Posts

गांजे की तस्करी करने वाला आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में

Image
आरोपी को ढाई किलो से अधिक गांजे के साथ किया गिरफ्तार  देवास। अवैध कारोबारियों के हौंसले बुलंदी पर हैं, अवैध कारोबारियों के धंधे शहर ही नहीं वरन जिले में भी संचालित हो रहे है। हांलाकि पुलिस मुखबिर की सूचनाओं पर कार्रवाई कर देती है। फिर भी कई अपराधी पुलिस  से नजरें छुपाकर फरार हो जाते हैं। वैसे पिछले दिनों से जिले में अवैध रूप से शराब का विक्रय व परिवहन होने के मामले सामने आए हैं। वहीं जिले के अंतिम छोर से गांजे की तस्करी होने की सूचना भी कई बार मिल चुकी है। अब शहर के बीच नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है जो अवैध रूप से 2 किलो 520 ग्राम से अधिक गांजा लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व उससे पूछताछ जारी है।  नाहर दरवाजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार व रविवार की मध्यरात्रि को मीठा तालाब स्थित बड़वाले बाबा की दरगाह के पास से अय्युब पिता इब्राहिम खान को अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए पकड़ा था। पुलिस ने बताया की आरोपी अय्यूब के पास से 2 किलो 520 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित किमत लगभग 30 हजार रूपए है जब्त किया गया था। नाहर दरवाजा थान

नर्मदा नायक की पुण्यतिथी पर पानी की टंकी का हुआ लोकार्पण

Image
हर घर पानी के सपने को मिलने लगा साकार रूप देवास। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व.महाराज तुकोजीराव पवार की पुण्यतिथी के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर टेकरी पर स्थित 1 करोड 45 लाख रूपये की लागत से निर्मित पानी की टंकी का लोकार्पण विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, महाराज विक्रमसिंह पवार, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने कहा कि पानी की इस टंकी से 1500 किलो लीटर पानी की सप्लाई होगी जिससे वार्ड क्रमांक 4,30,31,32 और 33 नम्बर वार्डो में पानी की आपूर्ति होगी। उन्होनें कहा कि स्व.महाराज ने देवास की जनता की प्यास बुझाने के लिए बहुत संघर्ष किया । एक समय तो ऐसा भी आया जब रेल से पानी लाकर उन्होंने देवास की जनता को पानी की समस्या से निजात दिलवायी। वर्तमान में हमने अभी एक टंकी का लोकार्पण किया है लेकिन अमृत योजना के अन्तर्गत इसी प्रकार की 6 टंकीयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही इन टंकीयों के माध्यम से देवास में पानी की आपूर्ति कर हम हर घर पानी देने के वादे को पूरा करेंगे। वार्ड क्रमांक 7 में पूर्व सभापति अं

देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित !

Image
देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलोनी के शासकीय पार्क मैदान में सी. एस.आर. के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया डी.बी.सी.पी. एल. प्रबंधन द्वारा सी.एम.एच.ओ. डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया एवं कोबीड वेक्सीनेसन इंचार्ज हरीओम मेवाड़ा की उपस्थिति तथा मार्गदर्शन में   पर्यावरण संरक्षण के अपील के साथ उपस्थित लोगो से बहुतायत फलदार व्  पर्यावरण संरक्षण के अनुसार उपयोगी पौधे जैसे पीपल , नीम , आम, जामुन आदि के पौधे लगाने के लिए निवेदन किया गया।  सी.एम.एच.ओ. डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज के समय में जहा बायलोजिकल आघात व् आक्सीजन की पर्यावरण में कमी को देखते हुए डी.बी.सी.पी. एल. प्रबंधन का यह सराहनीय पहल है तथा हम सभी को इस मुहीम को जारी रखते हुवे जीवन रक्षा व् स्वस्थ समाज हेतु अधिक से अधिक उपयोगी पौधे जैसे पीपल , नीम , आम,जामुन आदि के पौधे लगाने चाहिए। इस मौके पर सी. एस.आर. प्रवक्ता डी.बी.सी.पी. एल. उमा शंकर पांडेय , सी.एम.एच.ओ. डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ,कोबीड वेक्सीनेसन इंचार्ज हरीओम मेवाड़ा,सेवनिबृत इंस्पेक्टर पुरण मालवीय, आई. सी आई सी आई व् पेटीएम अधि

ईलाज के दौरान मॉ ने तोड़ा दम ! नन्ही ‘स्वीटी’ को मिला जीवनदान ?

Image
बच्ची को जन्म देने के तीन बाद माँ की हुई मौत  जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही बच्ची 21 दिन के बाद अमलतास हॉस्पिटल में हुई स्वस्थ्य भारत सागर न्यूज,  देवास। शहर से उज्जैन रोड़ पर करीब 10 किमी दूर स्थित अमलतास अस्पताल में एक ऐसी बच्ची का निःशुल्क उपचार किया गया, जिसकी माँ की मृत्यु बच्ची को जन्म देने के बाद हो गई थी। माँ की मौत होने के बाद बच्ची की स्थिति काफी नाजुक थी, जिसका उपचार अमलतास अस्पताल में किया गया था। अब बच्ची बिलकुल स्वस्थ्य है व शुक्रवार शाम को बच्ची को अस्पताल से घर भी भेज दिया गया है। बच्ची के पिता व परिजन बच्ची की देखभाल करेंगे।   अमलतास अस्पताल में भर्ती बच्ची के पिता संजय वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा वर्मा की प्रसूति इंदौर के निजी अस्पताल में हुई थी। जहां बच्ची को जन्म देने के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। सूरज ने बताया कि वह न्यू देवास कॉलोनी में निवासरत है, उसकी पत्नी पूजा को निमोनिया हो गया था व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिस पर पहले उज्जैन व उसके बाद इंदौर में उपचार कराया था। उन्होनें बताया की उसकी पत्नी को आठ माह का गर्भ था। ऐसे स्थिति में इंदौर के एमटीएच अस्

देवास में विगत कई दशक से निगम आयुक्तों के चहेते ? सेटिंग में माहिर ठेकेदारों की कारस्तानी !

Image
देवास, (पंडित अजय शर्मा)-। वैसे तो निगम में भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों की कमी नहीं है। किंतु ठेकेदारों की भ्रष्ट कारगुजारीयों से कमीशन के लालच में जिम्मेदार  अंजान बने रहते हैं हालांकि वार्डों में ठेकेदार द्वारा किए गए कार्यों की कमियां व अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार से जनता अनजान नहीं है ,परंतु अपनी ऊंची पहुंच और कमीशन के दम पर अधिकारियों व कर्मचारियों से सांठगांठ कर खुद के विरुद्ध जनता द्वारा की गई शिकायतों को जनप्रतिनिधियों के नाम की आड़ लेकर कार्यवाही की फाइलों को विभाग में ही दबाकर भुला देने में , और कार्यों का भुगतान करवाने तथा दूसरा कार्य का ठेका लेने में भी मास्टरमाइंड रहते हैं ये ठेकेदार! अदम्य समाचार पत्र ने पूर्व में भी कई बार निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया है            विगत दिनों कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टकर महेन्द्रसिंह कवचे, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, मध्यप्रदेश रूलर डेवलपमेंट अथोरिटी देवास के अधिकारी, स्टेशन मास

देवास में आजादी पूर्व रियासत कालीन समय से शमशान की भूमि जवेरी श्रीराम मंदिर की है ? रिकॉर्ड में श्मशान है दर्ज ?

Image
साजिश के तहत भूमाफियों द्वारा राजनीतिक व प्रशासनिक सांठगांठ से किया अवैधानिक कबजा व व्यवसायिक निर्माण? देवास/(पंडित अजय शर्मा)  94250 51690  -  प्रशासनिक जानकारों से प्राप्त जानकारी अनुसार देखा जाए तो जवेरी सेठ परिवार द्वारा आजादी पूर्व उक्त संपूर्ण भूमि जवेरी श्री राम मंदिर के नाम पर दर्ज थी आजादी पश्चात जमीनों के भाव में धीरे धीरे उठाव आने लगा उसी उठाव को ध्यान में रखते हुए कुछ तथाकथित भ्रष्ट नियत वाले भू माफियाओं ने तत्कालीन राजनीतिक व प्रशासनिक जिम्मेदारों से सांठगांठ कर जवेरी श्री राम मंदिर की उक्त भूमि को अपने अपने हैसियत अनुसार कब्जा कर व्यवसायिक प्रतिष्ठान तैयार करने में लग गए तभी धर्म आस्था को सर्वोपरि मानने वाले एक निष्ठावान जागरूक प्रतिष्ठित नागरिक द्वारा जवेरी श्री राम मंदिर की संपूर्ण भूमि पर अवैधानिक तरीके से किए गए कब्जा धारी भू माफियाओं के विरुद्ध आवेदन निवेदन शिकायतों से लेकर माननीय न्यायालय की शरण में गए और वर्षों तक न्यायालयीन प्रक्रिया से रूबरू होकर जवेरी श्री राम मंदिर की उक्त भूमि को लगभग भू माफियाओं कब्जा धारियों से मुक्त कराने में कामयाब हुए! किंतु कुछ तथाकथित भ

कोरोना संक्रमितों की हुई मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंची विधायक

Image
देवास। कोरोना संक्रमण में शहर के कई लोगों की असमय मृत्यु हो जाने से उनके परिवार पर गहरा वज्रघात हुआ था। इसी के चलते मृतकों के परिजनों के पास संवेदना प्रकट करने के लिए विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार शनिवार को विश्रामबाग, राधागंज, शिमला कॉलोनी, शिवम् स्टेट, कर्मचारी कॉलोनी, तुकोगंज रोड, भेरूगढ़, कृष्णपुरा, कालानी बाग, गायत्री विहार, गंगा नगर, मिश्रीलाल नगर उनके निज निवास पर गई थी। जहां उन्होनें शोक संतृप्त परिजनों को संवेदना प्रकट करते हुए मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

डी. लिट. उपाधि मिलने पर प्रोफेसर राणा का सम्मान

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास।  श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सर्वपाल सिंह राणा को अंग्रेजी विषय के अंतर्गत अपने शोध प्रबंधन के शीर्षक सोर्सेज ऑफ लॉ इन द टेक्स्ट ऑफ हिंदू रिलिजन सिस्टम पर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा डॉक्टर ऑफ़ लेटर की उपाधि प्रदान की गई ज्ञात हो कि विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पिछले दो दशकों में अंग्रेजी विषय के अंतर्गत डॉ राणा एकमात्र डॉक्टर ऑफ़ लेटर उपाधि प्राप्त करने वाले प्रोफेसर हैं इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एल बरे डॉ आर एस अनारे डॉ आर के मराठा डॉ वेनू त्रिवेदी डॉ अजय काले डॉक्टर विद्या माहेश्वरी डॉ  दीप्ति धवले डॉ रश्मि ठाकुर डॉक्टर जरीना लोहावाला डॉक्टर ममता झाला डॉ विजय सोनिया डॉक्टर विवेक अवस्थी श्री राधेश्याम चौधरी श्री सुरेंद्र त्रिपाठी श्री संग्राम सिंह श्री नीरज जैन श्री संजय गाडगे आदि ने महाविद्यालय में डॉ राणा का सम्मान किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की जानकारी प्रोफेसर जितेंद्र सिंह राजपूत ने दी

अवैध खनिज के भंडारण से विकसित कॉलोनी ? शासन की आंखों में धूल झोंक कर लाखों रुपए की रॉयल्टी चोरी का मामला ?

Image
कॉलोनी को विकसित करने में अवैध खनिज का उपयोग !  कन्नौद में बड़े स्तर पर रॉयल्टी चोरी की सूचना !  खनिज विभाग ने किया प्रकरण दर्ज !  अवैध खनिज के भंडारण से विकसित कॉलोनी का मामला !  कन्नौद,  चंचल भारतीय देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में कन्नौद स्थित शिव धाम कॉलोनी के सामने अविकसित कॉलोनी को विकसित करने के लिए अवैध मुरम से रोड निर्माण व बालू रेती का भंडारण पाया गया है । देवास खनिज अधिकारी रमेश सोलंकी ने प्रकरण दर्ज कर कॉलोनी को विकसित कर रहे  ठेकेदार व संबंधित लोगो से पूछताछ कर प्रकरण पर हस्ताक्षर भी कराए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के कॉलोनाइजर ने विकास कराने के लिए सरकारी तालाब को पोकलैंड जेसीबी से बेतरतीब तरीके से खोदकर ट्रैक्टर ट्राली से मोरम परिवहन कर कॉलोनी में रोड बनाए गए हैं। शासन की आंखों में धूल झोंक कर लाखों रुपए की रॉयल्टी चोरी का मामला उजागर होने के कयास लगाए जा रहे हैं।  देखना होगा कि प्रशासन की कार्रवाई आखिर कहां आकर विराम लेती है या फिर अवैध व्यापारों पर कोई कार्रवाई न कर इन्हें वापस मजबूत करने की परंपरा जारी रहेगी। 

दो युवकों ने किया सुसाइड ? एक ने आर्थिक परेशानी से तो दूसरे ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या

Image
देवास। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगने से कई छोटे व्यापारियों को आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ा था। हांलाकि अनलॉक होने के बाद जब बाजार खुलने लगा तो ऐसे व्यापारियों को कुछ राहत मिली है। फिर भी कई ऐेसे दुकान संचालक हैं जो किराए की दुकान लेकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। पिछले कुछ महिनों से लोगों ने किराया तक नहीं दिया है। ऐसा ही एक व्यवसायी जो चामुंडा कॉम्पलेक्स में फोटो कॉपी की दुकान संचालित कर रहा था। वह लॉकडाउन के चलते आर्थिक रूप से बेहद परेशान हो चुका था। पिछले सात माह से दुकान का किराया भी चुका नहीं पाया था। ऐसे स्थिति में वह मानसिक रूप से काफी प्रताडि़त हो चुका था, उसने इसी के चलते कल देर रात को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं जिले के सोनकच्छ में एक निजी स्कूल संचालक के पुत्र ने स्कूल के कक्ष में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों ही प्रकरणों में मर्ग कायम कर लिया है व जांच कर रही है।  लॉकडाउन होने से कई छोटे व्यापारियों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है। ऐसे ही चामुंडा कॉम्पलेक्स स्थित एक फोटो कॉपी की दुकान संचालित करने वाले राहुल पिता सुरेश उम्

Video News - नगर परिषद बनी दलालों का अड्डा ? इंजिनियर का फोन रहता है बन्द ?

Image
हितग्राहियों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद में दलाल के अड्डे बने साजिद पठान, पीपलरावां -    प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास के लिए 35 हितग्राहियों की प्रथम किश्त डालने में परिषद की ओर से की जा रही देरी के कारण लोगों का सब्र जवाब देने लगा है। राशि जारी नहीं होने से नाराज एक हितग्राही अकबर अली पिता बशीर खां ने गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया। हितग्राही ने बताया कि इंजीनियर जितेंद्र मारू 35 हितग्राहियों की पहली किश्त जारी नही कर रहे। मेरे द्वारा कई बार सीएमओ सविता सोनी व इंजीनियर जितेंद्र मारू को किश्त डालने का कहा गया। किन्तु इनके द्वारा किश्त नही डाली गई। मैं दो महीने से नगर पंचायत  के चक्कर लगा रहा हूँ, लेकिन यहां इंजीनियर साहब मिलते ही नही। बरसात का मौसम सामने है और मेरे घर की हालत बहुत खराब हो चली है। इन सबसे तंग आकर मुझे आत्मदाह करने की नोबत आई।वहां उपस्थित कुछ लोगों ने पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा को मोबाइल पर इंजीनियर की शिकायत करते हुए उक्त घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर वर्मा द्वारा इंजीनियर मारू को फोन कर तत्काल सोनकच्छ स