Posts

कालापीपल की ग्राम पंचायत पासीसर में पंच दिवसीय महायज्ञ का हुआ पूर्ण रूप से समापन....!

Image
 कालापीपल की ग्राम पंचायत पासीसर में पंच दिवसीय महायज्ञ का हुआ पूर्ण रूप से समापन शाजापुर- कालापीपल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पासीसर में ग्रामीण जनों के पिछले साल से निरंतर प्रयास के बाद  शीतला माता जी की मूर्ति की स्थापना का कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हुआ,वही ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा में रहने वाली महाराणा प्रताप सेवा समिति के कर्मठ कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी कोशिश जारी रखते हुए शीतला माता मंदिर में माता जी की मूर्ति की स्थापना की,वही ग्रामीण जनों  के साथ  समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व ग्राम के वरिष्ठ के नेटवर्क में ग्राम में पंच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन करते हुए सफल रुप से मूर्ति की स्थापना की.साथ ही यज्ञ के अंतिम दिन ग्राम में शोभायात्रा निकालते हुए महाभंडारा का आयोजन किया !  महाराणा प्रताप सेवा समिति के सचिव सौदान सिंह राजपूत ने सभी गणमान्य पंडितगण,वरिष्ठगण,ग्रामीण क्षेत्र के सभी का आभार प्रकट करते हुए तहे दिल से धन्यवाद दिया,वही सौदान सिंह राजपूत का कहना था कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में पिछले साल से प्रयास किया जा रहा था शीतला माता मंदिर की स्थापना के लिए,वह आज पूर्ण रूप

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर ने ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी !

Image
 वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर ने ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी        शाजापुर,15 जुलाई 2021/- कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कालापीपल तहसील के ग्राम ईमलीखेड़ा, कादीखेड़ी, लसुल्डियागौरी एवं धौलपुर कलाली के ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं को सुना।         कलेक्टर श्री जैन को लसुल्डियागौरी के रामचंद्र मेवाड़ा ने श्मशान भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने, पवन पाटीदार ने खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, कलाली के ग्रामीणों ने बेचिराग बस्ती को ग्राम आबादी घोषित करने, गीताबाई ने भू-ऋण पुस्तिका में नाम अलग करने, ईमलीखेड़ा के एलमसिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं सीएम किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।  धौलपुर की कोटवार ने सेवा भूमि का सीमाकंन कराने के लिए कहा। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने पटवारी द्वारा कई वर्षो से सीमांकन को लंबित रखने से पटवारी का ट्रांसफर अन्य जगह करने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिये। उन्होंने कलाली की बेचिराग बस्ती को आबादी घोषित करने के लिए एसएलआर को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने पटवारी

थाना हाटपिपलिया और नगर परिषद की मिलकर हुई यातायात के खिलाफ कार्रवाई...!

Image
थाना हाटपिपलिया और नगर परिषद की मिलकर हुई यातायात के खिलाफ  कार्रवाई... स्थानीय हाटबाजार वाले दिन लगता है मुख्य मार्ग पर बार बार जाम पिछले कई दिनों से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ हो रही है चालानी कार्रवाई.... सड़क के दोनों ओर ऑयल पेंट की परमानेंट लाइन डालने पर भी किया जा रहा है विचार .... हाटपीपल्या:- थाना हाटपीपल्या के  प्रभारी टी.आई. राधेश्याम दांगी और नगर परिषद सीएमओ मनोज कुमार मौर्य के प्रयासों से नगर हाटपिपलिया की सबसे विकराल यातायात समस्या को हल करने का प्रयास किया जा रहा है.. इसी कड़ी में बुधवार को स्थानीय हाटबाजार के दिन थाना प्रभारी और सीएमओ स्वयं मोर्चा संभालते हुए  मुख्य मार्ग नेवरी बागली मार्ग और नरसिंह बाजार के दोनों ओर के अतिक्रमण हटाए और चूने की लाइन डालकर दुकानदारों और फुटपाथ व्यापारियों की सीमा तय की गई।  आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व पत्रकार से मीटिंग करते हुए प्रभारी थाना इंचार्ज राधेश्याम दांगी ने यातायात समस्या को हल करने का संकल्प लिया था ! जिसे वे पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं... आपको यह भी बता दे कि थाना प्रभारी कई दिनों से लगातार अतिक्रमणकारीयो पर चालानी कार्रवाई

अमलतास मेडिकल कॉलेज को मिली राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की मान्यता

Image
 अमलतास मेडिकल कॉलेज को मिली राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की मान्यता देवास। जिले के उज्जैन रोड, बांगर स्थित अमलतास मेडिकल कॉलेज की उपलब्धियों में लगातार नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इसी कड़ी में अमलतास मेडिकल कॉलेज को एक और उपलब्धि मिली है। हॉस्पिटल के प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि वर्ष 2016 में अमलतास मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स की शुरुआत हुई थी। साथ ही अप्रेल 2021 में मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय जबलपुर की ओर से ली गयी एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा में 122 विधार्थी उत्तीर्ण भी हुए। अमलतास मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर शरद चंद्र वानखेड़े ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा एमबीबीएस की मान्यता मिलने से विद्यार्थियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। इस मान्यता से एमबीबीएस के पास होने वाले विद्यार्थियों को पंजीयन होने में आसानी होगी साथ ही इससे उन्हें देश के अन्य राज्यों सहित विदेश में शिक्षा ग्रहण करने में भी कोई परेशानी नहीं आयेगी। डॉक्टर की हैसियत से प्रेक्टिस करने की अनुमति भी इसी मान्यता के बाद मिलती है। डॉ. वानखेड़े ने आगे कहा कि यह मान्यता अमलतास मे

शराब पीने के लिए रुपये मांगे ! नही देने पर तीन युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा,पुलिस ने किया मामला दर्ज !

Image
शराब पीने के लिए रुपये मांगे, नही देने पर तीन युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा,पुलिस ने किया मामला दर्ज 1 आरोपी गिरफ्तार,2 फरार आष्टा- पुराने इंदौर भोपाल मार्ग पर दरगाह के समीप तीन युवकों को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है । वही पुलिस ने तीन युवकों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है जिसमे एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है बाकी अन्य 2 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। आष्टा थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने जानकारी देते हुए बताया कि अरविन्द पिता भंवरजी उम्र 22 साल निवासी धनाना अपने चचेरे भाई पप्पु व अजय के साथ अपने गांव से अपनी प्लेटिना मोटर साईकल से आष्टा कपडे लेने आया था,इस दौरान तीनो भाईयो ने अपने अपने कपडे खरीदे फिर जाते समय भोपाल नाका के पास पैट्रोल खत्म हो गया, तीनो भाई अपनी गाडी को धकाकर पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहे थे कि शाम करीब 5 बजे शराब की दुकान के पास वही रोड के साईड मे काछीपुरा निवासी भरत पिता गणेश कुशवाह मिला जो अपने अन्य दो दोस्तो के साथ बैठकर शराब पी रहा था, भरत ने अरविंद को बुलाया और शराब पीने व

केंद्र की दलहन नीति का फिर एक बार विरोध...16 जुलाई को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी

Image
 केंद्र की दलहन नीति का फिर एक बार विरोध...16 जुलाई को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी दलहन नीति में बदलाव पर अड़े गल्ला व्यापारी ! शाजापुर- केंद्र सरकार द्वारा दलहन पर लगाई गई स्टाक सीमा के खिलाफ एक बार फिर व्यापारियों के शुर मुखर होने लगे हैं,16 जुलाई को गल्ला व्यापारी कृषि उपज मंडी के घोष विक्रय में भाग नहीं लेंगे,व्यापारियों की घोषणा के बाद कृषि उपज मंडी सचिव रामगोपाल कारपेंटर ने 16 जुलाई को कृषि उपज मंडी में घोष विक्रय बंद रहने की विज्ञप्ति जारी कर दी है ! विज्ञप्ति में कहा गया है कि दलहन जिंसों की खरीदी का विरोध करते हुए गल्ला व्यापारियों ने 16 जुलाई को 1 दिन के लिए दलहन जिंसों की खरीदी नहीं करने  की घोषणा की है, इसके बाद कृषि उपज मंडी 1 दिन  के लिए बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ! हम अपने दर्शकों को बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा दलहन जिंसों पर स्टाक सीमा तय करने के बाद व्यापारियों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए 5 व 6 जुलाई को कृषि उपज मंडी में खरीदी नहीं करते हुए विरोध दर्ज कराया था,इसके बाद एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम सोपते हुए दलहन जिंसों की स्टाक सीमा समाप्त करने की मांग की गई थी

क्या किसानों को बेच दिये एक्सपायर्ड कृषि कीटनाशक ? कृषि सेवा केन्द्र पर प्रकरण दर्ज !

Image
एक्सपायरी और बिना बेच नंबर की पौधसंरक्षण औषधि का किया जा रहा था क्रय-विक्रय  मेसर्स देव शक्ति कृषि सेवा केन्द्र विजयागंजमण्डी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज  भारत सागर न्यूज़, देवास। मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास के मंशानुसार कृषको को उत्तम गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध हो इसके लिए कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार उपसंचालक कृषि आरपी कनेरिया के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय गुण नियंत्रण उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। उडऩदस्ता दल द्वारा मंगलवार को पौधसंरक्षण औषधि विक्रेता मेसर्स देव शक्ति कृषि सेवा केन्द्र विजयागंजमण्डी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक कृषि लोकेश गंगराडे, निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जयसिंह तोमर, जिला निरीक्षक एवं कृषि विकास अधिकारी जीवन बरडे उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान फर्म में एक्सपायरी पौधसंरक्षण औषधि, बिना बेच नंबर, पौधसंरक्षण औषधि का फर्म द्वारा काउन्टर पर भण्डारण और क्रय-विक्रय करना पाया गया। भण्डारण व क्रय-विक्रय का कोई भी रिकार्ड (स्टॉक एवं अन्य अभिलेख) नहीं पाया गया। स्टॉक एवं मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं करना पाया ग

महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ लापता

Image
  रिश्तेदार के साथ मायके जाने के लिए बस में बैठी थी, मायके नहीं पहुंची रिश्तेदार पर शक, पुलिस जांच में जुटी देवास। पिछले दिनों जिले के नेमावर में हुए हत्याकांड का सनसनीखेज मामला अब भी राजनीतिक रूप से गरमा रहा है, इसी बीच जिले के सिया से एक और मामला सामने आया है जहां एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ गत 30 जून से लापता है। बताया गया है कि महिला व उसके तीन बच्चों को रिश्तेदार के साथ उसके पति ने मायके जाने के लिए बस में बैठाया था, महिला अपने बच्चों व रिश्तेार के साथ मायके नहीं पहुंची थी। जिसके चलते पति ने 2 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट बीएनपी थाने पर दर्ज कराई थी। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इस संबंध में जांच की जा रही है।  नेमावर हत्याकांड की आग अभी ठंडी हुई ही नहीं थी कि जिले के सिया में एक मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ लापता है। इस संबंध में बीएनपी थाना पुलिस ने बताया है कि राजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी सिया ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गत 30 जून को उसकी पत्नी गाविंद कुंवर उम्र 35 वर्ष व उसकी तीन बेटियां उर्वर्शी 10 वर्ष

बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला #कांग्रेस ! पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दाम का किया विरोध प्रदर्शन !

Image
  बढ़ती महंगाई के खिलाफ  महिला कांग्रेस  ने किया जंगी विरोध प्रदर्शन  देश-प्रदेश में  पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस  के लगातार बढ़ते दाम का विरोध मोटरसाइकिल को बैलगाड़ी पर रख सरकार के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन शाजापुर- देश व प्रदेश में पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के हर रोज लगातार बढ़ते दाम के विरोध में आमजन की पीड़ा को देखते हुए महिला कांग्रेस ने शुजालपुर सिटी में बस स्टैंड से लेकर एसडीएम कार्यालय तक जंगी विरोध प्रदर्शन किया जिसके तहत महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोलंकी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस ,युवक कांग्रेस ,NSUI व  मुख्य कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता  उपस्थित थे ! इस अवसर पर महिलाए बैलगाड़ी पर सवार होकर मोटरसाइकिल को बैलगाड़ी पर रखकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की ! ज्ञात रहे की मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल पूरे हिंदुस्तान में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे महंगा है पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल मध्य्प्रदेश की तुलना में 10 से 12 रूपये सस्ता है !  इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती स्मिता

कोरोनाकाल में पेंशनरों के उपचार हेतु राशि उपलब्ध कराए सरकार,पेंशनर्स ने अपनी मांगो के लिए सीएम के नाम सौपा ज्ञापन !

Image
 कोरोनाकाल में पेंशनरों के उपचार हेतु राशि उपलब्ध कराए सरकार पेंशनर्स ने अपनी मांगो के लिए सीएम के नाम सौपा ज्ञापन सोनकच्छः- प्रदेश के 4.50 लाख पेंशनर्स/परिवार वर्तमान में आर्थिक विपरित परिस्थियों एवं कठिनाईयों में जीवन यापन कर रहे है जिसका प्रमुख कारण पेंशनर्स की लंबित आर्थिक मांगों का निराकरण नहीं किया जाना है राज्य पेंशनर्स को पारिवारिक जवाबदारी के साथ वृद्वावस्था एवं रूगणावस्था, दवाईयों, परिक्षण, ऑपरेशन चिकित्सा हेतु धन की आवश्यकता होती है मार्च 2020 से अभी तक कोरोना महामारी के दौरान हजारों पेंशनर्स साथियों की कोरोना वायरस से मृत्यु हुई है एवं हजारों पेंशनर्स अभी भी महामारी से संघर्ष कर रहे है।  पेंशनर्स इस समय अत्यधिक संकट में है, विकट स्थिति में शासन राज्य पेंशनरों के आर्थिक स्वत्वों, देय मंहगाई, राहत एवं एरियर्स भुगतान आदेश किये जाने की सख्त आवश्यकता है। ऐसी अनेक समस्याओं को लेकर म.प्र. पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सोनकच्छ द्वारा प्रांतीय आव्हान पर पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतू बुधवार को दोपहर 2 बजे प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी चौहान के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सु

अटल अभ्युदय संस्थान की सराहनीय पहल,दशहरा मैदान मैं वृक्षारोपण और तार फेंसिंग करने की मांग !

Image
 दशहरा मैदान मैं वृक्षारोपण और तार फेंसिंग कर  संरक्षित करने की मांग कालापीपल- कालापीपल तहसील  की कर्मचारी कॉलोनी स्थित दशहरा मैदान को सुरक्षित एवं हरा-भरा करने हेतु अटल अभ्युदय संस्थान की पहल पर कर्मचारी कॉलोनी वासियों ने नगर पालिका सीएमओ से लिखित आवेदन देकर मांग की है कि सार्वजनिक दशहरा मैदान के आसपास हो रहे अतिक्रमण को अतिशीघ्र रोका जाए और मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार अंकुर अभियान के तहत 100 पौधे लगाकर दशहरा मैदान में वृक्षारोपण किया जावे !  इस संबंध में अटल अभ्युदय संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष भगवत सिंह राजपूत ने मांग पत्र नगर परिषद पानखेड़ी सीएमओ को सौंपा l

रहवासी क्षेत्र व मंदिर के पास बन रहा मुर्दाघर,रहवासियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश !

Image
मंदिर के पास बन रहा मुर्दाघर,रहवासियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश !   शाजापुर  - शुजालपुर सिटी स्थित सिविल हॉस्पिटल के पीछे मुर्दा घर के पास में स्थानीय प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा रहा है यह प्लांट प्रशासन द्वारा बिना किसी प्लानिंग के बनाया जा रहा था इस कारण शुरू से ही यह  प्लांट विवादों में रहा और बीच में ही इस प्लांट का काम प्रशासन को रोकना पड़ा क्योंकि जहां प्लांट बन रहा था वहां मंदिर था और प्लांट से हॉस्पिटल में अंदर जाने का कोई रास्ता भी नहीं था,पहले वँहा स्थित मंदिर प्रशासन द्वारा तोडा गया फिर प्लांट का काम शुरू हुआ,इतनी तोड़फोड़ करने के बाद में प्रशासन को  समझ आया की प्लांट का रास्ता कहां से देंगे तो फिर मुर्दाघर तोड़ने की योजना बनाई गई और वहां से प्लांट का रास्ता बनाने की कवायद शुरू हुई उसके बाद इस मुर्दाघर को मंदिर व रहवासी क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे  स्व. मोतीराव देशमुख के घर के मुख्य द्वार से चिपका कर बनाया जा रहा है जिससे स्थानीय निवासी संदीप राव देशमुख का एकमात्र रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा और पास के ही बागरी समाज के मंदिर के लोगों

इंदौर से देवास आकर हार-जीत का लगाते थे दाव, पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरी

Image
  बायपास के पास तम्बू लगाकर चल  रहा   था जुआ, 21 हजार से अधिक नगदी सहित लाखों रूपए का सामान किया जब्त, कार, ऑटो व बाइक की जब्त  देवास। जिले भर में पुलिस जुआरियों और सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है, इसी के चलते सोमवार शाम को ही जिले में कांटाफोड़ पुलिस ने जंगल में 8 जुआरियों को पकड़ा था। वहीं मंगलवार शाम को रसूलपुर बायपास के समीप जंगल में मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस ने फिर कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर दबिश दी और 12 जुआरियों को धरदबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 16 बाइक, 1 स्कूटी, 3 ऑटोरिक्शा, 1 कार, 5 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त की है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से 21 हजार 500 रूपए नगद भी पुलिस ने जब्त किए है। वहीं जिस स्थान पर तम्बू लगाकर जुआ खेला जा रहा था उसे भी पुलिस ने नष्ट कर दिया।   पुलिस ने बताया कि दो-तीन पहले ही यहां पर जुए का अड्डा संचालित होने लगा था, यहां पर इंदौर व आसपास से जुआरी आकर जुआ खेलते थे, जिसे खत्म कर दिया गया है।  पिछले कई दिनों से जिले में जुआ खेलने वालों की सूचना पुलिस को मिली रही थी, एकाएक पुलिस ने कार्रवाईयां करना शुरू कर दी। जिसके चल