिचालन हो रहा है तो जिम्मदारों को यह समस्या रोजाना क्यों नही दिखाई दे रही है ? शनिवार को भोपाल से धार जाने वाली बस में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस बस में सवारी ठ

पवन ऊर्जा के कर्मचारियों ने पहाड़ी पर किया पौधरोपण

Image
पेड़ बनने तक बड़ा करने का लिया संकल्प नेवरी। विंड वर्ल्ड इंडिया लिमिटेड रतेड़ी (पवन ऊर्जा) साइड पर आज शुक्रवार को कर्मचारियों द्वारा पौधा रोपण किया गया। इंचार्ज नरसिंह साहू ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पहाड़ी पर आफिस परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान नीम, बरगद, शीशम, जामुन आदि पौधे लगाए गए। कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा व बड़ा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजपाल राजपूत, कमल सिंह, सतीश प्रजापति, राजेन्द्र मालवीय, पंकज गिरी, अमरदीप, अनिल विश्वकर्मा, गोरधन गुर्जर, रोहित गिरी, ओमप्रकाश, विक्रम आदि उपस्थित थे।