देवास से इंदौर का किराया 50 रु ? लेकिन यात्री बसें ठसाठस ! Dewas to Indore fare is Rs 50? But buses chock!

  • देवास में यात्री बसें ठसाठस ! 
  • पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान में बस पर कार्रवाई 
  • बसों में कोरोना गाइडलाइन फेल ? 
  • बिना मास्क और सैनेटाइजर के बसों में सफर कर रहे यात्री ! 



राहुल परमार, देवास ।  यूं तो देवास से इन्दौर चलने वाली बसों में किराये के लिए एक समय एक संगठन का गठन हो गया था लेकिन कोरोना के चलते सीमित यात्रियों के साथ बसों के परिचालन करने के निर्देशों के चलते कम लोगों को बैठाने की व्यवस्था की शुरुआत हुई लेकिन शहर से चलने वाली बसों में कुछ अलग ही नजारे सामने आ रहे हैं। इन बसों में किराया तो कोरोना गाइडलाइन के तहत कम यात्रियों के होने से किराये में वृध्दि की गई है लेकिन सवारियों में न तो सोशल डिस्टेंस है और न ही यात्रियों के पास कोई मास्क ! ऐसे में कोरोना के संक्रमण के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। जबकि कोरोना के काल में कई परिवारों ने जनहानि को काफी करीब से देखा है। जब बसों में इस प्रकार से कोरोना संक्रमण को फैलाने का परिचालन हो रहा है तो जिम्मदारों को यह समस्या रोजाना क्यों नही दिखाई दे रही है ? शनिवार को भोपाल से धार जाने वाली बस में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस बस में सवारी ठुस ठुस की भरी हुई देखी गई। जिसके चलते पुलिस ने बस को रोककर यातायात पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई। वही प्रशासन द्वारा जारी निर्देश में कोरोना गाइडलाइन के तहत ही बसों का परिचालन किया  है।  लेकिन शहर में देवास से चलने वाली यात्री बसों में कोरोना गाइडलाइन का पालन ना के बराबर हो रहा है। वही बस में यात्री बिना मास्क और सैनिटाइजर के बस में यात्रा कर रहे थे। यात्रियों में तनिक सा भी कोरोना वायरस का भय नहीं था। यातायात निरीक्षक द्वारा बस पर चालानी कार्यवाही कर बस को छोड़ दिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?