कालापीपल की ग्राम पंचायत पासीसर में पंच दिवसीय महायज्ञ का हुआ पूर्ण रूप से समापन....!

 कालापीपल की ग्राम पंचायत पासीसर में पंच दिवसीय महायज्ञ का हुआ पूर्ण रूप से समापन


शाजापुर-कालापीपल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पासीसर में ग्रामीण जनों के पिछले साल से निरंतर प्रयास के बाद  शीतला माता जी की मूर्ति की स्थापना का कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हुआ,वही ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा में रहने वाली महाराणा प्रताप सेवा समिति के कर्मठ कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी कोशिश जारी रखते हुए शीतला माता मंदिर में माता जी की मूर्ति की स्थापना की,वही ग्रामीण जनों  के साथ  समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व ग्राम के वरिष्ठ के नेटवर्क में ग्राम में पंच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन करते हुए सफल रुप से मूर्ति की स्थापना की.साथ ही यज्ञ के अंतिम दिन ग्राम में शोभायात्रा निकालते हुए महाभंडारा का आयोजन किया !

 महाराणा प्रताप सेवा समिति के सचिव सौदान सिंह राजपूत ने सभी गणमान्य पंडितगण,वरिष्ठगण,ग्रामीण क्षेत्र के सभी का आभार प्रकट करते हुए तहे दिल से धन्यवाद दिया,वही सौदान सिंह राजपूत का कहना था कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में पिछले साल से प्रयास किया जा रहा था शीतला माता मंदिर की स्थापना के लिए,वह आज पूर्ण रूप से सफल हुआ !वही सौदान सिंह राजपूत ने बताया कि कोई भी कार्य बड़ा छोटा नहीं होता है, सब एकजुट होकर कुछ भी ठान ले तो सब कार्य निरंतर रूप से हो सकता है ! ग्रामीण जनों ने महाराणा प्रताप समिति का तहे दिल से धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया !



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय