केंद्र की दलहन नीति का फिर एक बार विरोध...16 जुलाई को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी

 केंद्र की दलहन नीति का फिर एक बार विरोध...16 जुलाई को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी

दलहन नीति में बदलाव पर अड़े गल्ला व्यापारी !



शाजापुर-
केंद्र सरकार द्वारा दलहन पर लगाई गई स्टाक सीमा के खिलाफ एक बार फिर व्यापारियों के शुर मुखर होने लगे हैं,16 जुलाई को गल्ला व्यापारी कृषि उपज मंडी के घोष विक्रय में भाग नहीं लेंगे,व्यापारियों की घोषणा के बाद कृषि उपज मंडी सचिव रामगोपाल कारपेंटर ने 16 जुलाई को कृषि उपज मंडी में घोष विक्रय बंद रहने की विज्ञप्ति जारी कर दी है !

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दलहन जिंसों की खरीदी का विरोध करते हुए गल्ला व्यापारियों ने 16 जुलाई को 1 दिन के लिए दलहन जिंसों की खरीदी नहीं करने  की घोषणा की है, इसके बाद कृषि उपज मंडी 1 दिन  के लिए बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं !

हम अपने दर्शकों को बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा दलहन जिंसों पर स्टाक सीमा तय करने के बाद व्यापारियों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए 5 व 6 जुलाई को कृषि उपज मंडी में खरीदी नहीं करते हुए विरोध दर्ज कराया था,इसके बाद एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम सोपते हुए दलहन जिंसों की स्टाक सीमा समाप्त करने की मांग की गई थी, मांग नहीं मानने पर फिर से दलहन जिंसे नहीं खरीदने कि चेतावनी व्यापारियों ने दी थी, कृषि उपज मंडी में कार्य करने वाले 3 अनाज व्यापारिक संगठन एकमत होकर केंद्र सरकार की दलहन नीति का विरोध  कर रहे हैं,मालवा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष गोपाल गोयल ने बताया कि अनाज व्यापारी महासंघ के आव्हान पर स्थानीय व्यापारी संघ ने समर्थन देते हुए 1 दिन कृषि उपज मंडी के घोष विक्रय में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है,इस संबंध में एक पत्र मंडी सचिव को सौंपा गया है !

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया